एनआईए ने पोस्टर लगा कर चार आतंकियों के बारे में जानकारी मांगी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट’ (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट' (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है. यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. अधिकारियों ने बताया कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं और वे भारत में हिंसा को अंजाम देने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को कट्टर बनाने, भड़काने और भर्ती करने की साज़िश के मामले में वांछित हैं.

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने चारों आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है. अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर में पाकिस्तान में सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ 'अबू साद' और कसूर में शांगमंगा का रहने वाला सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके स्थानीय सहयोगियों श्रीनगर निवासी सज्जाद गुल और कुलगाम के रेदवानी पायीन निवासी बासित अहमद डार के बारे में जानकारी मांगी गई है.

एनआईए ने अपने ईमेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है. इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. 

ये भी पढ़ें : 
"पीएम ट्वीट से आहत, 135 मौत से नहीं": दो बार गिरफ्तार होने पर टीएमसी नेता ने बीजेपी को घेरानीतीश कुमार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाते हैं कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे : प्रशांत किशोर
भूपेंद्र पटेल को गुजरात BJP विधायक दल का नेता चुना गया, सोमवार को लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News
Topics mentioned in this article