2 days ago

NDTV युवा समिट में आज कई सशक्त आवाजों ने एक साथ मंच पर युवाओं के सपनों, उम्मीदों और उनकी उड़ानों पर खुलकर बात रखी. कई प्रेरणादायक कहानियां भी सुनाई जो युवा भारत की भावना और महत्वकांक्षा को दर्शाती हैं. आज के युवा वो मजबूत स्तंभ हैं, जो देश को नई दिशा दे रहे हैं... सामाजिक से लेकर आर्थिक तक देश में हर मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. एनडीटीवी युवा समिट की शुरुआत राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा से हुई, उन्होंने GEN Z पर बात करते हुए राहुल गांधी पर करारा वार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी युवाओं के मुद्दे पर खुलकर बात रखी. उन्होंने कहा कि देश के युवा का सिस्टम और व्यवस्था में पूरा विश्वास है. युवा हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि वोट चोरी शब्द लोकतंत्र का अपमान है. 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने युवाओं के मुद्दों और राजनीति पर बात की. उन्होंने विपक्ष के 'वोट चोरी' के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि सवाल उठने चाहिए. आलोचना होनी चाहिए. सवाल उठे हैं तो चुनाव आयोग भी पारदर्शी तरीके से जवाब देना चाहिए.

इसके साथ ही एक्ट्रेस और बिजनेसवुमेन  मानुषी छिल्लर ने भी अपने विचार रखे. Gen Z को सलाह देते हुए मानुषी छिल्लर ने कहा कि मुझे बहुत चीजें करना का शौक है. मैं एक खुद को एक चीज में लिमिट करके नहीं रख सकती. वहीं रिया चक्रवर्ती ने अपने जीवन के कड़वे अनुभवों से बाहर निकलकर कैसे आगे बढ़ा जाता है, ये युवाओं से शेयर किया. उन्होंने अपने जेल में बिताए दिनों की बहुत-सी बातें शेयर की, जो उनके लिए सबक बना.

पढ़ें : ट्रोलिंग से लेकर 'वोट चोरी' के आरोपों तक... जानें स्मृति ईरानी ने क्या-क्या कहा

पढ़ें: जेल जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने क्या-क्या किया मिस? NDTV युवा में खुद किया खुलासा

Sep 20, 2025 19:49 (IST)

NDTV युवा: अरमान मलिक ने बताया, कॉन्सर्ट में कैसे करते हैं मैनेज

NDTV युवा में सिंगर और कम्पोजर अरमान मलिक ने बताया कि 'जो लिरिक्स नहीं पता होते तब माइक ऑडियंस की तरफ कर देता हूं. मैं कई भाषाओं में गाता हूं तो कई बार ऐसा होता है कि लिरिक्स पूरे नहीं याद आते हैं.'

Sep 20, 2025 19:46 (IST)

NDTV युवा: अरमान मलिक ने बताया, स्टेज पर आते हैं तो क्या सोचते हैं

NDTV युवा में सिंगर और कम्पोजर अरमान मलिक ने बताया कि जब वो स्टेज पर आते हैं तो क्या सोचते हैं, 'एक ही खयाल रहता है कि मैं चाहता हूं मेरी नैचुरल पर्सनैलिटी स्टेज पर रिफ्लेक्ट हो. मेरे सुर सब अच्छे लगें.'

Sep 20, 2025 19:40 (IST)

रैपिड फायर: तुलसी को लेकर स्मृति ईरानी ने कही ये बात

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार तुलसी को लेकर स्मृति ईरानी के दिमाग में क्या शब्द सामने आता है... तो उन्होंने जवाब दिया- 'पे चेक'.

Sep 20, 2025 19:31 (IST)

चुनाव आयोग पर स्मृति ने दिया ये जवाब

स्मृति ईरानी ने कहा कि 'चुनाव आयोग' शब्द सुनते ही उनके दिमाग में एक शब्द आता है, "टू बी रिस्पेक्टिड"।

Sep 20, 2025 19:30 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी पर स्मृति ईरानी ने कही ये बात

स्मृति ईरानी का कहना है कि नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही उनके दिमाग में एक शब्द आता है, "मोर दैन अ लीजेंड".

