14 hours ago
नई दिल्ली:

दो दिवसीय NDTV World Summit 2025 का समापन हो चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वैश्विक नेताओं ने प्रभावशाली भाषण दिए और अलग-अलग मुद्दों पर सार्थक चर्चा की. एनडीटीवी के मंच पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज समेत कई आइकन, उद्योग जगत के नेता और नामचीन हस्तियां दिखाई दी. इस साल का समिट एक ऐसा मंच बना जहां कई सार्थक मुद्दों पर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि भविष्य की रूपरेखा पर भी बात की गई. समिट में सबके सामने नए विचार रखे गए, पुरानी व्यवस्थाओं को पुनः परिभाषित किया गया और एक बेहतर दुनिया की रूपरेखा तैयार करने की कोशिश की गई. Summit की थीम Risk, Resolve, and Renewal" थी, जिसमें जटिलताओं को स्पष्टता और विवेक के साथ समझने की कोशिश की गई. यह आयोजन न केवल संवाद का मंच था, बल्कि एक ऐसा अनुभव भी था जिसने भविष्य के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला.

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 Day-1 हाईलाइट्स: PM मोदी, सुनक, अगरकर, सामंथा... देखें सभी की बातों का पूरा सार

NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 LIVE Updates...


 

Oct 18, 2025 20:40 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025: ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मनमोहक प्रस्तुति से मोह लिया लोगों का मन

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

Oct 18, 2025 20:12 (IST)

बॉलीवुड में काम के घंटों पर चल रही बहस पर क्या बोले ईशान खट्टर

अभिनेता ईशान खट्टर ने फिल्म सेट्स पर काम के घंटों को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मैं ऐसे सेट्स पर रहा हूं जहां समय के प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है, और यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बातचीत जरूरी है.” ईशान ने आगे कहा, “लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. यह एक विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति है कि मैं एक अभिनेता हूं और सीमित घंटों तक काम कर सकता हूं लेकिन इसके बावजूद लोगों को इस पर विचार करना चाहिए. अभिनय जुनून का काम है, और कई बार हम देखते हैं कि अभिनेता अपनी शिफ्ट से आगे बढ़कर काम करते हैं ताकि उनका जुनून साकार हो सके.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटे को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. 

Oct 18, 2025 19:39 (IST)

निकोल किडमैन एक आइकन...हॉलीवुड एक्टर के साथ काम करने पर ईशान खट्टर

DTV World Summit में  ईशान खट्टर ने हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, “निकोल किडमैन एक आइकन हैं. जब वह कमरे में आती हैं तो माहौल ही बदल जाता है. उनके अंदर एक युवा कलाकार जैसी ईमानदारी थी, जो मैंने कई युवा सह-कलाकारों में नहीं देखी. उनके साथ काम करना बेहद उदार अनुभव था.”ईशान ने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ The Perfect Couple में निकोल के साथ काम किया है, Summit में उन्होंने निकोल के प्रोफेशनलिज़्म और व्यक्तित्व की खुलकर तारीफ की.

Oct 18, 2025 19:26 (IST)

ऑस्कर जीतने पर क्या करेंगे? ईशान खट्टर ने बताया

NDTV World Summit में जब अभिनेता ईशान खट्टर से पूछा गया कि अगर उनकी फिल्म Homebound ऑस्कर जीतती है तो वे सबसे पहले क्या करेंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “शायद कुछ खास नहीं होगा; मुझे शक है कि मैं अपनी जैकेट फेंककर दीवार से टकरा जाऊंगा.” Homebound भारत की ओर से ऑस्कर 2026 के लिए आधिकारिक रूप से चुनी है और Cannes में इसकी स्क्रीनिंग के दौरान ईशान ने इसे “बहुत मानवीय और भारत की जड़ों से जुड़ी फिल्म” बताया था.

Oct 18, 2025 19:24 (IST)

Homebound को लेकर क्या कुछ बोले एक्टर ईशान खट्टर

NDTV World Summit में एक्टर ईशान खट्टर ने अपनी फिल्म Homebound को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रिया दी. यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर 2026 के लिए आधिकारिक चुनी गई है. ईशान ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, थोड़ा बेशर्म लग सकता है, लेकिन मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इसका समर्थन किया. यह एक दुर्लभ फिल्म है, बहुत मानवीय है, और मुझे इस पर गर्व है.” उन्होंने Cannes में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर भी अपने अनुभव साझा किए

Oct 18, 2025 19:15 (IST)

भारत की फार्मा इंडस्ट्री 50-55 अरब डॉलर की राकेश बमजई

NDTV World Summit में Intas Pharmaceuticals के ग्लोबल ऑपरेशंस CEO राकेश बमजई ने भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री का आकार लगभग 50-55 अरब डॉलर है, जिसमें से 20-25 अरब डॉलर का हिस्सा निर्यात से आता है. जेनरिक दवाओं की अहमियत को समझाते हुए उन्होंने कहा, “जेनरिक उत्पाद उस इनोवेटर ब्रांड की नकल करता है जो किसी विशेष बीमारी का इलाज करता है, उस ब्रांड पर पेटेंट होता है और कंपनी उस पर रिसर्च करती है, टेस्ट करती है. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो रेगुलेटर को फाइलिंग भेजी जाती है. अगर गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है, तो उत्पादन की अनुमति मिल जाती है.”

Advertisement
Oct 18, 2025 18:59 (IST)

देखें: गोल्फ में भारत का भविष्य उज्जवल है: अमिताभ कांत

Oct 18, 2025 18:52 (IST)

क्रिकेट से ज्यादा दोस्त गोल्फ में बनाए... कपिल देव

NDTV World Summit में कपिल देव ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट की तुलना में गोल्फ में ज्यादा दोस्त बनाए हैं. कपिल ने कहा, “मैंने भारत के लिए 15 साल क्रिकेट खेला और अब गोल्फ भी खेलता हूं. लेकिन मैंने गोल्फ में ज्यादा दोस्त बनाए हैं क्योंकि हर हफ्ते अलग-अलग लोगों के साथ खेलता हूं. आप इंग्लैंड, मुंबई या कोलकाता जाएं, वहां नए लोगों से मिलते हैं. क्रिकेट में कोई आपको पास नहीं आने देता.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अफसोस है कि क्रिकेट में मैंने सिर्फ क्रिकेटरों के अलावा कोई दोस्त नहीं बनाया. लेकिन गोल्फ में मैंने ज्यादा दोस्त बनाए हैं.” 

Advertisement
Oct 18, 2025 18:34 (IST)

लोग खेल का मजा लेना भूल जाते हैं... NDTV World Summit में कपिल देव

NDTV World Summit में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव ने खेल को लेकर अपना नजरिया बताया. उन्होंने कहा, "मैं बस खुद को व्यक्त करता हूं लोग कहते हैं कि मैं हर खेल में बहुत प्रतिस्पर्धी हूं, लेकिन मैं सिर्फ खेल का आनंद लेना चाहता हूं. लोग खेल का मजा लेना भूल जाते हैं, वे हमेशा कहते हैं 'मुझे जीतना है', मैं ऐसा नहीं हूं मैं जीवन में मजा लेने आया हूं भगवान ने मुझे प्रतिभा दी है और मैं बस उसे व्यक्त करता हूं."


Oct 18, 2025 18:29 (IST)

गोल्फ और क्रिकेट में क्या कनेक्शन...गोल्फर अजीतेश ने बताया

NDTV World Summit में पेशेवर गोल्फर अजीतेश संधू ने गोल्फ और क्रिकेट के बीच समानता का जिक्र किया. सात पेशेवर खिताब जीत चुके अजीतेश ने कहा, "गोल्फ ऐसा खेल है जिसे आप कभी भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बहुत कम उम्र से शुरुआत करना जरूरी नहीं है, खासकर अगर आपके पास एथलेटिक क्षमता है. यही गोल्फ और क्रिकेट के बीच संबंध है." अजीतेश ने PGTI पर भी पांच टूर्नामेंट जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Oct 18, 2025 18:21 (IST)

गोल्फ किसी भी उम्र में खेल सकते हैं...1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव

NDTV World Summit में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने कहा कि गोल्फ एकमात्र खेल है जिसे आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि क्रिकेट छोटा खेल है, लेकिन आप फुटबॉल या कई अन्य खेल छोड़ने के बाद नहीं खेल सकते, जबकि गोल्फ खेल सकते हैं.  इस दौरान पूर्व G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कपिल देव की गोल्फ स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि वे क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर हैं.

