पहलगाम के वीडियो पर नेहा राठौर पर FIR? जानिए कौन हैं, पहले कब कब घिरी हैं

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि राठौर ने पहलगाम हमले में निर्दोष पीड़ितों की मौत पर सवाल उठाए और राष्ट्र विरोधी बयान दिए. उनके बयान पाकिस्तान में वायरल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार मुकदमे में राठौर पर धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नेहा सिंह राठौर एक लोक गायिका हैं, जो कि भोजपुरी भाषा में गाती हैं.
नई दिल्ली:

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी कवि अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एक्स' हैंडल के जरिए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और सोशल मीडिया मंच पर ऐसे वीडियो और पोस्ट साझा किए जिनका राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब नेहा सिंह राठौर पर केस दर्ज किया गया हो. इससे पहले भी वो विवादों से जुड़ी रही हैं.

कौन है नेहा सिंह राठौर

  • नेहा सिंह राठौर का जन्म बिहार के कैमूर जिले में हुआ था और ये एक लोक गायिका हैं, जो कि भोजपुरी भाषा में गाती हैं.
  • नेहा पब्लिक का एक लोकगीत जो “इलाहाबाद यूनिवर्सिटी” पर बना था. वो काफी वायरल हुआ था. जिसके साथ ही वो सुर्खियों में आई थी. 
  • बिहार में का बा?, UP में का बा? और UP में का बा? पार्ट -2 इनके द्वारा गाए गे गाने हैं जो काफी ज्यादा वायरल हुए  थे. इन गानों के चलते उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं.
  • नेहा सिंह राठौड़ ने साल  2022 में हिमांशु सिंह से शादी की थी.

विवादों से रहा है पूरा नाता-

रणवीर मामले पर किया था विवादित पोस्ट

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया मामले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट किया था और केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा था, रिमोट से लहंगा उठाने वाले अगर सांसद बने बैठे हैं, तो युवाओं के लिए पैमाना और क्या होगा?  बता दें कि यूट्यूबर ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में शिरकत की थी और दौरान विवादित कमेंट किया था. जिसके कारण रणवीर पर केस दर्ज हुआ था. इस मामले को लेकर नेहा ने एक्स पर कई पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

कोविड-19 को लेकर किया था विवादित पोस्ट

देश में लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं थी. 'बेरोजगारी' पर भोजपुरी सिंगर ने सॉन्ग बनाया था और सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर विवादों में घिर गई थी.

Advertisement

कि यूपी में का बा? 

यूपी में का बा' गाने को लेकर गायिका नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस गाने के जरिए नेहा ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में गंगा में बहते शवों के वायरल हुए फोटो, हाथरस रेप कांड और लखीमपुर खीरी में किसानों की 'हत्‍या' मामले को लेकर योगी पर निशाना साधा था. गाने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. नेहा का ये गाना यूपी चुनाव के आसपास आया था. इस गाने के बाद उन्होंने यूपी में का बा' पार्ट-2 भी लॉन्च किया था.

Advertisement

आपत्तिजनक तस्वीर की थी शेयर

सीधी कांड (Sidhi Urination case) को लेकर सोशल मीडिया पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में नेहा ने आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की थी. जिसके कारण उनके खिलाफ इंदौर में भी एक FIR दर्ज हुई है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी और कोर्ट ने जांच पर रोक लगाने से इनकार दिया था.

Advertisement

'बोला-बोला नीतीश कुमार...बेरोजगारी

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए बिहार की नीतीश कुमार सरकार को भी घेरा था. ''बोला-बोला नीतीश कुमार...बेरोजगारी के कौन जिम्मेदार...'' के जरिए उन्होंने बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था.  नेहा सिंह राठौर के इस को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मैं कैसे माफी मांगूं, मेरे पास... कश्मीर विधानसभा में भावुक हुए CM Abdullah | Pahalgam Terror Attack