केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंदी पड़ रही है

केंद्र सरकार (Centre Govt) ने मंगलवार को कहा कि देश में COVID-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोरोना के नए मामलों में कमी दिख रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Centre Govt) ने मंगलवार को कहा कि देश में COVID-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है, जो संकेत है कि महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंदी पड़ रही है. सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है. संवाददाता सम्मेलन में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पंजाब उन 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं, जहां-जहां रोजाना आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि हो रही है.

सरकार ने बताया कि 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक-एक लाख से ज्यादा है और 26 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में विकराल रूप ले लिया है, हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है.

Coronavirus India Live Updates: भारत में संक्रमण के 3.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, 3,876 और लोगों की मौत

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गई है. वहीं अभी तक कुल 2,29,92,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

कोरोना का कहर : AMU में वायरस ने मचाई तबाही, अब तक 44 की मौत, वीसी ने ICMR को लिखा खत

Advertisement

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले आए हैं, वहीं कोविड-19 से 3,876 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक कुल 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

Advertisement

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: Voting में धोखाधड़ी पर ट्रंप का रिएक्शन | Donald Trump First Reaction After Voting
Topics mentioned in this article