अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का कश्मीर पर असर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं : सेना

चिनार कोर के नाम से जानी जाने वाली सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
श्रीनगर:

सेना ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के यहां होने वाले असर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. चिनार कोर के नाम से जानी जाने वाली सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों के समक्ष चुनौती से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “यह एक खेल का मैदान है और मैं बाहरियों के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन याद रखिये, यहां सुरक्षा की स्थिति हमारे नियंत्रण में है और उसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है.” 

ब्रिटिश सैनिक वापस वतन पहुंचे, अफगानिस्तान में ब्रिटेन का 20 साल लंबा सैन्य अभियान खत्म

जीओसी कश्मीर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि थे. यह मुकाबला शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेला गया. लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने घाटी के युवाओं से अपील की कि वे खेलों पर ध्यान केंद्रित करें और उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा की तरह भविष्य में कश्मीर से भी ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मिलेगा. उन्होंने कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है और इस फाइनल मुकाबले के लिये आज से बेहतर दिन कोई और नहीं हो सकता था. इस अवसर पर मैं युवाओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल पर ध्यान केंद्रित करें और भगवान ने चाहा तो यहां से भी एक नीरज चोपड़ा सामने आएगा.” 

सैन्य अधिकारी ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और जम्मू कश्मीर के युवा जिनमें काफी प्रतिभा है, उन्हें इसका इस्तेमाल अपना नाम कमाने के लिये करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से इस मौके पर यहां मौजूद पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की सफलता से प्रेरणा लेने को कहा. उन्होंने कहा, “आपके और मेरी तरह, वह (पठान) भी छोटे से गांव से आगे बढ़कर अपने कठिन परिश्रम से यहां तक पहुंचे हैं. मुझे विश्वास है कि आप सभी उनसे सीखेंगे और पूर्ण अनुशासन के साथ अच्छे नागरिक और अच्छे खिलाड़ी बनेंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे.” 

Advertisement

हमले की नई चेतावनी के बीच काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से घर पर हुआ हमला: रिपोर्ट

संवाददाताओं से बात करते हुए पठान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में काफी प्रतिभा है. उन्होंने कहा, “मुझे इरफान (युसूफ के भाई जिन्हें जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने केंद्र शासित क्षेत्र की टीम के खिलाड़ी व मेंटर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है) से यह बात पता चली. दो-तीन खिलाड़ी चयनित होकर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. यह अच्छा संकेत है कि यहां प्रतिभा है. जिस तरह सेना ने यह प्रतियोगिता आयोजित कराई है, जिसमें 200 टीमों ने हिस्सा लिया वह सराहनीय है और इससे प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bypoll Result 2025: Gujarat AAP ने शुरू किया 'गुजरात जोड़ो' सदस्यता अभियान | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article