Oct 18, 2025 18:02 (IST)

बीमा अब पहले से सस्ता, तकनीक और जागरूकता ने बदली तस्वीर... Axis Max Life के CEO सुमित मदान

बीमा अब आम लोगों की पहुंच में आता जा रहा है, यही संदेश दिया Axis Max Life Insurance के MD और CEO सुमित मदान ने NDTV वर्ल्ड समिट में. उन्होंने कहा कि एक साधारण टर्म इंश्योरेंस की कीमत अब ₹700–800 प्रति माह के आसपास है, जिसमें ₹1 करोड़ तक का कवर मिलता है. सरकार की ओर से जागरूकता अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस ने बीमा को एक "पुल प्रोडक्ट" बना दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि आधार और AI जैसी तकनीकों ने बीमा प्रक्रिया को न सिर्फ तेज़, बल्कि आसान भी बना दिया है, और GST में कटौती ने भी लागत घटाने में योगदान दिया है.

Advertisement
Oct 18, 2025 17:50 (IST)

लाइव देखें: फ्यूचर इंश्योरेंस पर क्या बोल रहे हैं एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एमडी, सीईओ सुमित मदान

 एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ सुमित मदान अब "भारत के भविष्य का बीमा" विषय पर बोल रहे हैं.

Oct 18, 2025 17:35 (IST)

सिर्फ सब्सिडी से नहीं, अच्छा प्रोडक्ट ही टिकाऊ बदलाव लाता है: Exicom CEO अंशुमान दिव्यांशु

NDTV वर्ल्ड समिट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्वदेशीकरण पर चर्चा करते हुए Exicom के CEO अंशुमान दिव्यांशु ने कहा कि भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा, ताकि वह भविष्य में किसी अन्य देश पर निर्भर न रहे. उन्होंने कहा, “आज अगर हम फॉसिल फ्यूल्स की बात करें, तो वे आयात किए जा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मामले में भी ऐसा हो.”

दिव्यांशु ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी सब्सिडी का असर तभी होता है जब प्रोडक्ट अच्छा हो. “दिन के अंत में, अगर प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो कोई भी सब्सिडी बेअसर हो जाती है. चार्जिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से सहज और भरोसेमंद बनाना होगा,”

Oct 18, 2025 17:26 (IST)

भारत की हवा साफ करने का रास्ता है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: NDTV वर्ल्ड समिट में टॉप इंडस्ट्री लीडर्स ने क्या कहा

NDTV वर्ल्ड समिट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर चर्चा के दौरान इंडस्ट्री के प्रमुख नेताओं ने भारत में स्वच्छ हवा और टिकाऊ परिवहन के भविष्य पर अपने विचार साझा किए. BillionE Mobility के CEO संजय कुलकर्णी ने कहा, “हम अक्सर शहरों में कारों को लेकर प्रदूषण को देखते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि हमारा दिन दूध से शुरू होता है, जो ट्रक से आता है. हर चीज ट्रांसपोर्ट पर निर्भर करती है. जब कोई व्यक्ति पॉइंट A से पॉइंट B तक जाता है, वहीं BillionE की भूमिका शुरू होती है.” उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन के हर स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाना जरूरी है.

वहीं, Ador Digatron के CEO रविन मिर्चंदानी ने कहा, “हम क्लीन मोबिलिटी की ओर क्यों बढ़ रहे हैं? क्योंकि हम शहरों में बेहतर हवा चाहते हैं. इसका रास्ता है, दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर ध्यान केंद्रित करना, फिर ट्रकों और बसों की ओर बढ़ना.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अगर वायु प्रदूषण से लड़ना है, तो उसे परिवहन के हर स्तर पर इलेक्ट्रिक विकल्पों को प्राथमिकता देनी होगी.

Oct 18, 2025 17:04 (IST)

डिजिटल पेमेंट ने खर्च बढ़ाया या समझदारी? गौतम अग्रवाल ने NDTV समिट में दिया जवाब

NDTV वर्ल्ड समिट में Mastercard साउथ एशिया के प्रेसिडेंट गौतम अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने लोगों को खर्च करने में अधिक स्मार्ट बना दिया है. उन्होंने कहा, “आज डिजिटल पेमेंट से लोग यह जान पा रहे हैं कि वे कितना और कैसे खर्च कर रहे हैं. भले ही चीजें खरीदना आसान हो गया हो, लेकिन ट्रैकिंग की सुविधा ने लोगों को समझदार बना दिया है.अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल लेन-देन सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि वित्तीय जागरूकता का जरिया भी बन चुका है.

Oct 18, 2025 16:58 (IST)

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में Mastercard के साउथ एशिया प्रेसिडेंट की शिरकत

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में Mastercard के साउथ एशिया प्रेसिडेंट गौतम अग्रवाल "Swiping the Future: The Digital Edge" विषय पर अपने विचार साझा करने वाले हैं. अग्रवाल, जो भारत सहित दक्षिण एशिया के छह देशों में Mastercard की रणनीति, तकनीक और ग्राहक साझेदारी का नेतृत्व करते हैं, डिजिटल भुगतान के भविष्य और तकनीक के बदलते स्वरूप पर बात करेंगे. उनके अनुभव में रियल-टाइम पेमेंट्स से लेकर चीन में बैंक कार्ड क्लियरिंग सिस्टम तक कई इनोवेशन शामिल हैं, जो डिजिटल इकोनॉमी को नई दिशा दे रहे हैं.

Oct 18, 2025 16:55 (IST)

अगर भारत का अपना विज्ञान नहीं होगा, तो हम दूसरों पर निर्भर रह जाएंगे... प्रोफेसर तरुण खन्ना

NDTV वर्ल्ड समिट में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना ने कहा कि अगर भारत ने अपना स्वतंत्र वैज्ञानिक आधार विकसित नहीं किया, तो वह वैश्विक स्तर पर दूसरों की शर्तों पर निर्भर हो जाएगा. उन्होंने कहा, “अगर हमारा अपना विज्ञान नहीं होगा, तो हम किसी और के बंधक बन जाएंगे. विज्ञान के बिना किसी देश का सुपरपावर बनना बेहद मुश्किल है.” खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि विज्ञान में आत्मनिर्भरता ही किसी राष्ट्र की दीर्घकालिक शक्ति और स्वतंत्रता की नींव है.

Oct 18, 2025 16:41 (IST)

भारत को विज्ञान में निवेश और जोखिम लेने की...हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना ने NDTV वर्ल्ड समिट में कहा कि भारत को विज्ञान में निवेश और जोखिम लेने की सामाजिक सहमति विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी मिडिल आमदनी वाला देश विज्ञान में ठोस निवेश के बिना उच्च आय वाले देश की श्रेणी में नहीं पहुंच पाया है. खन्ना ने यह भी कहा कि भारत को साहस दिखाना होगा ताकि विज्ञान को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया जा सके.

Oct 18, 2025 16:31 (IST)

वैज्ञानिक खोज आर्थिक विकास की कुंजी... तरुण खन्ना

Oct 18, 2025 16:27 (IST)

चीन का विजन और वैज्ञानिक आधार भारत को भी अपनाना होगा...हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना

NDTV वर्ल्ड समिट में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना ने कहा कि भारत में विज्ञान को व्यावसायिक रूप में बदलने की प्रक्रिया कमजोर है, और सरकार द्वारा अनुसंधान एवं विकास (R&D) के लिए आवंटित पैसे का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. भारत के नीति निर्माता और राजनीतिक वर्ग अल्पकालिक सोच के साथ काम करते हैं, जबकि चीन जैसे देश दीर्घकालिक योजनाओं के साथ आगे बढ़ते हैं. खन्ना ने BYD का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 20 साल पहले ही इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना बनाई गई थी. यही विज़न और वैज्ञानिक आधार भारत को भी अपनाना होगा.

Oct 18, 2025 16:07 (IST)

भारत में विज्ञान के महत्व पर सामाजिक सहमति की कमी: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना

NDTV वर्ल्ड समिट में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना ने कहा कि भारत में विज्ञान के महत्व को लेकर व्यापक सामाजिक सहमति की कमी है. उन्होंने चीन का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वहां विज्ञान और तकनीक को लेकर एक सामूहिक सोच विकसित हुई है, जिससे देश ने तेज़ी से प्रगति की. खन्ना ने कहा कि भारत को भी विज्ञान को आत्मा से जोड़ते हुए इनोवेशन और नैतिकता के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का AI मिशन यह सुनिश्चित करेगा कि मशीनें सिर्फ तर्क नहीं, बल्कि नैतिकता भी सीखें. यही भारत की सॉफ्ट पावर की असली ताकत है.

Oct 18, 2025 16:05 (IST)

VIDEO: ईमानदारी के साथ इनोवेशन, विश्वास के साथ प्रौद्योगिकी भारत की सॉफ्ट पावर है: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव

Oct 18, 2025 15:56 (IST)

भारत सुपरपावर नहीं, स्थिरता का केंद्र बनना चाहता है: संजय जाजू

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने NDTV वर्ल्ड समिट में कहा कि भारत का मकसद दुनिया पर प्रभुत्व जमाना नहीं, बल्कि स्थिरता और आध्यात्मिकता का केंद्र बनना है. उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा, शिल्प और खानपान के माध्यम से भारत दुनिया को विविधता और सामंजस्य का पाठ पढ़ाता है. आर्यभट्ट के ‘शून्य’ से लेकर चंद्रयान की सफलता तक, भारत ने विज्ञान को आत्मा से जोड़ा है. आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगा और भारत का AI मिशन सुनिश्चित करेगा कि मशीनें सिर्फ तर्क नहीं, बल्कि नैतिकता भी सीखें.  यही भारत की सॉफ्ट पावर की असली ताकत है.

