श्रीलंकाई मानव तस्करी केस में NIA ने एक भगोड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी मोहम्मद इमरान खान ने साजिश के तहत श्रीलंका से लोगों को भारत लाकर कर्नाटक के मैंगलोर में बसा दिया था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), बेंगलुरु की एस्कॉन्डर ट्रैकिंग टीम (ATT) ने श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद इमरान खान उर्फ हाजा नजरभीडेन है और वह 39 साल का है. मानव तस्करी के मामले में अहम आरोपी इमरान खान जून 2021 से फरार था. 

एनआईए बेंगलुरु की एटीटी पिछले कई महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. उसे तमिलनाडु के थेनी जिले में पकड़ा गया.

मामले की शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम का निवासी आरोपी इमरान खान एक कुख्यात तस्कर है. उसका इलाके में अवैध गतिविधियों का लंबा इतिहास मिला. वह विभिन्न अवैध कार्यों में शामिल रहा था और इसके कारण कई एजेंसियों के लिए वांछित था.

यह मामला 2021 में तब सामने आया था जब मैंगलोर दक्षिण पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में पता चला कि श्रीलंकाई नागरिकों का एक समूह वैध दस्तावेजों के बिना मैंगलोर आया था और वहां रहने लगा था. इसके बाद छह जून 2021 को मैंगलोर से 38 श्रीलंकाई नागरिकों की गिरफ्तारी हुई थी.

मामले की जांच से पता चला कि श्रीलंकाई नागरिकों को श्रीलंका से तमिलनाडु और बेंगलुरु के रास्ते मैंगलोर लाया गया था. मामला अंतरराष्ट्रीय होने से इसकी गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने हस्तक्षेप किया और उसने यह मामला फिर से दर्ज किया.

जांच में पता चला है कि इमरान खान ने पूर्व में लिट्टे से जुड़े श्रीलंका के एक नागरिक ईसान के साथ मिलकर 38 श्रीलंकाई लोगों को श्रीलंका से अवैध रूप से तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर ले जाने की योजना तैयार की थी. उन्होंने इन लोंगो से झूठे वादे किए थे. इसमें कनाडा में रहने के लिए वैध दस्तावेज दिलाने और रोजगार के अवसर दिलाने जैसे वादे शामिल थे. आरोपी इमरान खान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मानव तस्करी की.

Advertisement

जांच से पता चला कि इमरान खान अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़ी व्यापक साजिश का एक अहम व्यक्ति है. उसने श्रीलंकाई नागरिकों को उनके देश से भारत और उसके बाद अन्य देशों में ले जाने के लिए प्रमुख माध्यम के रूप में काम किया.

एनआईए ने इस मामले में पांच भारतीय आरोपियों दिनाकरन उर्फ अय्या, कासी विश्वनाथन, रसूल, साथम उशेन और अब्दुल मुहीतु के खिलाफ पांच अक्टूबर 2021 को प्रारंभिक चार्जशीट दायर की थी. अब तक एनआईए ने इस मामले में कुल 13 संदिग्धों को दोषी पाया है. इस मामले में जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: किस केस को कौन सी बेंच देखेंगी, CJI कैसे करते हैं फैसला? DY Chandrachud ने बताया