Sep 20, 2025 19:28 (IST)

वोट चोरी शब्द भारतीय लोकतंत्र का अपमान- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि जब वह "वोट चोरी" शब्द सुनती हैं तो उन्हें लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र का अपमान है क्योंकि यह विपक्ष द्वारा किया गया वो हमला है, जब वह मतदाताओं का विश्वास जीतने में विफल रहे.

Advertisement
Sep 20, 2025 19:27 (IST)

स्मृति ईरानी के साथ रैपिड फायर

स्मृति ईरानी कहती हैं कि 'GEN Z' शब्द सुनते ही उनके दिमाग में एक शब्द आता है, "महत्वाकांक्षी"।

Sep 20, 2025 19:20 (IST)

देश के नौजवानों को सिस्टम में पूरा विश्वास है- स्मृति ईरानी

विपक्ष के वोट चोरी और इलेक्शन फिक्स किए जाने और नौजवानों की समस्या से जुड़े सवाल को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के पूरे प्रोसेस में देश के नौजवान को विश्वास नहीं है ये जो कह रहे हैं, उन्होंने देश को नौजवान को सही तरह से जाना ही नहीं है. देश में कहीं भी बाढ़ आती है या कुछ भी होता है हमारा नौजवान कनेक्ट रहता है. इसका मतलब है कि युवा वर्ग को देश के सिस्टम में विश्वास है.

Advertisement
Sep 20, 2025 19:07 (IST)

NDTV युवा : ट्रोलिंग के सवाल पर जानें क्या बोलीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने ट्रोलिंग किए जाने के सवाल पर कहा कि आप पर कोई इफेक्ट तो उन्होंने कहा कि उन पर मेंटल इफेक्ट हो रहा था इसलिए उन्होंने किया. मेरे पर कोई असर नहीं हो रहा.

Sep 20, 2025 19:03 (IST)

NDTV युवा : स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी बहू थी 2.0' पर कहा

स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने इस ड्रामा में 2025 की प्रगतिशील अवधारणाओं को शामिल किया है. हमने इस शो में आज के मुद्दों - जैसे बॉडी शेमिंग, उम्र बढ़ना आदि शामिल किया है.

Advertisement
Sep 20, 2025 18:04 (IST)

NDTV युवा: वाणी कपूर ने बताया किस तरह से चुनती हैं अपने किरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कहा, 'मेरे पास जो भी आता है, मैं वैसे रोल और किरदार चुनती हूं जिसकी कहानी मुझे मुझसे कनेक्टेड लगती है. लेकिन बतौर एक्टर मैं अपने कैरेक्टर को जज नहीं करती.'

Sep 20, 2025 17:44 (IST)

NDTV युवा: रिया चक्रवर्ती ने बताया 'क्लीन चिट पर किस बात की खुशी थी'

रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'जिस चीज के लिए मुझ पर आरोप लगे उसके बारे में जब क्लीन चिट मिली तब भी आप खुश नहीं हो सकते क्योंकि उसके एक किनारे पर आपका एक करीबी इंसान चला गया. घरवालों के बारे में बुरा लगा क्योंकि उनके लिए लोग गलत बोल रहे थे. मेरे मां-बाप पर आई नेगेटिविटी हट जाए ये अच्छा लगा. सीबीआई ने जिस दिन क्लीन चिट दिया...मां ने बताया तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मुझे लगा कि गलत है...न्यूज वाले कब सही बताते हैं. हम इंतजार कर रहे थे वकील बताएगा तब मानेंगे...इस फैसले के बाद भाई को गले लगाकर रोई, लगा हम सब बदल चुके हैं.'

Advertisement
Sep 20, 2025 17:41 (IST)

NDTV युवा: रिया चक्रवर्ती ने सुनाई खुद की लिखी कविता

रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी युवा में खुद की लिखी एक कविता सुनाई:

'जब इतनी सी खुशी है

तो इतना बड़ा आंगन क्यों

इतनी सी बारिश में 

इतना आनंद क्यों

इतनी सी खुशी के लिए 

इतना बड़ा इम्तेहान क्यों

इतनी बड़ी दुनिया में 

बस इतना सा इंसान...'

Sep 20, 2025 17:39 (IST)

NDTV युवा: रिया चक्रवर्ती ने बताया 'जेल जाकर क्या सीखा'

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन रिया चक्रवर्ती ने बताया, 'जेल जाकर आप बिल्कुल अलग इंसान बन जाते हैं. आपका नजरिया बदल जाता है.' जब उनसे पूछा गया कि आपने जेल में क्या मिस किया तो उन्होंने बताया, 'बहुत कुछ मिस किया, सब कुछ समझ आ जाता है कि लाइफ में आपके पास क्या क्या था जो आपको लगा कि आपके पास नहीं है. सबसे ज्यादा अपने परिवार को मिस किया.'

Sep 20, 2025 17:38 (IST)

रिया चक्रवर्ती ने NDTV युवा में शेयर किए जेल में बिताए अपने अनुभव

रिया चक्रवर्ती ने कहा कि जेल जाने के बाद आपके खाने से लेकर कई ऐसी चीजों की वेल्यू पता चलती है, जिसे आप हल्के तौर पर लेते हैं. 

Sep 20, 2025 16:56 (IST)

रैपिडो मेरा 8वां अटैम्प्ट है...युवाओं को रिस्क लेना चाहिए... रैपिडो के कॉ फाउंडर पवन

रैपिडो के को फाउंडर पवन ने कहा कि रैपिडो मेरा 8वां अटैप्ट है. युवाओं को रिस्क लेना चाहिए. फेल होने से नहीं डरना चाहिए. मैं एक बात कहना चाहता हूं कि  हम क्यों गिरते हैं,,, ताकि ऊपर उठ सकें... हमें अपने फेलियर से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए

Sep 20, 2025 16:34 (IST)

सोशल मीडिया अब राजनेताओं की जिंदगी को कैसे प्रभावित कर रहा, पूनम महाजन ने दिया जवाब

पहले इतना ध्यान नहीं दिया जाता था, क्योंकि इंफोर्मेशन के साधन कम थे, जैसे अखबार. लेकिन आज चाहे मैं अच्छा करूं या बुरा, मेरी पहुंच लोगों तक है. मेरे बारे में सब पता चल जाता है. हालांकि कंपीटिशन ज्यादा है, लेकिन लोग सर्च कर लेते हैं, या हम युवाओं से सीधे बात कर लेते हैं. मेरे लिए तो ये अच्छा ही है...

Sep 20, 2025 16:31 (IST)

क्या युवा राजनीति में आने से डरते हैं? जानें पूनम महाजन ने क्या कहा

पूनम महाजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आज का युवा डरता है, राजनीति से मत डरो.

Sep 20, 2025 16:30 (IST)

अगर राजनीति में नहीं होती तो पूनम महाजन क्या कर रही होतीं...

पूनम महाजन ने कहा कि आज मैं राजनीति में हूं. मैं इफ और बट में विश्वास नहीं करती. नहीं तो मैं Gen G की तरह कुछ घूम जाऊंगी. इसलिए जो मैं कर रही हूं उसी में अच्छा करूंगी.

Sep 20, 2025 16:22 (IST)

अगर राजनीति में नहीं होती तो पूनम महाजन क्या कर रही होतीं...

पूनम महाजन ने कहा कि आज मैं राजनीति में हूं. मैं इफ और बट में विश्वास नहीं करती. नहीं तो मैं Gen G में घूम जाऊंगी. इसलिए जो मैं कर रही हूं उसी में अच्छा करूंगी.

Sep 20, 2025 16:20 (IST)

अब युवाओं से सीधे बात हो सकती है... पूनम महाजन

मैं आज अच्छा करूं या बुरा करूं... मैं सीधे युवाओं से बात कर सकती हूं. सोशल मीडिया से कंपीटिशन बढ़ गई. मुझे हर वक्त कुछ बताने की जरूरत नहीं, अब युवा मेरे बारे में सर्च करके पता कर सकते हैं कि मैंने 10 साल में क्या किया.