Oct 18, 2025 15:53 (IST)

भारतीय सिनेमा ने संस्कृति को संवाद में बदला...सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू

भारतीय सिनेमा ने संस्कृति को संवाद में बदल दिया है,  यही संदेश दिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने NDTV वर्ल्ड समिट में दिया. उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने हमें ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का दर्शन दिया. सत्यजीत रे से लेकर राजामौली तक, भारतीय सिनेमा ने इस सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक बनाया है. जाजू ने यह भी कहा कि आज सहयोग ही संस्कृति की नई मुद्रा है, हमारी संगीत परंपरा तकनीक से जुड़ रही है, और दिवाली-होली जैसे त्योहार 100 से अधिक देशों में रोशनी और आनंद के उत्सव के रूप में मनाए जा रहे हैं.

Oct 18, 2025 13:22 (IST)

मानवता का भविष्य आज के युवा... पराग खन्‍ना

अल्फाजियो के पराग खन्ना ने बताया कि मानवता के भविष्य का शाब्दिक उत्तर जनसांख्यिकी के माध्यम से है. मानवता का भविष्य आज के युवा हैं. एशिया न केवल वैश्विक जनसंख्या के आधे से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि यह भविष्य की विश्व जनसंख्या के एक बड़े हिस्से का भी प्रतिनिधित्व करता है. हर दिन, हर सप्ताह, हर महीने, हर साल, दुनिया जनसांख्यिकी के लिहाज से और अधिक एशियाई होती जा रही है. केवल एशिया की युवा आबादी, विशेष रूप से भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की युवा आबादी को जोड़ दें, तो आपको दुनिया की अधिकांश भविष्य की आबादी मिल जाएगी. और इसलिए, सचमुच भविष्य ब्राउन है, भविष्य एशियाई लोगों का भी है और एशियाई लोग जहां भी जाने का फैसला करते हैं, वे एशिया को अपने साथ ले जाते हैं.

Oct 18, 2025 13:17 (IST)

कौशल और शिक्षा एक-दूसरे से जुड़े- एम3एम फाउंडेशन की अध्‍यक्ष पायल कनोडिया

एम3एम फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में बताया कि भारत की अधिकांश आबादी को कौशल की आवश्यकता है. कौशल और शिक्षा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. भारत की अधिकांश ग्रामीण आबादी को कौशल की आवश्यकता है.'

Oct 18, 2025 12:47 (IST)

...तो हर कार आपको खिलौना कार जैसी ही लगेगी : कार्तिकेय हरियाणी

क्या भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का इकोसिस्‍टम स्थायी रहेगा या यह एक दिखावा है? गौतम सिंघानिया इलेक्ट्रिक वाहनों को खिलौना कार कह रहे हैं. इस पर कार्तिकेय हरियाणी ने कहा, 'अगर आप रोज़ाना अपनी लैंबॉर्गिनी या फेरारी से ऑफिस जाते हैं, तो हर कार आपको खिलौना कार जैसी ही लगेगी. हमारी 80% ऊर्जा ज़रूरतें अभी भी आयातित हैं, फिर वो चाहे कोयला हो या कच्चा तेल. जब हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बात करते हैं, तो इसके दो पहलू हैं-  वाहन और ईंधन. ईंधन के संदर्भ में, भारत में बिजली का उत्पादन विभिन्न स्रोतों से होता है. हम एक ऐसे देश हैं जहां हमें सौर और पवन ऊर्जा का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए हमें इस (ईवी) बाज़ार के लिए बिजली के और स्रोत/विकल्प बनाने से पीछे नहीं हटना चाहिए.

Oct 18, 2025 12:35 (IST)

हमारी कंपनी के देशभर में 14 हजार चार्जिंग स्‍टेशन- चार्ज इंडिया के फाउंड कार्तिकेय हरियाणी

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग नेटवर्क चार्ज ज़ोन के संस्थापक और सीईओ कार्तिकेय हरियाणी ने बताया कि भविष्‍य ई-व्‍हीकल्‍स का है. हमारी फर्म इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की समस्या का समाधान करती है. 2017 में यह विचार आया और एक साल बाद साकार हुआ. कोविड के बाद, हमने चार पहिया वाहनों और ट्रकों के लिए तेज़ गति वाली चार्जिंग सुविधा बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. हमारी कंपनी के देशभर में 14 हजार चार्जिंग स्‍टेशन हैं. 

Oct 18, 2025 12:08 (IST)

डेटा नया तेल है, डेटा केंद्र नई रिफाइनरियां: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

विशाखापट्टनम में गूगल AI हब पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छा होगा. हमारे देश में कंप्यूटिंग सुविधाएं उपलब्ध होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक बार कंप्यूटिंग हो जाने पर, अच्छे शोध करने और एआई प्रोग्राम्‍स को डेवलेप करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. वहीं, हम अगले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण खनिजों के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे. डेटा नया तेल है, डेटा केंद्र नई रिफाइनरियां हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय यहीं अवसर मिलें. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक और नैतिक सीमा रेखा खींचने पर बात की.

Oct 18, 2025 11:59 (IST)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई भारत के भविष्‍य की डिजिटल यात्रा

भारत की डिजिटल यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 6 मॉडल बनाए जा रहे हैं. हम रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों में AI का उपयोग कर रहे हैं. सर्वम एआई (Sarvam AI) दिसंबर-जनवरी में आ रहा है. जब सर्वम आएगा, तब मैं इसका उपयोग शुरू करूंगा. दिसंबर, जनवरी तक लॉन्च होने की संभावना है. और भारत 2nm चिप पर काम कर रहा है.

Oct 18, 2025 11:53 (IST)

क्‍या Grok और Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं?

भारत की डिजिटल यात्रा पर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज 90% देश 5G नेटवर्क से कवर हो चुका है.  6 मॉडल बनाए जा रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ग्रोक या जेमिनी का उपयोग करते हैं, अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'मैं अपने दिमाग का उपयोग करने की कोशिश करता हूं.'

Oct 18, 2025 11:46 (IST)

हम डिजिटल क्रेडिट के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे... अश्विनी वैष्‍णव

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) में भारत के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि  हम डिजिटल क्रेडिट के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने 5G को इतनी तेज़ी से लागू किया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G नेटवर्क है, जिससे हमें दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने में मदद मिली है.

Oct 18, 2025 11:41 (IST)

'ज़्यादा स्मार्ट AI सिस्टम नियंत्रणों को आसानी से दरकिनार कर सकते हैं'

NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 के मंच से नील थॉम्‍पसन फ्यूचरटेक रिसर्च प्रोजेक्‍ट के डायरेक्‍टर ने बताया कि जैसे-जैसे AI सिस्‍टम अधिक सक्षम होते जाते हैं, उनके लिए उन कुछ चीजों को दरकिनार करना आसान हो जाता है, जिन्हें हम उनसे करवाना चाहते हैं. ज़्यादा स्मार्ट AI सिस्टम नियंत्रणों को आसानी से दरकिनार कर सकते हैं. AI की क्षमताओं की कमी ने हमें बहुत ज़्यादा अराजकता से बचाया है, लेकिन ये क्षमताएं तेज़ी से विकसित हो रही हैं. फ़िलहाल, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ज़्यादा सक्षम सिस्टम ज़्यादा नियंत्रणीय भी होंगे.

Oct 18, 2025 11:30 (IST)

एआई मॉडल भ्रम क्यों पैदा करते हैं...? एक्‍सपर्ट नील थॉम्‍पसन ने बताया

नील थॉम्‍पसन फ्यूचरटेक रिसर्च प्रोजेक्‍ट के डायरेक्‍टर ने बताया कि हमने एआई में उठापटक देखी है. एआई पारंपरिक आईटी प्रणालियों से एक बड़ा बदलाव है. नील थॉम्पसन बताते हैं कि एआई मॉडल भ्रम क्यों पैदा करते हैं/गलतियां क्यों करते हैं. 

Oct 18, 2025 11:28 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट का दूसरा दिन शुरू

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट का दूसरा दिन शुरू हो गया है, और नील थॉम्पसन (निदेशक, फ्यूचरटेक रिसर्च प्रोजेक्ट, एमआईटी की कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब) पहले वक्ता हैं. वह "मशीनों का उदय: कमान या अराजकता?" विषय पर बोल रहे हैं. 

