NEET-UG पेपर लीक मामला : पटना से लेकर कैसे देश के कई राज्यों तो फैला था सॉल्वर गैंग का कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी

NEET-UG पेपर लीक मामले में सबसे पहले बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद ही कई राज्यों में सॉल्वर गैंग के तहत अन्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NEET-UG पेपर लीक मामले के पीछे कई गिरोह रहे हैं शामिल
नई दिल्ली:

NEET-UG पेपर लीक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है. पांच मई के बाद से ही इस मामले में हर बीतते दिन के साथ नए-नए खुलासे होते रहे हैं. इस मामले में सबसे पहले बिहार पुलिस सक्रिय हुई थी. पांच मई को ही अभ्यार्थियों द्वारा पेपर लीक होने की संभावनाओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटना से कई लोगों को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तारी भी की गई. पटना से निकला पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का ये 'जिन्न' कुछ ही दिन में देश के कई राज्यों तक पहुंच गया. पुलिस एक-एक करके इस पेपर लीक मामले को परत दर परत खोलती रही और इसमें कई नए बड़े नाम जुड़ते चले गए. आज हम आपको इस पेपर लीक में किस किस गिरोह के शामिल होने की बात सामने आई थी, उसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

कई राज्यों तक फैला था सॉलवर गिरोह का जाल

NEET-UG पेपर लीक मामले का पता सबसे पहले बिहार की राजधानी पटना में चला था. इसके बाद बिहार पुलिस हरकत में आई थी और उसने पेपर लीक मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया था. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया था उनमें कुछ अभ्यार्थी भी शामिल थे. पुलिस की पूछताछ में अभ्यार्थियों ने बताया था कि उन्होंने एक प्रश्नपत्र के लिए 30 से 40 लाख रुपये तक दिए हैं. पुलिस के अनुसार इस पेपर लीक के पीछे बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सक्रिय सॉल्वर गैंग का हाथ था. पुलिस ने इस मामले में सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

20 जून को इस मामले में हजारीबाग कनेक्शन आया था सामने

20 जून की शाम NTA ने बिहार पुलिस की SIT को अधजले प्रश्न पत्र से संबंधित तमाम जानकारी भेजी थी. जो डिटेल भेजी गई थीं, उनसे ये बात सामने आई कि प्रश्न पत्र पर जो सीरियल कोड था, वो झारखंड के हजारीबाग जिले के ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र का है. इससे ये तो साफ हो गया कि हजारीबाग के इसी सेंटर से इस पेपर को लीक किया गया है. इस जानकारी के सामने आते ही SIT अगले ही दिन जांच के लिए हजारीबाग पहुंच गई. वहां शुरू की जांच में कई अहम जानकारी और सबूत सामने आए थे.

Advertisement


संजीव मुखिया और रवि अत्रि का नाम आया सामने

पुलिस की जांच में पता चला था कि  इस मामले में संजीव मुखिया का नाम भी सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार संजीव मुखिया NEET पेपर लीक मामले की प्रमुख कड़ी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.

Advertisement

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू इस मामले की परत दर परत जांच करने में जुटी है. पुलिस उस लिंक का भी पता लगाने में जुटी थी जिसके तहत NEET का पेपर सॉल्वर गैंग तक पहुंचा था. आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में अत्री गिरोह का भी नाम कुछ दिन पहले सामने आया था. सूत्रों के अनुसार अत्री गिरोह के सदस्यों ने बिहार में सिकंदर और संजीव को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए थे.

Advertisement

मेरठ की जेल में बंद है रवि अत्री

अत्री गिरोह के रवि अत्री का नाम पहले भी कई परीक्षा के पेपर लीक को लेकर सामने आ चुका है. वो फिलहाल ऐसे ही एक मामले में मेरठ की जेल अपनी सजा काट रहा है. उसपर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक करवाया था. पुलिस को संदेह है कि अत्री गिरोह ने ही इस बार भी पेपर लीक किया है और परीक्षा से ठीक एक दिन पहले इन प्रश्न पत्रों को सॉल्वर गैंग तक पहुंचाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने झारखंड के रास्ते बिहार तक ये प्रश्न पत्र पहुंचाए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू
Topics mentioned in this article