पल भर में नेस्तनाबूद हुआ Twin Tower, धूल से 'काला हुआ आसमां' -देखें PHOTOS

ट्विन टावर की दो सबसे नजदीकी सोसायटी-एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के 5,000 से अधिक निवासियों और उनके 150 से 200 पालतू जानवरों को रविवार सुबह सात बजे तक वहां से निकाल दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
टावर ध्वस्त होने के बाद आसमान में उड़ता धूल
नई दिल्ली:

नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को आज गिरा दिया गया. दोपहर ठीक 2:30 बजे इमारत को विस्फोटकों की मदद से गिरा दिया गया. महज नौ सेंकेंड के भीतर 40 मंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. एडिफिस के अधिकारियों की माने तो सुपरटेक के टॉवर को गिराए जाने के बाद उससे सटे एमराल्ड कोर्ट में स्थित किसी भी रिहायशी इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  हालांकि, इमारत के गिराने के दौरान आसमान में धूल की मोटी चादर उड़ती हुई दिखाई दी. 

9 सेकेंड में मलबा बन गईं 40 मंजिला इमारतें

3,700 KG विस्फोटक से गिराया गया

धूल का उठा गुबार

टावर के ध्वस्तीकरण के बाद आसपास के इमारतों के ऊपर उठता दिखा धूल

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
Topics mentioned in this article