नोएडा : Garden Galleria मॉल के बार में पैसे को लेकर मारपीट, एक शख्स की मौत

Garden Galleria Murder Case: मृतक का नाम ब्रजेश रॉय (30 साल) बताया जा रहा है. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Noida Garden Galleria mall murder case: बार में मारपीट में शख्स की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
नोएडा:

नोएडा में बीती रात पैसे को लेकर विवाद में मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात 11:00 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया मॉल के लॉस्ट लेमन्स बार में स्टाफ से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के दौरान मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम ब्रजेश रॉय (30 साल) बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वह पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, एक कंपनी की पार्टी चल रही थी. आरोप है कि पार्टी कर रहे लोगों का बार से स्टाफ से पैसे को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद बाद में इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इस दौरान पार्टी में आए ब्रजेश रॉय की जमकर पिटाई हो गई. हालांकि, मारपीट के बाद बृजेश को अस्पताल ले जाया गया,  जहां चिकित्सकों मे उन्हें मृत घोषित कर दिया.  पुलिस हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें-

"अगर दादागीरी करोगे तो...": हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे की चेतावनी
कांग्रेस के 'एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप' का हिस्सा बन सकते हैं प्रशांत किशोर, सूत्रों ने दिए संकेत
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को आने की संभावना, 27 अप्रैल को साफ होगी तस्वीर : सूत्र

ये भी देखें-प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?