एसी वेंटिलेशन से निकला सांप
नोएडा:
क्लास चल रही हो और अचानक AC से सांप लटकने लगे तो... होश उड़ जाएंगे! नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह-सुबह क्लास चल रही थी. प्रफेसर साहब लेक्चर दे रहे थे. इसे दौरान कुछ छात्रों की नजर एसी पर पड़ी और फिर क्लास में अफरातफरी मच गई. दरअसल वहां से एक काले रंग का सांप धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था. क्लास में सांप की इस 'सीक्रेट' एंट्री से अफरातफरी मच गई.
नोएडा की यूनिवर्सिटी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में सांप को देखकर क्लास में मौजूद कुछ छात्र उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में क्लास में मौजूद टीचर छात्रों को शांत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बरसात में जहां-तहां सांप निकलने की घटनाएं तो देखने को मिल रही हैं, लेकिन एसी से सांप की एंट्री से हर कोई हैरान है.
Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश