छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 13 घंटे की चर्चा के बाद गिरा

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन लेकर चल रही है. हम पर कर्ज लेने की बात कही जाती है, लेकिन हमने किसानों, राज्य के लोगों का भला करने के लिए कर्ज लिया. हम व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विपक्ष का पहला अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से सदन में अस्वीकृत हो गया

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विपक्ष का पहला अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से सदन में अस्वीकृत हो गया. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर 84 बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. 13 घंटे 15 मिनट तक चली बहस में पक्ष, विपक्ष की ओर से 20 विधायकों ने अपनी बात रखी. अविश्वास प्रस्ताव ने विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन सत्ता पक्ष ने मजबूती से जवाब दिया, जिस पर जमकर हंगामा हुआ और  सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा.

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन लेकर चल रही है. हम पर कर्ज लेने की बात कही जाती है, लेकिन हमने किसानों, राज्य के लोगों का भला करने के लिए कर्ज लिया. हम व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना बना रहे हैं, स्वास्थ्य , शिक्षा , रोज़गार , सुपोषण को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. दो वर्ष कोरोना के बावजूद शिक्षा, रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए. हर घर को नल से जल देने की योजना है. हम पहले जल की व्यवस्था कर रहे हैं. नरवा प्रोजेक्ट के जरिए जल संरक्षण कर रहे हैं ताकि सतही जल का उपयोग हो सके. हमने हाट बाजार क्लिनिक योजना शुरू की और शहर में स्लम स्वास्थ्य योजना बनाई. शिक्षा में गुणवत्ता के लिए आत्मानंद स्कूल खोले. आज पूरे प्रदेश में आत्मानंद स्कूल की मांग है. हमारी सरकार विकास, विश्वास और सुरक्षा के मूल मंत्र पर काम कर रही है.

पढ़ें- "हिम्मत है तो, सोनिया गांधी से पूछताछ का सीधा प्रसारण करें": छत्तीसगढ़ CM की केंद्र सरकार और ED को चुनौती

Advertisement

सीएम ने सदन में कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 27 विधानसभा का दौरा किया है. आदिवासी क्षेत्रों में  बैंक की मांग है, क्योंकि आम जनता के पास पैसा पहुंचा है. आदिवासी अंचल समूह की महिलाएं सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रख रही हैं, काम भी मिल रहा है और सम्मान भी मिल रहा है. सीएम बघेल ने कहा कि नक्सली अब पलायन कर रहे हैं. नक्सली 14 ज़िले में थे.. नक्सल समस्या हमको विरासत में मिली थी. हमने कहा हम किसानों का पूरा धान ख़रीदेंगे चाहे केंद्र से राशि मिले या न मिले. केंद्र सरकार राशि दे या नहीं दे. चावल खरीदे या नहीं खरीदे, हम किसानों से धान समर्थन मूल्य में खरीदेंगे. हमने जो वादा किया वह निभाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़िया का आत्मबल बढ़ाया है. 15 वर्ष तक प्रदेश में भाजपा की सरकार ही लेकिन यह लोग राज्य की आत्मा नहीं समझ पाए. छत्तीसगढ़ को लेकर पुरुषों ने क्या सपना देखा था, वह नहीं देख पाए, हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार को सभी मोर्चे पर असफल बताया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जो कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाए उस पर कार्रवाई की जाती है. आम जनता, विधायक हो या पत्रकार सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. कोल वाशरियों पर छापे की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई वसूली के लिए की गई. हम बापू के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस भटक गई है. सरकार मॉडल गौठान की सूची बताने की स्थिति में नहीं है, जिसे हम जाकर देख सकें. राज्य में रोड की खस्ताहालत है जिस पर हाईकोर्ट को फटकार भी लगानी पड़ी.

Advertisement

ये Video भी देखें : छत्तीसगढ़ में त्योहार हरेली की धूम, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा है पर्व

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article