महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अचानक अयोध्या पहुंचने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. बता दें कि सीएम शिंदे राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे.
फडणवीस ने कहा कि वो आगामी कर्नाटक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे थे. इसी दौरान वे अयोध्या में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए रुक गए.
पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे की अयोध्या की यह पहली यात्रा है. शक्ति प्रदर्श के लिए हजारों समर्थन, जिन्हें 'शिवसैनिक' कहते हैं, उनके साथ अयोध्या पहुंचे हैं.
शिंदे ने अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले लखनऊ में पत्रकारों से कहा, "मैं भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा हूं. हमारे पास भगवान राम का आशीर्वाद है, इसलिए 'धनुष-बाण' (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) हमारे साथ है."
बता दें कि शिवसेना सीएम शिंदे के अयोध्या दौरे को देशभर में हाईलाइट करना चाहती है. इससे पहले, सीएम शिंदे ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने से एक साल पहले 25 नवंबर, 2018 को शिवसेना नेता के रूप में अयोध्या का दौरा किया था. उन्होंने मार्च 2020 और पिछले साल जून में भी अयोध्या का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें -
-- आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार कदम उठाएगी: चौहान
-- रामपुर: पिता ने दो बच्चों को जहर देने के बाद स्वयं जहरीला पदार्थ खाया, पिता और बेटी की मौत