BJP सांसद के फरार बेटे आयुष का आरोप, 'मुझे मरवाने के लिए पत्‍नी ने भाई से चलवाई थी गोली'

कौशल किशोर ने प्रेम विवाह से नाराज होकर बेटे आयुष से रिश्‍ते खत्‍म कर लिए थे. अब उनकी पत्‍नी और बीजेपी MLA जय देवी भी अपनी बहू पर इल्‍जाम लगा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
लखनऊ:

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के फरार बेटे आयुष ने एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि पत्‍नी ने उसे मरवाने के लिए अपने भाई से उस पर (आयुष पर) गोली चलवाई थी. हाल ही में आयुष पर गोली चलाने के बाद उसका साला पकड़ा गया था. उसने (साले ने) बताया था कि सांसद के बेटे ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद ही उससे गोली चलवाई थी. अपराध से थर्राए यूपी में जब 3 मार्च को लखनऊ में बीजेपी सांसद के ही बेटे को गोली मारे जाने की घटना सामने आई थी तो पूरा पुलिस प्रशासन परेशान हो गया था. गोली आयुष को छूकर निकल गई थी. तफ्तीश के बाद उसके साले ने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि आयुष ने अपने दुश्‍मनों को फंसाने के लिए उससे खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी. आयुष के साले आदर्श ने कहा, जो मेरे नॉलेज में है वह बता रहा हूं. पुलिस ने जब पूछा कि किसको फंसाने के मूड में थे तो आदर्श ने कहा-जैसे चंदन गुप्‍ता हो गए, लालमणि जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह...और नाम मुझे नहीं पता. पुलि ने जब यह पूछा कि कभी जेल गए तो तुम तो आदर्श का जवाब था-कभी नहीं. पुलिस ने आदर्श से पूछा-तुमने खुद गोली मारी हैं उनको तो उसने 'हां' में जवाब दिया था. 

यूपी: पहचान छिपाकर महिला से शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में दो गिरफ्तार

बहरहाल, फरार आयुष ने घटना के 9 दिन बाद एक वीडियो वायरल करके आरोप लगाया है कि पत्‍नी अंकिता ने उसकी हत्‍या कराने के लिए अपने भाई आदर्श से उस पर गोली चलवाई थी. सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने वीडियो में कहा, 'मैं आ रहा हूं. मैंने कोई जुर्म नहीं किया. गोली मुझे पीछे से मारी गई. मैं नशे में था, अरे यार आप लोगों को नहीं पता, मेरा जो गोली का एंट्री प्‍वाइंट है वो पीछे है. मैं खुद को गोली क्‍यों मरवाऊंगा.'

मादक पदार्थ के तस्करों पर गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

गौरतलब है कि कौशल किशोर ने प्रेम विवाह से नाराज होकर बेटे आयुष से रिश्‍ते खत्‍म कर लिए थे. अब उनकी पत्‍नी और बीजेपी MLA जय देवी भी अपनी बहू पर इल्‍जाम लगा रही हैं. जय देवी कहती हैं, 'मेरे लड़के को ऐसा चंगुल में फंसाया कि मेरे बच्‍चे को बरबाद कर लिया. वो जानती थी कि यह सांसद है, विधायक हैं तो इनके पास बहुत ज्‍यादा सब चीज होगी. इसके बेटे को फंसा लेंगे तो कम मैं उनकी बहू बनकर रहूंगी.' उधर, सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का हना है कि उसका पति आयुष हीनभावना के कारण उसके दोस्‍तों से जलता था. इस वजह से उसके साथ मारपीट करता था. उन्‍हें ही फंसाने के लिए उसने अपने ऊपर खुद गोली चलवाई लेकिन जब उसने मर्जी का बयान बयान नहीं दिया तो उस पर झूठा इल्‍जाम लगा रहा है. अंकिता कहती है,'असल में उसका पर्सनल इश्‍यु था, जब से बयान मैंने इसके लिए नहीं दिया है तो वो मेरे खिलाफ बयान दे रहा है. '  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की