व्हाट्सएप को दिल्ली HC से राहत नहीं, CCI के 4 जून के नोटिस पर रोक लगाने से किया इनकार

व्हाट्सएप को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के 4 जून के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
व्हाट्सएप को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है (तस्वीर- प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

व्हाट्सएप को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के 4 जून के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिसमें मैसेजिंग सेवा की नई प्राइवेसी नीति के बारे में कुछ जानकारी मांगी गई थी. दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने मामले को नियमित पीठ के पास भेजा है. अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच पर रोक की अर्जी पर 6 मई को हाईकोर्ट की ही डिवीजन बेंच ने नोटिस जारी किया था और इस दौरान कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई थी. 

साथ ही बेंच ने इस मामले को सुनवाई के लिए 9 जुलाई को सूचीबद्ध किया है, चार जून का नोटिस भी इसी जांच का हिस्सा है. इसलिए फिलहाल हम इस मामले में दखल देने का कोई कारण नहीं पाते है. लिहाजा मामले को नियमित पीठ के सामने ही सूचीबद्ध किया जाए. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic