लंदन के बाद अब कनाडा, अमेरिका में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले की जांच करेगी एनआईए

कनाडा में इंडियन हाई कमीशन पर हमले के दौरान ग्रेनेड भी फेंका गया था लिहाजा इस मामले में स्पेशल सेल ने UAPA और EXPLOSIVE एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मार्च महीने में ही सेन फ्रान्सिस्को में इंडियन हाई कमीशन पर हमला हुआ था.

लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले के बाद अब कनाडा और अमेरिका में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले की जांच भारतीय एजेंसी करेगी. मार्च-2023 में कनाडा और अमेरिका के सेन फ्रान्सिस्को में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की. UAPA के तहत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 अलग अलग FIR दर्ज की है.

कनाडा में इंडियन हाई कमीशन पर हमले के दौरान ग्रेनेड भी फेंका गया था. लिहाजा इस मामले में स्पेशल सेल ने UAPA और EXPLOSIVE एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की है. मार्च महीने में ही सेन फ्रान्सिस्को में भी इंडियन हाई कमीशन पर हमला हुआ था. इस मामले में UAPA के तहत स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की है. 2 अलग अलग FIR दर्ज की गई.

सूत्रों के मुताबिक जल्द गृह मंत्रालय दोनों केस NIA को ट्रांसफर कर सकता है. लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर NIA पहले ही केस दर्ज कर जांच कर रही है और जांच के लिए लंदन जा चुकी है और 45 संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें भी NIA ने जारी की है.

ये भी पढ़ें : क्या यूपी में लौटा है लॉ एंड ऑर्डर? NDTV कॉनक्लेव में बता रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य

ये भी पढ़ें : 2024 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या? अखिलेश यादव ने बताया

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी