पंजाब के अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट में हुए बम धमाकों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां कल बम विस्फोट की सूचना मिली थी. टीम के सदस्यों ने अमृतसर कमिश्नरेट के अधिकारियों से पुलिस लाइन में बैठक की.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने फॉरेंसिक टीम के सदस्यों से भी इस बारे में पूछताछ की है.
हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी पार्किंग के बाहर धमाका करने वाले अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कोतवाली थाने की पुलिस ने सोमवार को एफआइआर दर्ज कर ली. आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस ने रविवार और सोमवार को कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं.
पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक विस्फोट हुआ. पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट स्वर्ण मंदिर के पास हुआ. हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं. विस्फोट के कारण कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़े:-
"कर्नाटक की संप्रभुता" विवाद: BJP ने निर्वाचन आयोग से की सोनिया गांधी की शिकायत
"कांग्रेस कर्नाटक को देश से अलग मानती है तभी तो...", पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला