नीतीश कुमार की नई सरकार को विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत, 10 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

संसदीय कार्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे और राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतीश कुमार ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. (फाइल)
पटना:

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार (NDA Government) को 10 फरवरी को विश्वासमत हासिल करना होगा. संसदीय कार्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के पारंपरिक संबोधन के बाद विश्वास मत हासिल करेगी. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन ने नाता तोड़कर अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ नई सरकार बनाई, जिससे उन्होंने दो साल पहले नाता तोड़ा था. 

अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे और राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. 

चौधरी के खिलाफ भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव

बिहार विधानमंडल के इस सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है, क्योंकि राजग के बढ़ते दबाव के बीच राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अभी तक विधानसभा के अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ा है, जिनके खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. 

Advertisement

भाजपा के पास रहेगा विधानसभाध्‍यक्ष का पद!

ऐसी चर्चा है कि पिछली राजग सरकार की तरह विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा अपने पास ही रखेगी. सूत्रों ने बताया कि इस पद के लिए भाजपा में जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* INDIA अलायंस को एक और झटका? सपा ने यूपी में 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
* थोड़ा सा दबाव और U-टर्न ले लेते हैं... : नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर राहुल गांधी का तंज
* ‘इंडिया' गठबंधन की एकता उसी दिन टूट गयी, जब कांग्रेस ने ‘अकेले' भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली: आजाद

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article