नेपाल विमान हादसा : मरने वालों में गाजीपुर के 5 लोग, घरों में मचा कोहराम 

विमान हादसे में पांच भारतीयों की भी मौत हो गई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. गाजीपुर में यह खबर पहुंचने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नेपाल विमान हादसे में पांच भारतीयों की भी मौत हो गई है.

लखनऊ:

नेपाल विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) में 68 लोगों की मौत हो गई. विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी और यह पोखरा जा रहा था. विमान हादसे में पांच भारतीयों की भी मौत हो गई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. गाजीपुर में यह खबर पहुंचने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. इलाके में हर तरफ इसी घटना की चर्चा है. दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. 

गाजीपुर के जिलाधिकारी ने घटना को लेकर कहा है कि हमारे जनपद के 4 नवयुवक थे जिनकी मौत हो गयी है. जिनके नाम अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर है . ये सभी दोस्त थे और ग्रुप बनाकर वहां घूमने गए थे. अधिकारी ने कहा कि हम नेपाल में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. अंधेरे की वजह से रेस्क्यू का काम अभी रोक दिया गया है जो कल सुबह फिर शुरू होगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

पांचों मृतक काठमांडू से पोखरा जा रहे येति एयरलाइंस के एटीआर 27 विमान में सवार थे. इस भीषण विमान दुर्घटना में विमान में सवार 72 लोगों में से अब तक 68 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 

बता दें कि दुर्घटनाग्रस्‍त विमान में छह बच्चों सहित 15 विदेशी नागरिक सवार थे. इनमें 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई, 1-1 अर्जेंटीना, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के नागरिक सवार थे. 

ये भी पढ़ें :

* ‘‘जल्द करूंगा भारत की यात्रा '' : तीसरी बार नेपाल के PM बने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड'
* नेपाल में 72 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश, अब तक 68 की मौत की पुष्टि
* नेपाल में विमान हादसे से पहले का कथित VIDEO आया सामने, देखें- कैसे धमाके के बाद बना आग का गोला

Topics mentioned in this article