कानपुर में नौसिखिया महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर चढ़ाई कार

कानपुर में एक नौसिखिया महिला ड्राइवर ने अपनी कार बैक करते समय पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों पर चढ़ा दी. इस मंजर को जिसने भी देखा, उसने अपनी अंगुली दांतों तले दबा ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने बताया कि अभी वह कार ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं है

उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के गुमटी में एक नौसिखिया महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर कार चढ़ा दी. इससे बाजार में भगदड़ मच गई. महिला ने कार से कूदकर खुद को सुरक्षित किया. इसके बाद मार्केट के लोगों ने महिला को घेराव करके हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना पर पहुंची फजलगंगज पुलिस ने मुआवजा देने की बात कहकर लोगों को शांत कराया.

गुमटी बाजार में डिवाइडर के किनारे पार्किंग में बाइकें खड़ी थीं. देर शाम एक महिला पार्किंग में कार खड़ी करने के दौरान इतनी तेज रफ्तार में कार बैक कर दी कि कार, बाइकों के ऊपर पहुंच गई. इससे करीब चार से छह दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. महिला ने बताया कि अभी वह कार ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं है. इसके चलते हादसा हो गया. 

फजलगंज थाने से पुलिस अधिकारी आशीष द्विवेदी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लेकर आए. इसके बाद दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया. इसके चलते मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, कार सवार का मोटर व्‍हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Supreme Court AMU Judgment: अल्पसंख्यक दर्जे पर कोर्ट के फ़ैसले पर क्या कहते हैं AMU के छात्र
Topics mentioned in this article