उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने लोटस ग्रुप के दफ्तर में छापेमारी की. मिली जानकारी अनुसार आयकर, दिल्ली की 10 सदस्यीय टीम सेक्टर-126 स्थित बहुमंजिली इमारत के छठवें फ्लोर पर स्थित ऑफिस में पहुंची और रेड शुरू की. करोडों रुपए के ट्रांजेक्शन में टेक्स चोरी की शिकायत पर रेड की गई है.
दरअसल, एक बिल्डर को लोटस ने प्लॉट बेचा था. प्लाट बेचने में करोड़ों रुपयों का हुआ ट्रांजेक्शन हुआ था, जो ऑन रिकॉर्ड नहीं था. इसी कैश ट्रांसजेक्शन को इनकम टेक्स ने पकड़ा है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें -
-- महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल, PM हाउस घेरने का ऐलान: 10 बातें
-- श्रीलंका के बंदरगाह की तरफ बढ़ा चीन का जहाज, भारत को सता रही इस बात की चिंता
VIDEO: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक प्रवासी मजदूर की मौत