नोएडा के सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट के कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, नीचे कूदे कई लोग

फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. नोएडा के सेक्टर 18 की मार्केट में ये आग कमर्शियल बिल्डिंग के एक शोरूम में आग लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी. आग लगने पर जान बचाने के लिए कई लोगों के कॉम्पलेक्स के कूद गए. हालांकि राहत की ये बात है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कॉम्पलेक्स की सीढ़ियों पर आग की खतरनाक लपटें दिख रही है. इन सीढ़ियों से नीचे ही कूछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं. 

आग लगने के दौरान बिल्डिंग में सैकड़ों लोग फसे थे. करीब आधा दर्जन लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद गए. बताया जा राह है कि 6 लोग हॉस्पिटल में भर्ती है. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ी पहुंचीं थी. सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया. जो भी लोग अंदर थे, उन्हें रेस्क्यू कर बाहर लाया गया.

जो फोटोज सामने आ रही है, उनमें आग में खाक हो चुकी कुर्सी दिखाई दे रही है. जिससे अंदाजा हो जाएगा कि आग काफी तेजी से फैल रही थी. लेकिन वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि अभी इस घटना से जुड़े विवरण की और प्रतीक्षा की जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 18 में फेमस अट्टा मार्केट है, जहां दिल्ली-एनसीआर के लोग खरीददारी करते हैं. इसी के पास मेट्रो स्टेशन भी है. यहां सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़ होती है. ऐसे में गनीमत ये रही कि आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया गया. यहां कई सारे इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम भी है,  जहां लोग होम अप्लायंसेज की खरीददारी करने के लिए आते हैं. 

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: अखिलेश का वार, योगी का पलटवार! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon