नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख से अधिक की साइबर ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के नोएडा से नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 29 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नोएडा के सेक्टर- 36 में एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर कथित रूप से 29 लाख 59 हजार रुपए ठग लिए. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली जोडियक सोसाइटी के हिमांशु ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज आया था और मैसेज करने वाले ने उनसे कहा था कि वह घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं.

यादव ने बताया कि आरोपियों ने हिमांशु को टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क दिया. पुलिस के अनुसार कुछ दिनों तक उन्हें फायदा दिखाया गया और बाद में उन्हें और ज्यादा इन्वेस्ट कर ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर कई बार में कुल 29 लाख 59 हजार रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिए.  थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को सस्पेंड कर सकती है कांग्रेस : सूत्र
"ये हैं भारत के प्रगतिशील भविष्य की कुंजी..."- UPSC और SSC की तैयारी करने वाले छात्रों से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी की याचिका खारिज, कांग्रेस सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest Update: नेपाल के GenZ की क्या है नई मांग? | BREAKING NEWS | Kathmandu Protest