केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली से मुंबई में जेएनपीटी तक के पहले चरण का काम इसी साल पूरा कर लिया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक बयान में कहा, "मेरी योजना नरीमन पॉइंट को दिल्ली से जोड़ने की है, जिससे यह 12 घंटे का सफर तय कर सके."
सड़क और परिवहन मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे यह जानकर दुख हुआ कि देश में लगभग एक करोड़ लोग साइकिल-रिक्शा चला रहे थे". उन्होंने कहा कि उनमें से 80 लाख लोग आज ई-रिक्शा चला रहे हैं. "देश में 400 स्टार्ट-अप इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा आदि बना रहे हैं." मंत्री ने मुंबई में आरडी और एसएच नेशनल कॉलेज और एसडब्ल्यूए साइंस कॉलेज में एक ऑर्गेनिक गार्डन का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की.
इसके अलावा, देश में पर्यावरण के अनुकूल, रीसाइक्लिंग पहल का विवरण साझा करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ भी बर्बाद नहीं होता है और उपयुक्त तकनीक के उपयोग से इसे कचरे से धन में परिवर्तित किया जा सकता है. मंत्रालय के बयान में उनके हवाले से कहा गया, " पिछले 8 सालों से हम नागपुर के सीवेज के पानी को रिसाइकिल कर रहे हैं और इसे बिजली उत्पादन के लिए महाराष्ट्र सरकार को बेच रहे हैं. हम सालाना 300 करोड़ रुपए रॉयल्टी के रूप में कमा रहे हैं. " उन्होंने मथुरा, उत्तर प्रदेश में शुरू की गई इसी तरह की परियोजनाओं का विवरण भी साझा किया.
साथ ही हरित ईंधन के महत्व को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय वर्ष 2000 से ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की ओर कृषि के विविधीकरण पर काम कर रहा है. "हम गन्ने से इथेनॉल जैसे हरित ईंधन बना रहे हैं जो कि लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी है और इसलिए ईंधन के आयात को कम करने में मदद करता है."
ये भी पढ़ें:-
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बिलकिस बानो के रेपिस्ट की रिहाई का किया बचाव, कहा-कुछ भी गलत नहीं हुआ
तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और छह यात्रियों की मौत