हादसे के बाद जमीन पर पड़ी थी नीलम शिंदे, सैक्रामेंटो पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रा नीलम शिंदे की हालत गंभीर है और वह कोमा में हैं. 14 फरवरी को हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके दोनों हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे और उन्हें आपातकालीन ब्रेन सर्जरी की भी जरूरत पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कैलिफोर्निया में 14 फरवरी को हुई एक दुर्घटना में भारतीय छात्रा नीलम शिंदे को एक कार ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के बाद कार चलाने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल छात्रा को छोड़कर भाग गया. हालांकि, सैक्रामेंटो पुलिस विभाग ने 19 फरवरी को 58 वर्षीय लॉरेंस गैलो को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना शाम 7 बजे से ठीक पहले सैक्रामेंटो के फेयर ओक्स बोलवर्ड और कैडिलैक डॉ से मिली थी. जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने शिंदे को जमीन पर पड़ा पाया. पुलिस ने कहा कि टक्कर मारने वाला वाहन पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से भाग गया. सैक्रामेंटो अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल महिला को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया.

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रा नीलम शिंदे की हालत गंभीर है और वह कोमा में हैं. 14 फरवरी को हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके दोनों हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे और उन्हें आपातकालीन ब्रेन सर्जरी की भी जरूरत पड़ी थी.

नीलम के परिवार ने दुर्घटना के 48 घंटे बाद वीज़ा के लिए आवेदन किया था. लेकिन उन्हें जो साक्षात्कार का समय मिला वह अगले साल के लिए था. हालांकि, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले द्वारा घटना को उजागर करने के बाद विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप अमेरिकी वीज़ा नियुक्ति साक्षात्कार का समय शीघ्र हो गया.

नीलम के भाई ने एनडीटीवी से पुष्टि की कि उनके पिता तानाजी शिंदे और उनकी शुक्रवार को मुंबई में अमेरिकी वीजा के लिए अपॉइंटमेंट है. मामले में आरोपी लॉरेंस गैलो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर गंभीर हिट-एंड-रन के आरोप लगाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gaza पर Trump के AI Video पर मचा बवाल | Bangladesh में फिर सियासी हलचल | Zelenskyy