"ट्विन टावर ढहाने पर हमें पूरा डेटा नहीं दिया गया": CBRI ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( CBRI) रुड़की ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि संरचनात्मक मुद्दों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के छिपाने के कारण ढहाने की योजना की व्यवहार्यता का अध्ययन करने में असमर्थ है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टावर को ढहाने की समय सीमा 28 अगस्त निर्धारित की है
नई दिल्‍ली:

Supertech twin tower demolition: सुपरटेक ट्विन टावर  मामले में 23 दिन पहले सरकारी  रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)के सामने अपनी परेशानी रखी. इंस्‍टीट्यूट ने कहा कि उसे ट्विन टावर ढहाने पर पूरा डेटा नहीं दिया गया. आस-पास की इमारतों पर ब्लास्ट के प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं दी गई. यह जानकारी न सुपरेटक ने दी, न IRP और न ही तोड़फोड़ करने वाली एजेंसी  एडीफिस ने दी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी को सहयोग करना चाहिए.  

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( CBRI) रुड़की ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि संरचनात्मक मुद्दों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के छिपाने के कारण ढहाने की योजना की व्यवहार्यता का अध्ययन करने में असमर्थ है. SC ने सुपरटेक, एडिफिस ( ढहाने के लिए चुनी गई एजेंसी), नोएडा के अधिकारियों को 5 अगस्त तक CBRI को   योजना के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है.  सुप्रीम कोर्ट ने CBRI, सुपरटेक, एडिफिस और नोएडा के अधिकारियों को तोड़फोड़ योजना को अंतिम रूप देने के लिए 6 अगस्त को बैठक करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि  एडिफिस और सुपरटेक को CBRI के साथ सहयोग करना चाहिए और सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करनी चाहिए. टावर में तोड़फोड़ वर्तमान में 21 अगस्त को होने वाली है. SC ने दोनों इमारतों को ढहाने की समय सीमा 28 अगस्त निर्धारित की है. मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने ये सुनवाई की. 

सुनवाई के दौरान CBRI के मुख्य वैज्ञानिक डी पी कानूनगो ने पीठ को बताया कि न तो सुपरटेक और न ही एडिफिस ने विस्फोट के डिजाइन, जमीन के कंपन अनुमान और इसकी निगरानी के लिए तंत्र, विध्वंस के बाद के मलबे का आकलन, धूल के बादल जो निकलेंगे और आसपास की इमारतों पर इसके प्रभाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. कानूनगो ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वे अदालत को सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट में ढहाने के अभ्यास के कई पहलुओं के बारे में तथ्य पेश नहीं कर रहे हैं. हम वैज्ञानिक रूप से योजना का मूल्यांकन तभी कर सकते हैं जब हमें सभी पहलुओं पर सही डेटा प्रदान किया जाए. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम उनके IP अधिकारों की रक्षा करेंगे, फिर भी, वे पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

* कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मांगी माफी, कहा - वो शब्द गलती से निकल गए थे
* कर्नाटक: "BJP युवा नेता की हत्या की जांच जल्द NIA से कराएंगे", बोले CM बसवराज बोम्मई
* MP में इंसानियत शर्मसार! पुलिस के जवान ने प्लेटफॉर्म पर की बुजुर्गकी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

"संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का आरोप, गांधी जी की स्टैच्यू के सामने चिकन खा रहे हैं निलंबित सांसद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai
Topics mentioned in this article