Oct 18, 2025 10:29 (IST)

अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे बदलते भारत की तस्‍वीर

अश्विनी वैष्णव आज NDTV वर्ल्‍ड समिट में 'द ग्रेट इंडियन टेकेड: भारत के डिजिटल भविष्य की पुनर्कल्पना' पर अपने बात रखेंगे. भारत  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अश्विनी वैष्णव इस क्षेत्र में भारत के भविष्‍य की तस्‍वीर दिखाने की कोशिश करेंगे. 

Oct 18, 2025 09:42 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट का आज दूसरा दिन

 एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 का आज दूसरे दिन है. आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अल्फ़ाजियो के संस्थापक और सीईओ पराग खन्ना, अभिनेता ईशान खट्टर अभिनेता हिस्सा लेने वाले हैं.

Oct 17, 2025 20:55 (IST)

ई संजीवनी सिर्फ एक सुविधा नहीं, संकट आने पर एक भरोसा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ई संजीवनी सिर्फ एक सुविधा नहीं, एक भरोसा है कि संकट आने पर तुरंत सहायता मिलेगी. एक संवेदनशील सरकार लोकतंत्र के लिए समर्पित सरकार संविधान के प्रति समर्पित सरकार ऐसे ही निर्णय लेती है और ऐसी ही नीतियां बनाती है. हमारा जोर लोगों के जीवन को आसान बनाना है, लोगों की बचत करने का है, जैसे एक जीबी डेटा 2014 के पहले 300 रुपये में आता है अब वही डेटा 10 रुपये में आता है यानी हर भारतीय की जेब में सालाना हजारों रुपये बचता है, आयुष्मान भारत से गरीबों की बचत हुई है. हार्ट के स्टंट की कीमतें कम होने से सलाना 12 हजार करोड़ बचा है, इनकम टैक्स हो या जीएसटी कम किया गया है. 12 लाख की इनकम पर टैक्स कम किया है, जीएसटी उत्सव जोरों पर चल रहा है.

Oct 17, 2025 20:50 (IST)

ई संजीवनी से 42 करोड़ लोग ओपीडी कंसल्टेशन ले चुके हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश की सफलता का एक तीसरा पक्ष भी आपके सामने रखता हूं. जब दूर सुदूर के इलाकों में ऐसी सुविधाएं पहुंचती है तो वहां के लोगों का जीवन कैसे बदलता है, आपने शायद ई संजीवनी के विषय में नहीं सुना है, मान लीजिए एक परिवार वो दूर कहीं जंगलों में है उसका एक सदस्य बीमार है, खराब मौसम के कारण वो बीमार मरीज को डॉ के पास नहीं ले पाएगा तो वो क्या करेगा. ई संजीवनी ऐसी स्थिति में मदद कर रहा है, ई संजीवनी ऐप के माध्यम से डॉ से जोड़ देता है स्पेशलिस्ट डॉ को जोड़ता है, अब तक ई संजीवनी के माध्यम से 42 करोड़ लोग ओपीडी कंसल्टेशन ले चुके हैं.

Oct 17, 2025 20:48 (IST)

हमने जनता के लिए पॉलिसी को आसान बनाया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश की उपलब्धियों को असली ताकत देश के लोगों से मिलती है और देश के लोग अपने सामर्थ्य का सही इस्तेमाल तभी कर पाते हैं जब सरकार का उनके जीवन में न दबाव हो न दखल हो, जहां ज्यादा सरकारीकरण होगा उतने ही ब्रेक लगेंगे, जहां ज्यादा लोकतांत्रिकरण होगा वहां उतने ही ब्रेक आएंगे दुर्भाग्य से 60 साल तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने पॉलिसी के प्रोसेस के सरकारीकरण को बढ़ावा दिया जबकि हमने पॉलिसी को ज्यादा आसान बनाया, अस्टॉपबेल भारत के यही एक वजह है 60 के दशक में इंदिरा जी द्वारा बैंकों का क्या कहकर सरकारीकरण किया किया कहा गया कि गरीबों के पास खाता नहीं, दूरी बढ़ा दी गई, गरीब तो बैंक के दरवाजे तक जाने में डरता था, 2014 में जब हमारी सरकार आई तो देश की आधी आबादी के पास अपना बैंक खाता नहीं था. ये सिर्फ बैंक खाता होने की समस्या नहीं थी, इसका मतलब देश की बहुत बड़ी आबादी बैंकिंग के लाभ से वंचित थी, वो जरूरत पज़ने पर बाजार से महंगा ब्याज क लिए मजबूर थी, देश को इस सरकारी करण से निकालना बहुत जरूरी था और हमने ये करके दिखाया. हमने बैंकिंग सेक्टर का लोकतांत्रिकरण किया, उसमें रिफॉर्म किया, हमने मिशम मोड में 50 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले.

Oct 17, 2025 20:46 (IST)

पूरी दुनिया भारत में आशा के साथ अवसर देख रही- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समिट में कहा कि आज ग्रीन एनर्जी और सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में भी बड़े बड़े निवेश हो रहे हैं. हाल में हुआ ईएनपीए ट्रेड एग्रीमेंट बड़ा उदाहरण है, यूरोप के देशों ने भारत में 100 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है, यहां जॉब क्रिएट होंगे. कुछ दिन पहले इंग्लैंड के पीएम सबस बड़े बिजनेस डेलिगेशन के साथ भारत आए थे. ये दिखाता है कि दुनिया भारत में अवसर आशा के साथ देख रही है, जी -7 देशों के साथ ट्रेड 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है, पूरी दुनिया भारत को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख रही है, इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा ओटोमोबाइल में भी निवेश की लहर आई है.

Oct 17, 2025 20:34 (IST)

कोविड जैसे बड़े संकट से निकलकर तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बने - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलकर टॉप 5 इकॉनमी में बन गया है. आज महंगाई दर 2 फीसदी से नीचे हैं और ग्रोथ रेट 7 फीसदी से ज्यादा है, आज चिप से शिप तक चारों तरफ आत्मनिर्भर भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है, अब भारत आतंकी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके, एयर स्ट्राइक करके ऑपरेशन सिंदूर करके भारत मुंहतोड़ जवाब देता है. कोविड का समय याद करिए जब दुनिया जिंदगी और मौत के साए में जी रही थी जब दुनिया ये सोच रही थी कि इतनी बड़ी आबादी वाला देश इतने बड़े संकट में कैसे बचेगा और लोगों को तो लगता था कि भारत की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी, तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन भारत ने हर कयास को गलत साबित करके दिखाया, हमने मुकाबला किया, हमने तेजी से अपनी वैक्सीन बनाई हमने रिकॉर्ड वैक्सीन लगाई, इतने बड़े संकट से बाहर निकलकर हम सबसे तेज गति से विकास करने वाली इकॉनमी बन गए.

Oct 17, 2025 20:30 (IST)

2014 से पहले समिट में किन मुद्दों की चर्चा होती थी, पता है ना... पीएम मोदी ने किया कटाक्ष

11 साल पहले की स्थितियां मैं आपके बता रहा हूं, 2014 से पहले इस प्रकार की समिट में किन मुद्दों को लेकर चर्चा होती थी, हेडलाइन क्या हुआ करता था, गली मोहल्लों में किन-किन विषयों की चर्चा होती थी. पॉलिसी पैरालिसीस में कब तक रहेगा भारत, भारत में बड़े बड़े घोटाले कब बंद होंगे. तब महिला सुरक्षा को लेकर बहुत सारे सवाल थे, आतंकी स्लीपर सेल किस तरह बेकाबू हैं, इसको लेकर खुलासे होते हैं, महंगाई डायन खाए जात है ये गीत छाए हुए थे, अब आपको याद आ गया होगा कि 14 साल के पहले क्या था, तब देश के लोगों को लगता था और दुनिया को भी लगता था कि इतने सारे संकटों के जंजाल में फंसा हुआ भारत इन संकटों से बाहर निकल ही नहीं पाएगा लेकिन बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त किया है. हर चुनौती को पस्त किया है.

Oct 17, 2025 20:12 (IST)

भारत रुकने के मूड में नहीं : एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये त्योहारों का समय है, आप सभी को दीवाली की बहुत बहुत शुभकमनाएं. एनडीटीवी ने अपने सेशन की थीम भी बहुत अच्छी रखी है. अनस्टबॉबेल भारत, वाकई आज भारत रुकने के मूड में भी नहीं है. हम न रुकेगें और न थमेंगे, हम 140 करोड़ वासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज दुनिया में भली भांति के रोड ब्लॉक हैं, स्पीड ब्रेकर हैं तब अनस्टॉपबल भारत की चर्चा बहुत स्वाभाविक है.