Sep 20, 2025 15:59 (IST)

NDTV युवा: इमरान हाशमी के साथ कब फिल्म बनाएंगे मोहित सूरी?

इसके जवाब में मोहित सूरी ने कहा, 'इमरान हाशमी के साथ फिल्म जरूर बनाउंगा...लेकिन उसमें जिम्मेदारी डबल होगी. उनके साथ मैंने अपना सफर शुरू किया...मैं डायरेक्टर बन गया वो एक्टर बन गए. लेकिन उनके पास विषय लेने जाने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.'

Sep 20, 2025 15:51 (IST)

NDTV युवा: सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया कौन सा है उनका हम करके दिखाते हैं मोमेंट

मोहित सूरी ने बताया, 'जहर से सैयारा तक एक मोमेंट...जिस पल में मैं अपनी पत्नी से मिला वो मेरी जिंदगी का एक खास पल था. मैंने उसे एक होर्डिंग पर देखा था और अपने दोस्त से कहा था कि मैं इससे शादी करने वाला हूं. उस वक्त मैं अस्सिटेंट डायरेक्टर था. मैंने अपने मोंट्स पर कुछ गाने भी बनाए हैं...सुन रहा है ना तू...हमसफर.'

Sep 20, 2025 15:37 (IST)

NDTV युवा: बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं मानुषी छिल्लर?

मानुषी छिल्लर ने बॉडी शेमिंग पर कहा, 'दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें. जिन लोगों को आप मेंटोर की तरह देखते हैं उनकी सुनें उन्हें देखें. दुनिया की बात सुनकर दिल पर ना लें. दो कान होते हैं एक से सुनें और कभी-कभी दूसरे से निकाल भी दें. दूसरों के ओपीनियन से खुद को बुरा ना समझें.'

Sep 20, 2025 15:28 (IST)

NDTV युवा: पीजेंट गर्ल बॉलीवुड में क्यों एंट्री लेती हैं? मानुषी छिल्लर का जवाब

मानुषी छिल्लर ने इसके जवाब में कहा, 'बॉलीवुड क्यों हमेशा कास्ट करता है? हमें ऑफर आता है फिल्मों से...जब कोई पीजेंट में होता है तो ये एक ऐसा प्लैटफॉर्म होता है जिस पर सबकी नजर होती है. बॉलीवुड को भी इनमें दिलचस्पी होती है तो अगर किसी को मौका मिले तो उसे आजमाने में क्या बुराई.'

Sep 20, 2025 15:26 (IST)

NDTV युवा: मानुषी छिल्लर ने बताई सक्सेस की डेफिनेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने NDTV युवा में सक्सेस की डेफिनेशन बताते हुए कहा, 'मुझे बहुत चीजें करने का शौक है. मैं एक चीज करके बहुत जल्दी बोर हो जाती हूं. मैं खुद को एक चीज में लिमिट करके नहीं रख सकती. अगर मैं कल से थोड़ी बेहतर हूं आज, तो मेरे लिए ये काफी है.'

Sep 20, 2025 15:02 (IST)

NDTV युवा: वोट चोरी के आरोपों पर सुप्रिया सुले का जवाब

वोट चोरी के आरोपों पर सुप्रिया सुले ने कहा कि इस देश के सिस्टम और लोगों पर पूरा विश्वास है. लोकतंत्र में इलेक्शन अच्छे से होना चाहिए. अगर किसी ने सवाल उठाए तो चुनाव आयोग को उसका पारदर्शी से तरीके जवाब देना चाहिए.

Sep 20, 2025 14:48 (IST)

NDTV युवा: डायना पेंटी ने बताई अंधविश्वास से जुड़ी मजेदार कहानी

अंधविश्वास, मैंने बचपन में किसी फल के बीज निगल लिए थे फिर मुझे किसी ने कहा कि मेरे पेट में एक पेड़ उग जाएगा...मैं डर गई और मां के पास गई थी

Sep 20, 2025 14:45 (IST)

रूढ़ियों को तोड़कर आगे बढ़ते रहना ही जीवन की सफलता का मूलमंत्र- डायना पेंटी

बॉलीवुड अदाकारा डायना पेंटी ने हमेशा रूढ़िवादिता को तोड़ा है. चाहे फिर वह सुपरहिट फिल्म कॉकटेल हो या ब्लॉकबस्टर छावा हो, या उनकी नई वेब सीरीज़ 'डू यू वांट पार्टनर?' हो. डायना हिंदी फिल्म उद्योग में एक सशक्त हस्ती रही हैं. रूढ़ियों के बंधन तोड़कर आगे बढ़ने को लेकर डायना ने बताया कि उनकी सफलता का मूलमंत्र यही है कि वह इससे दूर रहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह बिच्छू जैसी हूं. मुझे जीवन की कोई भी चुनौती मिले, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी. जब मैंने कॉकटेल की मेरे पास एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं था. कॉकटेल भी एक चुनौती की तरह थी.

Sep 20, 2025 14:42 (IST)

NDTV युवा: डायना पेंटी ने बताया कॉकटेल में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

दीपिका बेस्ट को एक्टर थी. दोनों ही मेरे पिलर ऑफ सपोर्ट थे. तब से जब मुझे कुछ भी नहीं आता था. सब कुछ मेरे लिए बहुत नया था. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और साथ दिया. मैं लाइन्स भी भूल जाती थी तो मेरे सामने ऐसे रहते थे जैसे कुछ हुआ ही ना हो. दीपिका बहुत ही डिसिप्लिन्ड हैं और बेहतरीन प्रोफेशनल हैं.

Sep 20, 2025 14:37 (IST)

NDTV युवा: कॉकटेल फिल्म को लेकर डायना पेंटी ने क्या बताया?

पहली फिल्म ऑफर हुई तो कोई बैग्राउंड नहीं था. लेकिन मुझे ये एक चैलेंज जैसी लगी और मैंने इसे करने का फैसला कर लिया. मैंने आंखें बंद की और सोचा इसे करने के लिए जो भी करना होगा मैं करूंगी और ये काम करके दिखाऊंगी.

Sep 20, 2025 14:35 (IST)

NDTV युवा: डायना पेंटी ने बताया कैसे वह हैं हरफनमौला?

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने बताया कि मैंने अपनी लाइफ का मिशन बनाया है कि मैं जो भी करूं सही करूं और पूरी मेहनत से करूं. उनकी वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर हाल ही में रिलीज हुई है. 

Sep 20, 2025 13:07 (IST)

NDTV युवा लाइव: लीडर कौन होता है, रसिक चोपड़ा ने बताया

रसिक चोपड़ा ने कहा कि नेता वो नहीं होता जो इनचार्ज होता है. नेता वो होता है, जिसका प्रभाव होता है, जैसे महात्मा गांधी सबसे महान नेताओं में से एक थे. नेता बनने के लिए आपको टीम की जरूरत नहीं होती, आपका प्रभाव होना जरूरी है, जैसे गांधी जी में था. अगर आप नेता बनना चाहते हैं तो आपको सीखने वाला बनना ही पड़ेगा.उन्होंने बिजनेस टायकून वॉरेन बफेट और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी नाम लिया.

Sep 20, 2025 13:02 (IST)

NDTV युवा : लाइफ कोच रसिक चोपड़ा बता रहे हैं कि कैसे बनें अपने जीवन के सीईओ

मोटिवेशनल स्पीकर रसिक चोपड़ा ने बताया कि कैसे अपने जीवन के सीईओ बने.  उन्होंने कहा कि मैं आपको सिर्फ ज्ञान देने नहीं आया. जानकारी तो आपके पास बहुत है. इंफॉर्मेशन विद इमोशन ही सबसे बड़ा अंतर पैदा करता है.

Sep 20, 2025 12:55 (IST)

NDTV युवा : मनोचिकित्सक के पास जाने को लेकर सामान्य तौर पर लें- सिमोन खंबाटा

मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते हुए सिमोन खंबाटा ने कहा कि पीढ़ी बहुत सी समस्याओं से जूझ रही है. हम ही हैं जिन्होंने स्वीकार करना शुरू किया कि चिंता और अवसाद वास्तविक है. इसलिए मदद लें और मनोचिकित्सक के पास जाने को लेकर नॉर्मल लें.

Sep 20, 2025 12:41 (IST)

NDTV युवा: आज मानसिक स्वास्थ्य के प्रति कहीं अधिक खुलापन और स्वीकार्यता है: डॉ. ज़िरक मार्कर

मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते हुए डॉ जिरक मार्कर ने कहा कि 23 सालों तक काम करने के बाद मैंने एक बड़ा बदलाव देखा है, वह है मानसिक स्वास्थ्य के लिए कहीं अधिक खुलापन और स्वीकार्यता है. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के लिए सही ट्रीटमेंट जरूर है, कभी-कभी काउंसलिंग या मेडिटेशन से काम नहीं करता, मेडिकेशन लेना पड़ता है...

Sep 20, 2025 12:36 (IST)

एनडीटीवी युवा:हमारी सक्सेस ने आगे मुक्केबाजी में आने वाली लड़कियों का रास्ता आसान बनाया- पूजा

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अब तक का सबसे अजीब काम क्या किया है तो पूजा ने जवाब दिया कि जब भी हरियाणा का नाम आता है तो हर कोई सोचता है कि वह कुछ बड़ा करेगा. जब भी हम किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं तो हरियाणा के मुक्केबाजों का सामना करते हुए हर प्रतिद्वंद्वी घबरा जाता है. हम जिस जगह से आते हैं, भिवानी से उसे "मिनी क्यूबा" के नाम से भी जाना जाता है.भिवानी में महिला मुक्केबाजी का आगमन काफी देर से हुआ. हमारे परिवार में भी लोग लड़कियों की मुक्केबाजी के खिलाफ थे. हरियाणा में लड़कियों को परिवारों से ज्यादा सहयोग नहीं मिलता था, लेकिन हमारी सफलता ने आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता बनाया. चीजें आसान कर दी.

Sep 20, 2025 12:33 (IST)

मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने कहा, सब सोचते थे मैं कमज़ोर हूं, लेकिन यह सच नहीं

47 किलोग्राम वर्ग में उन्हें देखकर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मीनाक्षी हुड्डा ने कहा, "पहले मैं काफ़ी मोटी हुआ करती थी. मेरा वज़न 64 किलोग्राम था. हाल ही में मैं 48 किलोग्राम वर्ग में आई हूं. सब सोचते हैं कि मैं कमज़ोर और पतली हूं, लेकिन जब मैं उन्हें मुक्का मारती हूं तो उनकी राय बदल जाती है.

Sep 20, 2025 12:32 (IST)

NDTV युवा: सलाम जिंदगी पैनल के तरह मानसिक हेल्थ पर बातचीत

एनडीटीवी युवा में मेंटल हेल्थ पर बात करकने के लिए 'सलाम जिंदगी'नाम पैनल में डॉ जिरक मार्कर (अनुभवी मनोचिकित्सक), सिमोन खंबाटा (लाइफस्टाइल क्रिएटर) और फातिमा अगरकर (एजुकेशन लीडर) ने अपने विचार रखे. 

Sep 20, 2025 12:24 (IST)

एनडीटीवी युवा: लोगों की सोच धीरे-धीरे बदल रही है: नूपुर

नूपुर ने आगे कहा कि हरियाणा में अब कई परिवार अपनी बेटियों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

Sep 20, 2025 12:23 (IST)

NDTV युवा- मुझे कभी भी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा- नूपुर

लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 81 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली नूपुर श्योराण से लैंगिक असमानता के बारे में पूछा गया था. उन्होंने जवाब दिया, "मैं अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हूं, जिसने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मेरे परिवार में कभी भेदभाव नहीं हुआ. दरअसल, मेरे और मेरे भाई के बीच मुझे हमेशा प्राथमिकता दी जाती रही. मुझे पता है कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होता है, इस बारे में हरियाणा को अक्सर नकारात्मक रूप में दिखाया जाता है, लेकिन आज स्थिति बदल गई है.

Sep 20, 2025 12:14 (IST)

वर्ल्ड चैंम्पियन को मारकर ही वर्ल्ड चैपियन बना जाता है, मैंने वो करके दिखाया - मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा

भारत की स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी हुड्डा ने बताया कि हमारे यहां दही-दूध और चूरमा खाते हैं, मैं देखने में पतली लगती हूं, लेकिन जब मेरा पंच लगता है तो सामने वाले को समझ आ जाता है. जिंदगी के सबसे बड़े सबक पर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन को हराकर ही वर्ल्ड चैम्पियन बना जाता है, मैंने वो करके दिखाया.

Sep 20, 2025 12:09 (IST)

NDTV युवा : महिला मुक्केबाजों ने शेयर किया एक्सपीरिएंस

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चैंपियन ने एनडीटीवी युवा में भाग लिया. भारत की स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी हुडा (47 किग्रा), जैस्मीन लैम्बोरिया (56 किग्रा) के साथ रजत पदक विजेता नूपुर (80 किग्रा) और कांस्य पदक विजेता पूजा रानी (80 किग्रा) भी मंच पर मौजूद हैं.

Sep 20, 2025 11:54 (IST)

मिलिंद देवड़ा ने राहुल गांधी के Gen Z को संदेश पर कहा

एनडीटीवी युवा में कांग्रेस के राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि जो नेता Gen Z को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए कह रहे हैं, वो युवाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं.

Sep 20, 2025 11:51 (IST)

मिलिंद देवड़ा ने बताया- उनके लिए Gen Z का मतलब

मिलिंद देवड़ा ने बताया कि उनके लिए Gen Z का मतलब है वे लोग जिनकी आंखों में उम्मीदें और कुछ कर दिखाने की भूख है. उनसे पूछा गया कि देश में भी नेपाल की तरह की बोला जा रहा है कि आप भी सड़कों पर उतरो. क्या नेपाल की तरह ही हमारे युवा भी सड़कों पर आने को तैयार हैं? तो इस सवाल पर देवड़ा ने कहा कि भारत को नेपाल और बांग्लादेश की स्थिति से जोड़कर देखना ठीक नहीं है. युवा रोजगार, प्रदूषण, राजनीति जैसे मुद्दों पर संवेदनशील हैं, लेकिन हमारे युवाओं से राजनेताओं के संवाद की पहुंच है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को ही लीजिए वो हर माध्यम के जरिए युवाओं से संवाद करते हैं. फिर चाहे मन की बात हो या सोशल मीडिया. युवाओं के मुद्दों पर काम हो रहा है. हमें युवाओं को ये नहीं बोलना कि ये करें

Sep 20, 2025 06:49 (IST)

NDTV YUVA LIVE: महाराष्ट्र राजनीति के भविष्‍य पर बात करेंगी सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले दोपहर 3 बजे एनडीटीवी युवा के मंच पर होंगी.वो इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति और खास तौर पर भविष्य के मतदाताओं पर अपनी बात रखेंगी.

Sep 20, 2025 06:45 (IST)

NDTV YUVA Mumbai Edition: मिलिंद देवड़ा साझा करेंगे राजनीति के किस्‍से

एनडीटीवी युवा के मंच से 11:30 बजे राज्यसभा सांसद और सबऑर्डिनेट लेजिस्लेशन कमिटी के चेयरमैन मिलिंद देवड़ा जुड़ेंगे. मिलिंद देवड़ा से राजनीति से लेकर उनके निजी जीवन से जुड़ी खास बातचीत होगी.

Sep 20, 2025 06:42 (IST)

NDTV YUVA LIVE: एक्‍ट्रेस हरनाज संधू से होगी दिल की बात

एनडीटीवी युवा के मुंबई एडिशन की शुरुआत बॉलवुड एक्‍ट्रेस हरनाज संधू के साथ होने जा रही है. एनडीटीवी युवा में इस बार जश्न-ए-Gen Z है. इसलिए युवा मंच से युवाओं की बात होगी. इस मौके पर हरनाज से फिल्मों से लेकर उनके निजी जीवन से जुड़े अनुभवों पर बात होगी. 

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में बड़ा हादसा, चावल-चीनी लदे जहाज में लगी भयानक आग | Somalia | Breaking News