'शीना जिंदा है' इंद्राणी मुखर्जी के दावे पर सीबीआई का जवाब... कहा 'उसकी एक कल्पना'

इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि सीबीआई (CBI) मामले में अपनी ‘‘घटिया जांच'' को छुपाने के लिए उसके इस दावे की जांच करने को लेकर अनिच्छुक है कि ‘‘शीना जिंदा है.''

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इंद्राणी मुखर्जी को 2015 में बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
मु्ंबई:

शीना बोरा हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है.  शीना की हत्या की आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ( Indrani Mukerjee) ने दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है. इंद्राणी अभी भायखला जेल में बंद हैं. गौरतलब है इंद्राणी ने दावा है उनकी  एक साथी महिला कैदी ने शीना से कश्मीर में मुलाकात की है. इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि सीबीआई (CBI) मामले में अपनी ‘‘घटिया जांच'' को छुपाने के लिए उसके इस दावे की जांच करने को लेकर अनिच्छुक है कि ‘‘शीना जिंदा है.'' इंद्राणी ने उसकी  हाल ही में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आठ पन्नों की एक अर्जी प्रस्तुत की थी जिसमें दावा किया गया था कि शीना बोरा जीवित है. इंद्राणी ने सीबीआई से आग्रह किया था कि वो इस मामले में जांच के  निर्देश दे. 

पिछले हफ्ते, सीबीआई ने एक लिखित जवाब प्रस्तुत किया था, जिसमें कहा गया था कि इंद्राणी का दावा 'उसकी एक कल्पना'' है और यह लगभग ‘‘असंभव'' है कि शीना बोरा जीवित है. सीबीआई ने कहा था कि मुखर्जी की अर्जी में कोई दम नहीं है और इसे मामले की सुनवाई में देरी करने के इरादे से दायर की गई है. इंद्राणी मुखर्जी ने गुरुवार को अपनी वकील सना खान के जरिए सीबीआई के जवाब पर पत्युत्तर दाखिल किया. इसका ब्योरा शनिवार को उपलब्ध हुआ.

इंद्राणी ने अपने प्रत्युत्तर में कहा, ‘‘सीबीआई के जवाब में गुणदोष का अभाव है, यह दुर्भावना से भरा हुआ है और सच्चाई को दबाने के स्पष्ट इरादे से भ्रामक और झूठे प्रस्तुतीकरण, धारणाओं और अनुमानों से भरा हुआ है.'' उसने कहा कि आशा कोरके से पूछताछ करने को लेकर सीबीआई की अनिच्छा और कुछ नहीं बल्कि इस मामले में उनकी 'घटिया' जांच पर पर्दा डालने का एक 'दुर्भावनापूर्ण इरादे' का स्पष्ट संकेत देता है.

मुखर्जी ने दावा किया है कि जबरन वसूली के एक मामले में भायखला महिला जेल में बंद पूर्व पुलिस निरीक्षक आशा कोरके ने उसे बताया था कि जून, 2021 में वह श्रीनगर में एक युवती से मिली थी जो शीना बोरा की तरह दिखती थी. मुखर्जी के प्रत्युत्तर में आगे कहा गया कि सीबीआई ने इस मामले में सबसे 'गैर पेशेवर' और 'चौंकाने वाले घटिया तरीके' से जांच की, जिससे अर्जीकर्ता (इंद्राणी) को दुख हुआ, जो पूरी तरह से निर्दोष है. उसने दावा किया कि सीबीआई ने अदालत को गुमराह किया है और अभी भी उसके खिलाफ पूर्वाग्रह उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है. इंद्राणी मुखर्जी को 2015 में उसके पति पीटर मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ उनकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: विशेष डिनर के न्योते पर क्या बोले Shashi Tharoor? | Rahul Kanwal | PM Modi
Topics mentioned in this article