Oct 17, 2025 20:00 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत करने पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में शुरू होगा उनका संबोधन

Oct 17, 2025 19:01 (IST)

श्रीलंका की 2022 में हुई खराब आर्थिक स्थिति के बाद भारत की मदद के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद

श्रीलंका की पीएम डॉ हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि मैंने भारत को ट्रांसफॉर्म होते हुए देखा है. 1.40 अरब लोगों को अपना रास्ता बनाते हुए देखा है. डिजिटल क्रांति और इंफ्रा के क्षेत्र के जरिए विकसित भारत बनाने की यात्रा देख रही हूं. पीएम मोदी की श्रीलंका की अप्रैल में इस साल हुई यात्रा के दौरान महासागर विजन पर चर्चा हुई.  मैं श्रीलंका की जनता की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद करती हूं. उन्होंने श्रीलंका की 2022 में हुई खराब आर्थिक स्थिति में हमारी मदद की.

Oct 17, 2025 18:58 (IST)

छोला भठूरा मेरा पसंदीदा खाना - NDTV समिट में हरिनी अमरसूर्या

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में श्रीलंका की पीएम डॉ हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि  छोला-भठूरा मेरा पसंदीदा खाना है. मुझे अभिमान फिल्म पसंद है. 

Oct 17, 2025 18:49 (IST)

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति ने ऋषि सुनक को लेकर कही ये बात

नारायण मूर्ति ने बताया कि उन्होंने ऋषि सुनक को क्यों राजनीति में आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वो काफी इंटेलिजेंट हैं, वो अपने काम को लेकर काफी मजबूत है. वो मैन ऑफ इंटेग्रिटी हैं इसलिए वह ऐसे उदाहरण हैं कि उन्हें राजनीति में होना चाहिए. वहीं सुधा मूर्ति ने कहा दोनों मेरी बातें सुनते हैं, ऋषि मेरा बेटा है. ऋषि मेरी बात ज्यादा सुनता  है. 

Oct 17, 2025 18:44 (IST)

गैर कानूनी माइग्रेशन के सवाल पर ऋषि सुनक ने कही ये बात

गैर कानूनी माइग्रेशन के सवाल पर ऋषि सुनक ने कहा कि मैं खुद पहला नो व्हाइट पीएम बना था, लेकिन गैरकानूनी तरीके से आना गलत है. जब कोई लाइन से कूदकर गैर कानूनी रूप से मेरे देश में आता है तो वो खराब बात है . 

Oct 17, 2025 18:41 (IST)

सास और ससुर में किससे ज्यादा एडवाइज मिलती है, ऋषि सुनक का जवाब

सासू मां और ससुर जी, किससे ज्यादा एडवाइज मिलती है, इस सवाल पर सुनक ने कहा कि मैं दोनों लोगों से अलग-अलग एडवाइज लेता हूं. जब मैं राजनीति में आ रहा था तो उन्होंने काफी कुछ बताया था . नारायण मूर्ति ने कहा कि मुझे राजनीति में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके जरिए आप देश में बदलाव ला पाएंगे. मेरी पत्नी और मेरी सासू मां कैंपनशेनेट हैं. दोनों में ये एक समान बात है और ये बात मेरे में भी आ गई हैं. वो हर क्षेत्र के लोगों से कनेक्ट हो जाती हैं.

Oct 17, 2025 18:34 (IST)

भारत आर्थिक सुपर पावर : ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने आगे कहा कि भारत आर्थिक सुपर पावर है. पिछले कुछ दशकों में देखें तो चीजें काफी बदली हैं.  क्रिकेट जल्दी ही ओलंपिक खेल बनेगा. इसमें भी ब्रॉडकास्ट राइट्स से लेकर सबकुछ होगा. इससे भारत मजबूत शक्ति बनेगा. देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है. एनर्जी और तकनीक हमने एआई की बात की  भारत इस इलाके में काफी मजबूत है, एनर्जी प्लान भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. मुझे काफी खुशी है कि एनर्जी के मामले में ब्रिटेन तीन पर और भारत ठीक नीचे चौथे नंबर पर है. पीएम नरेंद्र मोदी काफी मेहनत कर रहे हैं और चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं.

Oct 17, 2025 18:32 (IST)

AI से जुड़े सवाल पर सुनक का जवाब

ऋषि सुनक ने कहा कि मैंने अपनी लीडरशिप में पहला एआई सम्मेलन किया था, हम अमेरिका और चीन के बाद एआई के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं.एआई लगातार चीजों को बदल रहा है, एआई स्पेशल फील करवा रहा है. मैंने भी एआई पर नया कानून बनाया, मौजूदा सरकार भी उसे चला रही है. तकनीक काफी तेजी से बदल रही है. हमें ऐसी तकनीक से हर तरह से फायदा उठाना चाहिए. सरकार के रूप में आम लोगों की सुरक्षा भी अहम होनी चाहिए. न्यू AI सिक्यॉरिटी संस्थान भी खुल रहे हैं, ताकि लोग सुरक्षित रहें ताकि सरकार तुरंत बदलाव करें और सरकार बीच में तुरंत हस्तक्षेप करे. सिक्योरिटी रिस्क का खास ध्यान रखा जाता है, साइबर रेस और बायो टेरेरिज्म पर ख्याल रखा जाता है.

Oct 17, 2025 18:27 (IST)

यूके और भारत बड़ी कारोबारी डील कर रहे- सुनक

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में ऋषि सुनक ने कहा कि यूके और भारत बड़ी कारोबारी डील कर रहे हैं. आपसी रिश्ते बहुत अहम होते हैं, अजीत डोभाल ने तकनीक और सिक्यॉरिटी के बारे में चर्चा की थी.  उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस में भारत के रूस के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यूके से रिश्तों में भी भारत के साथ बड़ी भूमिका निभाएगा. ट्रंप के टैरिफ पर सुनक ने कहा कि पूरी दुनिया अब आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड के कारण हेल्थ क्राइसेस आया. यहां सप्लाई चेन की अहम भूमिका का पता चला. चीन भी काफी अहम बन चुका है. कारोबारी रिश्ते के साथ देशों को सुरक्षा के बारे में भी सोचना होता है. सेंसेटिव सेक्टर में सभी देश सतर्क होकर बदलाव कर रहे हैं.

Oct 17, 2025 18:22 (IST)

दुनिया अब आगे बढ़ चुकी है... ट्रंप के टैरिफ पर बोले ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब आगे बढ़ चुकी है. मल्टीपोलर दुनिया बन गई है, सब कोई घरेलू क्षमता पर ध्यान दे रहे हैं. कोविड के कारण हेल्थ क्राइसेस आया था. यहां सप्लाई चेन की अहम भूमिका का पता चला. उन्होंने कहा कि चीन काफी अहम बन चुका है. देशों को सुरक्षा के बारे में भी सोचना होता है. सेंसेटिव सेक्टर में सभी देश सतर्क होकर बदलाव कर रहे हैं. 

Oct 17, 2025 18:19 (IST)

भारत मेरे लिए बहुत मायने रखता है - ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं यूके में पूरी तरह खुश हूं. भारत मेरे लिए बहुत मायने रखता है; यह यूके के लिए बहुत मायने रखता है. मेरा परिवार पूर्वी अफ्रीका के रास्ते भारत से ब्रिटेन आया था. मैंने भगवत गीता की शपथ ली. मेरी मेज पर गणेश की मूर्ति है. मेरी पत्नी दक्षिण भारतीय हैं और मैं पंजाबी हूं, लेकिन यह फिल्म टू स्टेट्स जितनी नाटकीय नहीं है. 

Oct 17, 2025 18:14 (IST)

राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं- ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने NDTV वर्ल्ड समिट में  कहा कि मैं अगर क्रिकेट में अपने पसंदीदा खिलाड़ी की बात करूं तो वो राहुल द्रविड़ हैं. मुझे उनकी तकनीक बेहद पसंद थी. 

Oct 17, 2025 18:13 (IST)

भारत-इंग्लैंड के मैच में मैं हमेशा इंग्लैंड को जीतता देखना चाहूंगा, लेकिन मुझे टीम इंडिया भी बेहद पसंद है - ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने एनडीटीवी से कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में मैं किसे जीतते देखना चाहूंगा तो मेरा जवाब होगा इंग्लैंड. लेकिन मैं टीम इंडिया को भी बहुत चाहता हूं. वो भी मेरी फेवरेट टीम में से एक है. 

Oct 17, 2025 18:11 (IST)

मैं ब्रिटेन में पला-बढ़ा, मैं हिंदू धर्म को मानता हूं - ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने NDTV वर्ल्ड समिट में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू धर्म को मानने वाला हूं. मैं ब्रिटेन का पीएम भी बना. अब मैं सांसद हूं. मैं अगर कहूं तो मेरे लिए दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी अहम है. भारत और ब्रिटेन के बीच बेहद अहम है. दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते भी हुए हैं.

Oct 17, 2025 17:47 (IST)

सोशल मीडिया पर मैं अपने मेंटर्स को बहुत सतर्कता से चुनती हूं - समांथा रुथ

समांथा रुथ ने कहा कि खुदको हर स्थिति में मोटिवेटेड रखना बेहद जरूरी है. मैं खुदको मोटिवेटेड रखने के लिए कई बार सोशल मीडिया का भी सहारा लेती हूं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं सोशल मीडिया पर अपने लिए मेंटर्स चुनने के लिए बहुत सतर्कता बरतती हूं. 

Oct 17, 2025 17:46 (IST)

मैं हमेशा अपनी जर्नी की ऑथेंटिसिटी की बात करती हूं, मेरे लिए ये ही जरूरी है - NDTV से बोलीं समांथा रुथ

NDTV वर्ल्ड समिट में समांथा रुथ ने कहा कि मैं हमेशा से ही अपनी जर्नी की ऑथेंटिसिटी की बात की है. मैं ये मानती हूं कि मेरा ऐसा रहना मेरे लिए जरूरी है. मैं मानती हूं कि महत्वकांक्षाओं का होना जरूरी है लेकिन ये किसी लक्ष्य के साथ जुड़ा हो तो और बेहतर होता है.  

Oct 17, 2025 16:00 (IST)

भारत में मोटर स्पोर्ट्स के लिए इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है - गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया ने कहा कि भारत में जिस तरह से क्रिकेट के लिए एक शानदार इको सिस्टम है वैसे ही हमें मोटर स्पोर्ट्स के लिए भी बेहतर इको सिस्टम तैयार करना होगा. आज किसी को मोटर स्पोर्ट्स में कुछ बेहतर करना होता है तो उन्हें देश से बाहर जाना होता है. देश के अंदर भी एक बेहतर इको सिस्टम तैयार करने की जरूरत है. 

Oct 17, 2025 15:58 (IST)

हम अपने कंज्यूमर की कदर करते हैं, हमारे लिए वो सबकुछ हैं - गौतम सिंघानिया

रेमंड समूह के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि आज के इस दौर में हमारे लिए हमारे कंज्यूमर ही सबकुछ हैं. हम उनकी कदर करते हैं. हमें पता है कि उन्हें हमसे क्या चाहिए.

Oct 17, 2025 15:57 (IST)

भारतीय उपभोक्ताओं का रेमंड पर भरोसा है - गौतम सिंघानिया

रेमंड समूह के अध्यक्ष गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि एक कंपनी के रूप में, हम किसी लग्जरी में नहीं हैं, हम बाजार में अच्छी स्थिति में हैं. हमारे 99 प्रतिशत उत्पाद का बाजार में है. भारतीय उपभोक्ता को रेमंड पर बहुत भरोसा है. हम किफायती लक्जरी बाजार में काम करते हैं. 

Oct 17, 2025 15:54 (IST)

रेमंड अमेरिका में ऑपरेट नहीं करेगा, अनिश्चितता से निपटना नहीं चाहता: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में गौतम सिंघानिया

 रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने कहा कि हम उस अनिश्चितता से निपटना नहीं चाहते. जैसे-जैसे मध्यम वर्ग बढ़ता है, उनकी आकांक्षाएं बढ़ती हैं, हर कोई सस्ती विलासिता चाहता है. भारत में एयरोस्पेस और रक्षा निर्माण में भारी रुचि है। क्या ऐसा होगा? इसमें कितना समय लगेगा? इसका अंदाज़ा किसी को भी हो सकता है. 

Oct 17, 2025 15:51 (IST)

भारत संभावनाओं की धरती है - गौतम सिंघानिया

भारत में आज भी अपार संभावनाएं है. यही वजह है कि मैं भारत को संभावनाओं की धरती मानता हूं. बीते 100 साल में देश के मध्य वर्ग में कुछ अगल पाने की इच्छा है. यही वहज है कि आज बाजार में हर सेक्टर की मांग है.

Oct 17, 2025 15:49 (IST)

हम एक मात्र ऐसे कंज्यूमर ब्रांड हैं जिसने 100 साल की जर्नी पूरी की, इसकी वजह है देशवासियों का विश्वास - गौतम सिंघानिया

रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने कहा कि भारत में हर कोई शादी जैसे खास मौके पर रेमंड का शूट पहनकर जाना चाहता है. यही वजह है कि हम आज भी मार्केट में है क्योंकि हम अपने कंज्यूमर्स की कदर करते हैं. 

Oct 17, 2025 15:41 (IST)

शमी अगर बेहतर करेंगे तो वो टीम में जरूर होंगे - अजीत अगरकर

अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज  हैं. उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहा है. जिस समय उन्हें ड्राप किया गया उस समय वो फिट नहीं थे. अब वो रणजी के मैच खेल रहे हैं. देखते हैं रणजी इस सीजन के खत्म होने तक उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहती है. अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही तो वो टीम में जरूर वापसी कर सकते हैं. 

Oct 17, 2025 15:39 (IST)

टीम चयन को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट में कभी कोई मतभेद नहीं रहा - अजीत अगरकर

उन्होंने कहा कि टीम के चयन को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच कभी किसी तरह की कोई अनबन नहीं हुई. हर समय हम लोग किसी प्लेयर के सेलेक्शन को लेकर एक ही तरह के विचार रखते हैं. हम सभी का काम भारतीय टीम में सबसे बेस्ट प्लेयर को रखने का होता है ताकि टीम हर फॉर्मेट में बेहतर कर सके. 

Oct 17, 2025 15:36 (IST)

हमे मौजूदा समय में जो लगातार परफॉर्म कर रहे हैं उनकी भी बात करनी चाहिए - अजीत अगरकर

अजीत अगरकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में किसी सीनियर प्लेयर के जाने और किसी नए खिलाड़ी के आने का ये सिलसिला कोई नया नहीं है. ऐसा होने के पीछे का मकसद सिर्फ भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइंयों पर लेकर जाने का होता है. हमें चाहिए कि हम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन युवा खिलाड़ियों की भी बात करनी चाहिए जो लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.

Oct 17, 2025 15:33 (IST)

अनुभव के साथ-साथ युवाओं को भी मौका देना चाहिए - अजीत अगरकर

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष पर ही नहीं टिके रहना चाहते, वो अनुभवी प्लेयर हैं. उनका योगदान बड़ा है. लेकिन हमे युवाओं की तरफ भी देखना चाहिए. विराट और रोहित फिलहाल एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में काफी कुछ हासिल किया है. हमें उन्हें समय देना चाहिए ताकि वह परफॉर्म करके एक मैसेज दे सकें.

Oct 17, 2025 15:29 (IST)

एक सेलेक्टर के तौर पर आपका काम अगले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को और बेहतर बनाना है - अजीत अगरकर

अजीत अगरकर ने कहा कि एक सेलेक्टर के लिए सबसे अहम काम होता है कि वह अगले कुछ सालों के लिए भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाए. हम किसी भी टीम का चयन भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर करते हैं. हमारा लक्ष्य अगले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाई पर लेकर जाने का होता है. 

Oct 17, 2025 15:27 (IST)

मैदान पर उतरकर खेलना आपको सबसे ज्यादा संतुष्टि देता है - अजीत अगरकर

मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने NDTV World Summit में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में उतकर अपनी टीम के लिए बेस्ट परफॉर्म करना ही उसे सबसे ज्यादा संतुष्टि देता है. हर प्लेयर यही चाहता है कि वह अपने देश के लिए बेस्ट से बेस्ट परफॉर्म करे. 

Oct 17, 2025 15:23 (IST)

टीम का चयन करते समय आप सभी को खुश नहीं कर सकते - अजीत अगरकर

 मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम के चयन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर किसी प्लेयर को खुश करना चयनकर्ताओं का काम नहीं होता, उनका काम होता है कि वह सबसे बेस्ट टीम चुनकर दें. 

Oct 17, 2025 15:10 (IST)

भारत में सोना सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग : सचिन जैन

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल रीजनल सीईओ सचिन जैन ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 के मंच पर कहा कि भारत में सोना सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग है. जैन ने कहा, 'सोने ने सबसे महत्वपूर्ण और अचल सुरक्षा के रूप में काम किया है. हमने राजे-रजवाड़ों, राजकोषों और मंदिरों में सोने के किस्से देखे हैं. भारत में सोना सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग रहा है. हम सभी आर्थिक या भौगोलिक स्तर की परवाह किए बिना सोने का उपभोग करते हैं. सचिन जैन ने कहा, 'गोल्ड काउंसिल में हम सोने के एक्‍सपर्ट हैं. सोना वर्षों से शाश्वत रूप से प्रभावशाली रहा है. यह केवल एक सुस्त परिसंपत्ति वर्ग नहीं है, बल्कि एक ऐसा परिसंपत्ति वर्ग है, जिसने इस उतार-चढ़ाव भरे दौर में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है.

Oct 17, 2025 13:37 (IST)

...भारत को हर हफ़्ते एक या उससे ज़्यादा विमान मिलेंगे: विक्रम राय

भारत के एविएशन सेक्‍टर के बढ़ते कदमों के बारे में बताते हुए विक्राम राय ने कहा, 'अगले 10 सालों में भारत को हर हफ़्ते एक या उससे ज़्यादा विमान मिलेंगे. हर नए विमान के साथ एक नई जिम्मेदारी भी आती है.

  • घरेलू यात्रियों की संख्या में 7 पर्सेंट का इजाफा. 
  • 39 मिलियन यात्री विदेश  की यात्रा कर रहे हैं. 32 बिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं. 
  • तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट है भारत .
  • पीएम मोदी बता चुके हैं कि यह भारत की सदी है. भारत डबल 'AI' का लीडर है. 
  • भारत में पिछले एक दशक में एयरपोर्ट 75 से बढ़कर 160 हुए हैं.

Oct 17, 2025 13:34 (IST)

जब मेरी कामवाली ने बताया, वो हवाई जहाज में छुट्टियां मनाने जा रही: विक्रम राय

जीई एरोस्‍पेस के सीईओ विक्रम राय ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में कहा कि उड़ान प्रधानमंत्री मोदी का विज़न रहा है, जहां हवाई चप्पल पहनने वाला नागरिक भी हवाई जहाज में सफर कर सकता है. मुझे बहुत अच्छा लगा, जब मेरी कामवाली ने बताया कि वह हवाई जहाज से छुट्टियां मनाने जा रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हाल ही में हुए सैन्य मुकाबलों ने दिखाया है कि भारतीय तकनीक कितनी सक्षम है.

Oct 17, 2025 13:17 (IST)

कोई भी परफेक्‍ट नहीं, डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं

NDTV वर्ल्‍ड समिट में में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट ने कहा कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गलत खेल खेला अगर ट्रंप उन्हें टॉमहॉक मिसाइलें देते करते हैं, तो मुझे संदेह है कि वे युद्ध जारी रखने की लागत इतनी अधिक कर सकते हैं, कि पुतिन यह निर्णय ले सकते हैं कि यह काम नहीं करेगा.

Oct 17, 2025 13:03 (IST)

NDTV वर्ल्‍ड समिट: चीन दुनिया के लिए भी परेशानी का सबब- ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 के मंच पर कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के संबंधों 200  साल पुराने हैं. लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में चीन एक साझा चिंता का विषय है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध लंबे और मज़बूत रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मज़बूत और गतिशील संबंध हैं, लेकिन साम्यवादी चीन की महत्वाकांक्षाओं को लेकर हमारी साझा चिंताएं हैं. उन्‍होंने कहा कि चीन ने पिछले दिनों कहा कि उनका उद्देश्य दुनिया पर प्रभुत्व स्थापित करना है. यह चीन के सभी पड़ोसियों के साथ-साथ दुनिया के लिए भी परेशानी का सबब है.

Oct 17, 2025 12:54 (IST)

दुनिया ज़मीन के नीचे : अनिल अग्रवाल

पिछले 30 सालों से मैंने बस एक ही बात याद रखी है,  आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता ज़मीन के नीचे है- तेल और गैस हैं. विश्‍व में आज, भारत की मौजूदगी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि दुनिया "ज़मीन के नीचे" (खुदाई) की वजह से आगे बढ़ी है. आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है अपनी गैस, तांबा, चांदी का उत्पादन करना, आप जो भी बात करते हैं वह "ज़मीन के नीचे" है. मुझे खुशी है कि मैंने जो अभियान शुरू किया था, सरकार उसी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. हम देश की आधी चाँदी की ज़रूरत पूरी कर रहे हैं, लेकिन बड़े लोगों को एक लक्ष्य के साथ आना होगा. हम अपने भारत को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं?

Oct 17, 2025 12:36 (IST)

जिसके पास आइडिया है उसको मौका मिलता- वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर कोई अपने बच्‍चों का बेहर भविष्‍य चाहता है. उन्‍होंने कहा, 'मैं बिहार का लड़का हूं. खाली तमन्नाएं थीं कुछ करना है.. कभी प्लेन में नहीं बैठे, डबल डेकर बस केवल टीवी पर देखे, थे सिर्फ सपने थे. जर्नी चलती चली गई है, असल में हम राजस्थान से हैं, फिर पटना में बड़े हुए, फिर मुंबई आए. ये वो जगह है जिसके पास आइडिया है उसको मौका मिलता है, कोई मुझे मुंबई में कोई जानता नहीं था. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो करना जारी रखिएगा.

Oct 17, 2025 12:18 (IST)

चुनौतियों के बावजूद भारत-ऑस्‍ट्रेलिया आगे बढ़ते रहेंगे: ऑस्ट्रेलियाई मंत्री डॉ. ऐनी एली एमपी

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री डॉ. ऐनी एली एमपी ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में 'बहुसंस्कृतिवाद विश्व को कैसे आकार देता है' विषय पर बोते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ मजबूत और गहरा संबंध है. यह संबंध हमारे लोगों के बीच सम्मान और विश्वास की नींव पर आधारित है और कुछ चुनौतियों के बावजूद यह संबंध निरंतर बढ़ता रहेगा.'

Oct 17, 2025 12:01 (IST)

यूक्रेनी ड्रोन युद्ध में माहिर: भारत में जर्मन राजदूत

रूस-यूक्रेन युद्ध पर, भारत में जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने कहा, 'यूक्रेनी हमारी मदद कर रहे हैं, क्योंकि वे ड्रोन युद्ध में काफी अच्छे हैं. उनकी तकनीक लेटेस्‍ट है, हमारी नहीं. आप अचानक देखते हैं कि रूस ने संभवतः, नाटो सीमा पार कर ली है और हमें कार्रवाई करनी होगी. मेरे देश का रक्षा खर्च बढ़ रहा है.'

Oct 17, 2025 11:56 (IST)

बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान से मिलने को उत्‍सुक: लिंडी कैमरून

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन का बॉलीवुड में भी काफी इंटरेस्‍ट है. उन्‍होंने बताया, 'मैं वाईआरएफ स्टूडियो गई और रोमांटिक फ़िल्में देखीं, और डीडीएलजे का थीम सॉन्ग भी सुना. मैं लंदन में एक्‍टर शाहरुख खान से मिलने के लिए उत्सुक हूं. ब्रिटेन में तीन नई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग होने वाली है.

Oct 17, 2025 11:46 (IST)

'थके नहीं हैं, इजराइल-हमास युद्ध का अंत चाहते हैं': फिलिप एकरमैन

इजरायल-हमास युद्ध पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने कहा,  "मुझे उम्मीद है कि हम शांति देखेंगे. बंधकों की रिहाई देखकर हमें गहरी राहत मिली. लेकिन चुनौती अभी खत्‍म नहीं हुई हैं.' डॉ. फिलिप एकरमैन ने यूक्रेन को लेकर भी चिंता जताई. उन्‍होंने कहा, ' हम यूक्रेन को लेकर बहुत चिंतित हैं. दो-तीन हफ़्ते पहले हमें एक चेतावनी मिली थी, जब संभवतः रूसी जेट नाटो क्षेत्र में घुस आए थे. यूरोप खतरे में है. हमें थकावट या थकान महसूस नहीं हो रही है, बल्कि हम युद्ध समाप्त करने की इच्छा महसूस कर रहे हैं.'

एकरमैन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर हुई बैठक पर कहा, 'मध्य पूर्व के विपरीत, मुझे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त होते नहीं दिख रही है. अभी शांति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही होगी.'

Oct 17, 2025 11:34 (IST)

AI को लेकर भारत के पास स्वाभाविक बढ़त: नितिन मित्‍तल

नितिन मित्तल ने कहा कि एआई की चिंता करने से ज़्यादा साथ काम करने वाले लोगों की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जो लोग लगातार सुधार करने की जिज्ञासा दिखा रहे हैं. वह सुरक्षित हैं.' यह पूछे जाने पर कि एआई क्रांति में भारत को एक बैक-ऑफ़िस बनने से कैसे रोका जाए, मित्तल ने कहा, 'भारत के पास स्वाभाविक बढ़त है. सेवा उद्योग की वजह से एआई में तकनीक के प्रयोग में भारत को एक स्वाभाविक बढ़त हासिल है, लेकिन सवाल यह है कि 'इसका फ़ायदा कैसे उठाया जाए?' इसके लिए बड़े पैमाने पर कौशल और निवेश की आवश्यकता है.'

Oct 17, 2025 11:17 (IST)

चिंता छोड़ें, AI के साथ चलें: नितिन मित्‍तल

नितिन मित्तल ने कहा कि भारत सरकार के पास कई एआई प्रोग्राम हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन इसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी समाज की है. चुनौती यह है कि नौकरियों पर पड़ने वाले असर की चिंता करने के बजाय, हम इस बारे में सोचें कि हम एआई के निवेशक और उपभोक्ता कैसे बन सकते हैं."

