"नीतीश कुमार ने दो दिन पहले अमित शाह से कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है": NDTV से बोले सुशील मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने दो दिन पहले नीतीश कुमार को फोन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
नई दिल्ली:

बिहार में एनडीए गठबंधन में हुए टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने दो दिन पहले नीतीश कुमार को फोन किया था. लेकिन उस दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 1.5 वर्षों में कई बार नीतीश से बात की, लेकिन उन्होंने कभी शिकायत नहीं की.

इससे पहले सुशील मोदी ने दावा किया था कि जेडीयू  के कई नेता बीजेपी के पास आए थे. उन्होंने कहा कि आप नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति  बना दीजिए और आप बिहार में शासन कीजिए. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया, क्योंकि बीजेपी के पास अपना उम्मीदवार है. इसके चलते नीतीश कुमार ने बीजेपी को धोखा दिया है. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश को पांच बार सीएम बनाया, नीतीश और बीजेपी का 17 साल का साथ था, जिसको नीतीश ने तोड़ दिया. 2020 में नीतीश को नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिला था, नीतीश कुमार के नाम पर नहीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जमानत पर बाहर हैं. नीतीश का ये कदम 30% अति पिछड़ों का अपमान है. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार कभी भी धोखा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article