कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में NIA ने 13वें आरोपी को किया गिरफ्तार

कोयंबटूर कार बम विस्फोट पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर एक प्राचीन मंदिर, अरुल्मिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल के सामने हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 13वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. NIA ने कहा कि 2022 में हुए कोयंबटूर कार बम धमाके के मामले में आतंकी संगठन ISIS का कनेक्शन था. पिछले साल 27 अक्टूबर को इस मामले में फिर से FIR से दर्ज की थी. मोहम्मद अजरुद्दीन उर्फ अजर इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 13वां आरोपी है.

NIA ने कहा, "अजरुद्दीन पहले से ही एक अन्य मामले में केरल के त्रिशूर में विय्यूर हाई सिक्योरिटी जेल में है. अजरुद्दीन को पहले तमिलनाडु आईएसआईएस मॉड्यूल मामले (आरसी-02/2019/एनआईए/केओसी) में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

NIA ने कहा, "जांच से पता चला है कि अजरुद्दीन ने पहले कोयंबटूर विस्फोट मामले के आरोपियों के साथ सीक्रेट 'बयान' क्लासेस ली थीं. इसमें विस्फोट में मारे गए कार चालक जेम्स मुबीन भी शामिल था. NIA ने कहा, "कोयंबटूर कार विस्फोट ISIS की विचारधारा और आतंकवादी हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के लिए प्रेरित थी."

NIA ने जांच में पाया कि जेम्स मुबीन दो अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ अजरुद्दीन से जेल में मिला था. उनलोगों ने अजार की गिरफ्तारी का बदला लेने और उसे जेल से रिहा कराने के लिए एक आतंकी हमले की योजना बनाई थी."

कोयंबटूर कार बम विस्फोट पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर एक प्राचीन मंदिर, अरुल्मिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल के सामने हुआ था. वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) को मृतक आरोपी जेम्स मुबीन चला रहा था.

NIA ने अब तक इस मामले में NIA अदालत, पूनामल्ली, चेन्नई के समक्ष दो चार्जशीट दायर किए हैं. इस साल 20 अप्रैल को 6 आरोपियों और 2 जून को 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया. 12वें आरोपी मोहम्मद इदरीस को इस साल 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. 13वें आरोपी की आज गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बिल्डिंग पर खालिस्तान के समर्थन में पेंटिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Deepike Padukone की Nutritionist ने बताया दाग-धब्बे हटाने का तरीका | Beauty Tips | NDTV India
Topics mentioned in this article