"अदाणी ग्रुप के बेदाग निकलने से खुश हूं": सुप्रीम कोर्ट के पैनल रिपोर्ट पर बोले मुकुल रोहतगी

मुकुल रोहतगी ने कहा, "अदाणी ग्रुप ने किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया. कमेटी की जांच में अदाणी ग्रुप बेदाग साबित हुई है. अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा है. इसलिए चिंता की कोई वास्तविक वजह नहीं हैं."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

मुकुल रोहतगी ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने किसी भी नियमों की अनदेखी नहीं की है.

नई दिल्ली:

हिंडनबर्ग केस (Hindanburg Case) की जांच के लिए बने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पैनल की रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक कर दी गई. पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है, और SEBI ने भी अदाणी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी को गलत नहीं बताया है. रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. इस पूरे मामले पर वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. रोहतगी ने कहा, "अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया. कमेटी की जांच में अदाणी ग्रुप बेदाग साबित हुई है. 

मुकुल रोहतगी ने कहा, "जांच में सामने आया कि अदाणी ग्रुप के शेयर की कीमतें स्थिर हैं. शेयरों की कीमतें 24 जनवरी के पहले की कीमतें तो नहीं हैं, लेकिन कीमतें जहां पर भी हैं वो स्थिर हैं. अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा है. अदाणी ग्रुप ने कई काम किए हैं, जो निवेशकों के भरोसे के पक्ष में हैं. इसलिए चिंता की कोई वास्तविक वजह नहीं हैं."

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में 6 मेंबर की एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 6 मई को सौंप दी थी.

Advertisement

शॉर्ट सेलिंग में अदाणी ग्रुप का हाथ नहीं
उन्होंने कहा, "सेबी ने भी इस मामले में आज तक जो एक्सपर्ट ओपिनियन दी है, उसके मुताबिक कई लोगों ने 24 जनवरी या उसके आसपास शॉर्ट सेलिंग जरूर की, लेकिन इसमें अदाणी ग्रुप का हाथ नहीं है. इसमें नियामक की कोई नाकामी नहीं है."

Advertisement

नियमों की अनदेखी नहीं हुई
मुकुल रोहतगी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की पैनल कमेटी ने कहा कि सेबी के नियमों को और पुख्ता किया जाए. सेबी इस मामले में अभी और जांच कर रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से ये साफ जाहिर है कि अदाणी ग्रुप ने स्टॉक मार्केट में सेबी या किसी भी नियमों की अनदेखी नहीं की है.

Advertisement

हिंडनबर्ग रिसर्च सेल्फ मोटिवेटेड
साथ ही उन्होंने कहा, अदाणी ग्रुप ने हमेशा ही नियमों में रहकर काम करना सुनिश्चित किया है. हिंडनबर्ग रिसर्च एक सेल्फ मोटिवेटेड रिपोर्ट है. उनका काम यही है कि पहले एक क्राइसिस क्रिएट किया जाए. उस दौरान शॉर्ट सेलिंग की जाए. फिर सस्ते में शेयर खरीदे जाए और मंहगे में बेचा जाए. यही हिंडनबर्ग का काम है.

Advertisement

फायदे से अदाणी ग्रुप का कोई लेना-देना
वरिष्ठ वकील ने कहा, हिंडनबर्ग की जो रिपोर्ट आने वाली थी, ये अनजाने में या जान-बुझकर कहीं न कहीं लीक हुई है. लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया है. इस फायदे से अदाणी ग्रुप का कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें:-

अदाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट कमेटी से क्लीन चिट : पढ़ें कमेटी रिपोर्ट की खास बातें

SC कमेटी से क्लीनचिट मिलने के बाद अदाणी समूह के शेयर उछले

Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ'

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Topics mentioned in this article