तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे पति ने पत्नी को घोंप दिया चाकू

तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी करने के लिए एक रेस्टोरेंट में पहुंचे पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
नोएडा:

तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी करने पहुंचे एक पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है. जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 44 में रहने वाले उस्मान की अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. बात तलाक तक पहुंच गई थी. भाई दूज के दिन उस्मान अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 18 के देवकीनंदन रेस्टोरेंट में आया था. ये दोनों तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी के लिए मिलने आए थे.

बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. गुस्से में आकर उस्मान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके बाद चाकू से वार कर दिया. इस हमले में महिला को गंभीर चोट आई हैं. सूचना मिलने पर कोतवाली 20 पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. साथ ही मेडिकल करवाया गया.  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी उस्मान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बीएनएस 18A के तहत गिरफ्तार किया गया है.

महिला पर कैंची से किया हमला

एक अन्य घटना में कोतवाली 49 क्षेत्र में स्थित बडोला गांव में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला पर कैंची से वार कर उसे घायल कर दिया. हमला करके आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- 4 घंटे का सफर 9 घंटे में! देहरादून-हरिद्वार और यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली, जाम ने कल रुला दिया

Video : Lawrence Bishnoi के भाई Anmol Bishnoi पर गुरुग्राम में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया