'छेड़छाड़ का कोई सवाल नहीं', हमने पारदर्शिता बनाए रखी: EVM पर छिड़े विवाद पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

Election Results 2022: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
साल 2004 से लगातार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है: सुशील चंद्रा
नई दिल्ली:

Election Results 2022: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है. क्योंकि भारत के चुनाव आयोग ने हमेशा पारदर्शिता बनाए रखी है. एएनआई से बात करते हुए सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एडीएम वाराणसी को निलंबित कर दिया है. क्योंकि उन्होंने राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए ईवीएम की आवाजाही के बारे में सूचित करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon: Putin India Visit से किसे लगी मिर्ची? India Russia Relation