Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में अब कोविड के नए मामलों की संख्या ढाई सौ से भी नीचे आ गई है और कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.36 फीसदी हो गई है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 63610 टेस्ट किए गए हैं. इन 24 घंटों में 36 मरीजों मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.36% है और एक्टिव केस अब 5208 हैं.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस के 231 नए केस सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गई. दो मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस आए हैं. दो मार्च को 217 केस आए थे. संक्रमण दर घटकर 0.36 फीसदी हो गई है जो कि सात मार्च के बाद सबसे कम है. सात मार्च को यह दर 0.31 फीसदी थी.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड से 36 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 24,627 हो गया. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5208 है. यह 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को सक्रिय मरीज 4890 थे.
दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 1931 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.36 फीसदी हो गई है. शहर में 14 मार्च को भी 0.36 फीसदी दर थी. रिकवरी दर बढ़कर 97.91 फीसदी हो गई
है. यह 16 मार्च को भी 97.91 फीसदी थी.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 231 नए केस सामने आए और कुल आंकड़ा 14,29,475 हो गया. इस दौरान 876 मरीज डिस्चार्ज हुए. स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 13,99,640 हो गया. इन 24 घंटों में 63,610 टेस्ट हुए. टेस्टों का कुल आंकड़ा 1,98,21,925 हो गया. RTPCR टेस्ट 50,139 और एंटीजन टेस्ट 13,471 हुए.
दिल्ली में अब कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 11,420 है और कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी है.