अरोड़ा ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी और अन्नपूर्णा स्टूडियो का दौरा किया.
चंडीगढ़:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब (Punjab) के आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य में उत्तर भारत की पहली ‘फिल्म और एंटरटेनमेंट सिटी' (Film & Entertainment City) बनाने की इच्छुक है. अरोड़ा ने कहा कि यह भारत और विदेश में पंजाबी फिल्म और संगीत जगत को एक मंच प्रदान करेगा. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि अरोड़ा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेलंगाना के हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी और अन्नपूर्णा स्टूडियो का दौरा किया. यह प्रतिनिधिमंडल उनके बुनियादी ढांचे और अवधारणा का विस्तार से अध्ययन करने के लिए वहां गया हुआ है.
यहां एक बयान में, मंत्री ने कहा कि पंजाब के अद्भुत परिदृश्य फिल्म जगत से जुड़े लोगों को आकर्षित करते है लेकिन जरूरी बुनियादी ढांचे की कमी ने इस मामले में शून्य पैदा कर दिया है.
Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला














