टावर ध्वस्त होने के बाद आसमान में उड़ता धूल
नई दिल्ली:
नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को आज गिरा दिया गया. दोपहर ठीक 2:30 बजे इमारत को विस्फोटकों की मदद से गिरा दिया गया. महज नौ सेंकेंड के भीतर 40 मंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. एडिफिस के अधिकारियों की माने तो सुपरटेक के टॉवर को गिराए जाने के बाद उससे सटे एमराल्ड कोर्ट में स्थित किसी भी रिहायशी इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, इमारत के गिराने के दौरान आसमान में धूल की मोटी चादर उड़ती हुई दिखाई दी.
9 सेकेंड में मलबा बन गईं 40 मंजिला इमारतें
3,700 KG विस्फोटक से गिराया गया
धूल का उठा गुबार
टावर के ध्वस्तीकरण के बाद आसपास के इमारतों के ऊपर उठता दिखा धूल
Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट