VIDEO: नोएडा में धूलभरी आंधी में ताश के पत्तों की तरह उड़ गई दुकान, सोसाइटियों में टूटे खिड़की-दरवाजे

Noida Dust Storm: दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से राहत दी तो ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. हालांकि आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और एक दुकान को ही अपने साथ उड़ा ले गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी के पास तेज हवाओं ने सफल के एक स्‍टोर को उड़ा दिया.
नई दिल्‍ली :

Noida Dust Storm: दिल्‍ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. हल्‍की बारिश ने जहां पर लोगों को सुकून दिया वहीं पर धूल भरी आंधी का तांडव हर जगह नजर आया. इसके कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. आंधी ने इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि नोएडा की कई सोसाइटियों में काफी नुकसान हुआ है. कई जगह खिड़की-दरवाजों के कांच टूट गए तो कई जगह सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरे नजर आए. हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो इस आंधी की भीषणता और इसकी भयावहता को बयां करता है. इस वीडियो में एक दुकान ही ताश के पत्तों की तरह जबरदस्‍त आंधी में उड़ गई.  

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से राहत दी तो ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. हालांकि आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इसके कारण नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में भारी नुकसान हुआ है. 

हवा में उड़ती दुकान कभी देखी है!

नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी के पास तेज हवाओं ने सफल के एक स्‍टोर को उड़ा दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जेपी अमन सोसाइटी के लोगों ने अपने मोबाइल से यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोसायटी के फ्लैट से यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो शुरू होता है तो धूल भरी आंधी नजर आती है. ऐसा लगता है कि यह आंधी सब कुछ उड़ा देगी. आंधी के कारण सड़क पर कुछ दूर देखना भी बिलकुल संभव नहीं लगता है. हालांकि जब वीडियो आगे बढ़ता है तो नजर आता है कि तेज आंधी एक स्‍टोर को ताश के पत्तों की तरह उड़ा देती है. 

जेपी अमन सोसाइटी में जमकर तबाही

हल्की बारिश के साथ आई तेज धूल भरी आंधी के कारण नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में जमकर तबाही मचाई. इसके कारण कई दरवाजे और खिड़कियां टूट गए. कई कार डैमेज हुई और कई घरों की खिड़कियां नीचे गिर गईं. कई लोगों के घर के गेट और खिड़कियां निकल कर नीचे गिर गई तो कई लोगों की एसी यूनिट भी नीचे गिर गई.  

Advertisement

कई जगह गिरे पेड़, बिजली भी हो गई गुल 

वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में तूफान से क्षेत्र के कई गांवों और मुख्य सड़कों पर पेड़ गिर गए. सलारपुर, अट्टा गुजरान, कनारसी, जुनेदपुर और बिलासपुर गांव में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने की भी सूचना आई है.

इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों की बिजली गुल हो गई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गिरे पेड़ों को हटा ट्रैफिक पुलिस यातायात को सामान्य किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार | Sawaal India Ka | Meenakshi
Topics mentioned in this article