दाऊद गैंग के सदस्‍य और छोटा शकील के रिश्‍तेदार को NIA ने किया गिरफ्तार

एजेंसी ने दावा किया कि कुरैशी ने "डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवादी फंड" जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटाने के जरिये शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIA ने दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्‍य सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया है. (फाइल)
मुंबई:

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने आज छोटा शकील (Chhota Shakeel) के साढू और दाऊद इब्राहिम गैंग (Dawood Ibrahim Gang) के सदस्‍य सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया है. मई महीने में सलीम फ्रूट को एनआईए ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. एनआईए ने दाऊद इब्राहिम गैंग की आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

एजेंसी ने दावा किया कि कुरैशी ने "डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवादी फंड" जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटाने के जरिये शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई. 

एनआईए ने कहा कि 3 फरवरी को दाउद इब्राहिम और उसके सहयोगियों द्वारा आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित तस्करी, नार्को-आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली मुद्रा के प्रचलन, आतंकी फंड जुटाने के साथ ही जैश ए मोहम्‍मद, लश्‍कर ए तैयबा और अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ सक्रिय सहयोग करने के लिए मामला दर्ज किया गया. 

एजेंसी की ओर से कहा गया कि इस मामले में दो लोगों को 12 मई को गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें:

* "कराची में है दाऊद...", ED की पूछताछ में भांजे ने किया खुलासा, कहा - ईद-दीवाली पर परिवार से होती है बात
* "उनका साथ दूं, जिनके दाऊद से लिंक हैं...", टीम ठाकरे पर शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का वार
* BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दी शिकायत

दाऊद का भाई इकबाल कास्‍कर ED की गिरफ्त में, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis नहीं तो कौन होगा BJP का CM दावेदार? | NDTV India