Oct 17, 2025 11:11 (IST)

AI से एक भी नौकरी जाते हुए नहीं देखी... नितिन मित्‍तल का NDTV वर्ल्‍ड समिट के मंच पर दावा

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में नितिन मित्तल ने कहा, "मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. कोडिंग इसका एक आदर्श उदाहरण है. जिन नौकरियों पर असर पड़ता है, वे इंसान द्वारा की जाने वाली होती हैं, जैसे कि व्हाइट कोडिंग. ख़ास तौर पर एजेंटिक एआई, और निकट भविष्य में फ़िज़िकल एआई, नौकरियों पर असर डालेगा, लेकिन मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. AI इकोनॉमी भविष्‍य है. भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं."  

Oct 17, 2025 11:06 (IST)

NDTV World Summit 2025: AI भविष्‍य के काम बदल देगा... नितिन मित्‍तल

NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में 'आखिरी नौकरी? एआई और काम का भविष्य' सेशन में डेलॉयट के प्रिंसिपल और ग्‍लोबल AI लीडर नितिन मित्‍तल ने कहा कि  AI प्रणालियां जो न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकती हैं, योजना बना सकती हैं और कार्रवाई कर सकती हैं.

Oct 17, 2025 10:45 (IST)

प्रोफेसर मेरिट मोर ने बताया क्‍यों शुरू किया रोबोट के साथ डांस करना

मशहूर बैले डांसर और क्‍वांटम भौतिक वैज्ञानिक मेरिट मूर ने एनडीटी वर्ल्‍ड समिट की शुरुआत अपने अनोखे डांस के साथ की. उन्होंने कहा कि वह "मैं बैले डांस से संन्यास नहीं ले सकतीं. बैले मेरी ऑक्सीजन है. अगर मैं नृत्य करना छोड़ दूंगी, तो मेरे कॉलेज के ग्रेड कम हो जाएंगे. इंसान होने के नाते, तकनीक और मस्तिष्क के कलात्मक पक्ष का सक्रिय रूप से खोज करना संभव होना चाहिए." जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी ऐसा भी होता है जब उनका रोबोट (बॉटनी स्पीयर्स) जो मंच पर भी मौजूद था, उनकी बात नहीं सुनता, तो उन्होंने कहा, "अभी कल रात ही..." मोर ने बताया कि उन्‍होंने कोविड-19 महामारी के बाद रोबोट के साथ डांस करना शुरू किया, जब मैं इंसानों के साथ डांस नहीं कर सकती थी."

Oct 17, 2025 10:39 (IST)

NDTV World Summit 2025 Live Updates: पीएम मोदी रात 8 बजे करेंगे ग्लोबल लीडर्स से संवाद

Oct 17, 2025 10:36 (IST)

मेरिट मूर का डांस... विज्ञान और कला का अद्भुत संगम

एनडीटीवी वर्ल्‍ड समित 2025 में वर्ल्‍ड फैमस बैले डांसर मेरिट मूर ने शिरकत की. इस दौरान मंच पर विज्ञान और कला का अद्भुत संगम देखने को मिला. डॉ. मूर क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स में अपने अभूतपूर्व कार्य के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने दुनिया की कुछ शीर्ष बैले डांसर्स के साथ भी नृत्य किया है, जिससे यह साबित होता है कि विज्ञान और कला न केवल एक साथ रह सकते हैं, बल्कि एक साथ फल-फूल भी सकते हैं.

Oct 17, 2025 10:36 (IST)

NDTV World Summit 2025 Live Updates: टेक्नोलॉजी और आर्ट एक-दूसरे को और बेहतर सकते हैं- मेरिट मूर

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले सेशन में प्रोफेशनल बैले डांसर और क्वांटम फिजिसिस्ट डॉ मेरिट मूर ने 'The Physics of Movement: A Quantum Ballet' विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे विज्ञान और कला एक साथ न केवल मौजूद रह सकते हैं बल्कि एक-दूसरे को और बेहतर भी बना सकते हैं. मूर ने कहा कि वह अपने करियर में क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स पर काम करती हैं, लेकिन साथ ही बैले डांस से भी जुड़ी हुई हैं और कभी इससे रिटायर नहीं हो सकतीं. 

उन्होंने कहा, 'हम इंसान हैं, हमें टेक्नोलॉजी और अपने दिमाग के आर्टिस्टिक हिस्से  दोनों को साथ में एक्सप्लोर करना चाहिए.' मंच पर मौजूद उनके रोबोट ‘Botany Spears’ के बारे में जब पूछा गया कि क्या कभी वह उनकी बात नहीं मानता, तो मुस्कुराते हुए बोलीं, हां, बिल्कुल, बस कल रात ही ऐसा हुआ था.'

Oct 17, 2025 10:31 (IST)

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 की भव्य शुरुआत, दिल्ली में जुटे दुनिया भर के दिग्गज

NDTV World Summit 2025 की शुरुआत राजधानी दिल्ली में हो चुकी है. NDTV का यह ग्लोबल मंच  दुनिया के दिग्गज नेताओं, कल्चरल आइकॉन, बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स और थिंकर्स को एक साथ ला रहा है. इस समिट का उद्देश्य है  ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ एक नए तरह का विश्व संवाद शुरू करना, जहां अलग-अलग देशों की आवाजें एक मंच से बदलाव की बात करें.

NDTV के इस मंच से ग्लोबल चेंज, इनोवेशन और इंस्पिरेशन पर चर्चा होगी  जहां विचारों की सीमाएं टूटेंगी और भविष्य के लिए नई सोच की राह खुलेगी.

Oct 17, 2025 09:55 (IST)

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर होंगे शामिल

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर नजर आएंगे. इस सेशन में वे इंडियन क्रिकेट में चल रहे ट्रांजिशन पर चर्चा करेंगे. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेंटी के चेयरमैन के रूप में अगरकर एक खास सेसन 'The Uncertainty of Choice, The Inevitability of Change" को लीड करेंगे. इस ,सेशन में वे टीम इंडिया के मौजूदा बदलावों पर बात करेंगे, जहां शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है.

Oct 17, 2025 09:41 (IST)

'PM मोदी से मिलने का इंतजार, NDTV वर्ल्ड समिट को लेकर उत्साहित हूं': ऋषि सुनक

NDTV World Summit Live: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वे NDTV World Summit 2025 में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. एक वीडियो मैसेज में सुनक ने कहा कि वे भारत की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले इस समिट का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हैं.

उन्होंने कहा, “नमस्ते इंडिया, मैं ऋषि सुनक हूं. मैं NDTV वर्ल्ड समिट में शामिल होने के लिए बेहद खुश हूं. मैं भारत के उभरते सितारों के साथ मिलकर वैश्विक विकास के भविष्य पर चर्चा करने का इंतजार कर रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “और हां, अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने और उन युवाओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो भविष्य को आकार दे रहे हैं. आपसे वहीं मुलाकात होगी.”

Oct 17, 2025 09:38 (IST)

NDTV World Summit Live:'पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार': श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि वह NDTV World Summit 2025 में भाग लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का इंतजार कर रही हैं. अमरसूर्या गुरुवार को भारत पहुंचीं और दिल्ली में NDTV से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं और समिट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं.”

पिछले हफ्ते जारी एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा था, “मैं NDTV वर्ल्ड समिट में भाग लेने को लेकर उत्साहित हूं, जहां मुझे ग्लोबल लीडर्स और थिंकर्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. मैं अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आर्थिक मजबूती पर श्रीलंका का दृष्टिकोण साझा करना चाहती हूं और हमारे क्षेत्र और दुनिया के अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा में योगदान देना चाहती हूं.”

Oct 17, 2025 09:10 (IST)

NDTV वर्ल्ड समिट का मंच है तैयार

Oct 17, 2025 09:00 (IST)

NDTV वर्ल्ड समिट का मंच तैयार, दिग्गज करेंगे शिरकत

Oct 17, 2025 08:40 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट की कैसी है तैयारी

Oct 17, 2025 08:36 (IST)

AI धुरंधर नितिन मित्तल एआई और नौकरियों के भविष्य पर करेंगे चर्चा

डेलॉइट कंसल्टिंग के प्रिंसिपल, ग्लोबल एआई लीडर और वॉल स्ट्रीट जर्नल के बेस्टसेलर लेखक नितिन मित्तल एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में शामिल होने वाले प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं. डेलॉइट में प्रिंसिपल और ग्लोबल एआई लीडर नितिन मित्तल ने अपनी कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती नई तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव दिया है ताकि बिजनेस रणनीति और मुकाबले की क्षमता को बढ़ाया जा सके.

Oct 17, 2025 08:36 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई सरकार में कैबिनेट मंत्री में पहुंची

ऑस्ट्रेलियाई सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. ऐनी ऐली एक अहम मिशन पर भारत आई हैं. वह 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहे एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में संबोधित करेंगी. ऐनी ऐली ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय विकास, बहुसांस्कृतिक मामले और लघु व्यवसाय की मंत्री हैं.