2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत दो हफ्ते और बढ़ाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने मां के इलाज के लिए विशेष परिस्थितियों में अंतरिम जमानत बढ़ा दी है. 24 अप्रैल से  विकास यादव को अंतरिम जमानत पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत दो हफ्ते और बढ़ाई गई. सुप्रीम कोर्ट ने मां के इलाज के लिए विशेष परिस्थितियों में अंतरिम जमानत बढ़ा दी है. 24 अप्रैल से  विकास यादव को अंतरिम जमानत पर हैं. मुख्य याचिका पर जुलाई में सुनवाई होगी. दोषी विकास यादव ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनकी मां की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उनकी देखभाल की जरूरत है. साथ ही दोषी विकास यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी रिहाई की भी मांग की है. विकास यादव की तरफ से कहा गया कि 25 साल की सजा मे से 23 साल जेल मे बिता चुका है, इसलिए वो रिहाई का हकदार है.दूसरी तरफ पीड़ित नीलम कटारा की तरफ से रिहाई का विरोध किया गया है. 

पीड़ित पक्ष का कहना है कि रिहा किए जाने से उनको खतरा है हालांकि इससे पहले 24 अप्रैल को विकास यादव को अंतरिम जमानत दी गई थी. ⁠मां के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने  सशर्त जमानत दी थी कि विकास यादव केस से जुड़े नीलम कटारा, अजय कटारा समेत गवाहों से संपर्क नहीं करेगा.

⁠दिल्ली और उतराखंड पुलिस को नीलम कटारा की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए थे. ⁠विकास यादव लोकल थाने में रिपोर्ट करेगा. ⁠विकास सिर्फ मां से मिलने गाजियाबाद अस्पताल ही जाएगा. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की मां को तुरंत एम्स में भर्ती कराया जाए. ⁠एम्स में मेडिकल बोर्ड इनका मेडिकल परीक्षण करे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Trump Tariff से लेकर Gandhi तक ओवैसी ने NDTV से क्या-क्या कहा?