"एक हैं तो सेफ हैं..." : PM मोदी ने बताया महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का 'मैसेज'

पीएम मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे... ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

चुनावी नतीजों पर PM मोदी भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. उन्होंने कहा,आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है: प्रधानमंत्री मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मिली जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया.”

उन्होंने कहा, “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे... ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए सबसे बड़ी जीत है.

ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.ये भाजपा के governance model पर मुहर है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हालिया चुनावों में विकास के संदेश की जीत हुई है जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा फैलाया गया झूठ और विश्वासघात की राजनीति को हार का सामना करना पड़ा है.

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और वंशवाद की हार हुई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए मतदान किया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है.

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से एकता का संदेश मिला है और “एक हैं तो सुरक्षित हैं” के नारे को समर्थन हासिल हुआ है.

मोदी ने यह भी कहा कि वह झारखंड के लोगों के सामने नतमस्तक हैं और भाजपा राज्य के विकास के लिए और अधिक उत्साह से काम करेगी. उन्होंने कहा, “एक हैं तो सुरक्षित हैं का नारा पूरे देश के लिए 'महामंत्र' बन गया है और इसने उन लोगों को दंडित किया है जो देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहते थे.” उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने भाजपा को वोट दिया है.

Advertisement

मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके तंत्र ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ फैलाकर वे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को छोटे-छोटे समूहों में बांट सकते हैं. यह उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “लोगों ने विभाजनकारी तत्वों को धूल चटा दी है. कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के बदलते मूड को समझने में विफल रहे हैं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता अस्थिरता नहीं चाहते हैं और वे राष्ट्र प्रथम में विश्वास करते हैं तथा 'कुर्सी प्रथम' का सपना देखने वालों को पसंद नहीं करते.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में किए गए झूठे वादों के आधार पर भी कांग्रेस का मूल्यांकन किया. मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में न तो उनके झूठे वादे काम आए और न ही उनका खतरनाक एजेंडा.”

Advertisement
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव यह भी दर्शाता है कि भारत में केवल एक संविधान चलेगा और वह संविधान देश के लोगों को बी. आर. अंबेडकर ने दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 की दीवार खड़ी करने की फिर से कोशिश कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, “मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों से यह कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर सकती और हमारे संविधान का अपमान नहीं कर सकती.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने वफ्क बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर दोहरा चरित्र दिखाया है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Pragati Yatra: क्या चुनाव में प्रगति यात्रा का फायदा मिलेगा | Bihar Politics