अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को शुभ करार दिया...
केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में मंगलवार से जारी चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को NDA के लिए शुभ करार दिया, और दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव, यानी आम चुनाव 2024 में BJP और NDA को पहले से भी ज़्यादा सीटें हासिल होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में भी यह ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे... मैंने उस वक्त भी कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है, जो इसे लाए हैं... हुआ भी वही, मतदान होने पर विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी उन्हें नहीं मिल सके थे... उसके बाद चुनाव में भी उसी का फायदा हुआ... 2019 के चुनाव में NDA को भी पहले से ज़्यादा सीटें मिलीं, और BJP को भी..."
- प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वही हमसे हिसाब मांग रहे हैं..." इसके अलावा, PM ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे बिना कोई तैयारी किए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. प्रधानमंत्री ने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव वे (विपक्ष) लेकर आए, यानी फ़ील्डिंग विपक्ष की ओर से की गई थी, लेकिन चौके-छक्के यहां से (सत्तापक्ष की ओर से) लग रहे थे... सत्तापक्ष की ओर से शतक ठोके जा रहे थे, और विपक्षी दल लगातार नो-बॉल पर नो-बॉल फेंके जा रहे थे..."
- PM नरेंद्र मोदी ने दावा किया, "यह इस सदी का वह कालखंड है, जब देश के सारे सपने पूरे होंगे... यह कालखंड जो गढ़ेगा, उसका प्रभाव इस देश पर एक हज़ार साल तक रहने वाला है... 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प और परिश्रम 1000 साल तक असर डालने वाला होगा..."
- प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने अपने युवाओं को खुले आसमान में उड़ने का हौसला और अवसर दिया है... हमने भारत की साख को भी संवारा है... दुनिया भी यह जान चुकी है कि भारत दुनिया के भविष्य की बेहतरी में क्या-क्या योगदान दे सकता है... अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विपक्ष ने देश की जनता के विश्वास को तोड़ने की असफल चेष्टा की है..."
- PM नरेंद्र मोदी ने दावा किया, "आज देश में गरीबी तेज़ी से घट रही है... पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं... भारत ने अति-गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है... IMF ने हमारे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम को 'टेक्नोलॉजिकल मार्वल' करार दिया है..."
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा, "ये लोग (विपक्ष) भारत के बारे में अच्छी बात सुन ही नहीं सकते... भारत की उपलब्धियों पर कांग्रेस और विपक्ष के कुछ दलों को अविश्वास है... अविश्वास और घमंड इनकी (विपक्षी दलों की) रगों में रच-बस गया है... वैसे, जब भी घरों में कुछ मंगलकार्य होता है, कोई बच्चा नए कपड़े पहनता है, तो काला टीका लगा दिया जाता है... मैं विपक्षी दलों का धन्यवाद करता हूं कि जब दुनियाभर में देश की जय-जयकार हो रही है, आप लोगों ने काले कपड़े पहनकर देश के मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है..."
- विपक्षी दलों द्वारा देश की आर्थिक स्थिति और अर्थव्यवस्था पर की गई टिप्पणियों को लेकर करारा वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "जब आपकी सरकार थी, यानी 2014 तक देश दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 10वें, 11वें, 12वें स्थान के बीच डोलता रहता था, लेकिन 2014 के बाद अब तक हमारा देश पांचवें पैायदान पर पहुंच चुका है... मुझे विश्वास है कि अगली बार 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तब तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा..."
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा देश अपने लोगों की मेहनत और योजना से ही इस मुकाम तक आया है, लेकिन विपक्ष की फ़ितरत में ही अविश्वास है... इन्होंने (विपक्षी दलों ने) तो 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' का भी मज़ाक उड़ाया था... इन्हें भारत पर भरोसा ही नहीं है... कोरोना काल में भारत ने वैक्सीन बनाई, लेकिन इन्हें 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन पर भी भरोसा नहीं था... देश और दुनिया के कोटि-कोटि नागरिकों ने भारतीय वैक्सीन पर भरोसा जताया, लेकिन इन्हें अपने देश की क्षमता पर भरोसा है..."
- कांग्रेस को चुनावी चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की समूची जनता के मन में कांग्रेस के प्रति अविश्वास बहुत ज़्यादा भर चुका है... घमंड से चूर कांग्रेस उसे देख नहीं पा रही है... 61 साल से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं - कांग्रेस NO CONFIDENCE... 61 साल से पश्चिम बंगाल के लोग कह रहे हैं - कांग्रेस NO CONFIDENCE... 35 साल से त्रिपुरा के लोग कह रहे हैं - कांग्रेस NO CONFIDENCE... 28 साल से ओडिशा के लोग कह रहे हैं - कांग्रेस NO CONFIDENCE..."
- नाम लिए बिना प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल्याणकारी योजनाओं से लेकर एयरपोर्ट और सड़कों तक - हर चीज़ पर उनका नाम है, लेकिन किसी गरीब को कुछ हासिल नहीं हुआ... सिर्फ़ हज़ारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ... उन्होंने अपने नाम से योजनाएं चला-चलाकर सिर्फ़ भ्रष्टाचार किया... ये लोग नामदार हैं, हम कामदार हैं..."
- PM नरेंद्र मोदी ने 26 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को भी आड़े हाथ लिया, और कहा, "यह 'इंडिया' गठबंधन नहीं, 'घमंडिया' गठबंधन है... केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की, आज कांग्रेस वाले उन्हीं के साथ बैठे हैं... ये सभी लोग एक जैसी स्थिति में हैं, इसलिए हाथों में हाथ लिए चल रहे हैं, लेकिन जिस दिन हालात बदले, आपस में छुरियां ही चलेंगी..."
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड फिल्म 'शराबी' में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए, किशोर कुमार द्वारा गए गए, और प्रकाश मेहरा द्वारा लिखे गए गीत की पंक्तियां उद्धृत करते हुए विपक्ष को ताना दिया - "डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत... दिल बहल जाए, फकत इतना इशारा ही बहुत... इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां... कोई बतला दे ज़रा, ये डूबता फिर क्या करे..."
- PM नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाला आम चुनाव जीत जाने का अप्रत्यक्ष दावा करते हुए कहा, "विपक्ष देश को विकसित बनाने का सोच भी नहीं सकता, कोई गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में देश को दुनिया के टॉप 3 देशों में लाने की गारंटी देता हूं..."
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में बुधवार को दिए गए भाषण के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत माता के बारे में जो कुछ भी सदन में कहा गया, उससे समूचा देश आहत है... कांग्रेस का इतिहास ही मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है..."
- मणिपुर में तीन माह से फ़ैली हिंसा पर बोलते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "सरकार शांति बहाली के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रही है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... निश्चिंत रहें, मणिपुर में शांति का सूरज ज़रूर उगेगा..." प्रधानमंत्री ने मणिपुर सहित समूचे पूर्वोत्तर भारत को 'जिगर का टुकड़ा' करार दिया और राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि समूचा मुल्क उनके साथ है. प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर के बारे में बोलना शुरू करते ही विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट करने पर प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर संकट के समय राजनीति करने का आरोप लगाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement