उत्तर प्रदेश के झांसी के रामेश्वरम संस्थान की ओर से एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी का चयन रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए किया गया है. उन्हें हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ट और महत्वपूर्ण योगदान के लिए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
प्रतिष्ठित पत्रकार और समाजसेवी स्वर्गीय रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की स्मृति में यह पुरस्कार दिया जाता है. रामेश्वर संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुधांशु त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए निर्णायक समिति ने अनुराग द्वारी का चयन किया है.
त्रिपाठी ने कहा है कि, अनुराग द्वारी ने सरकारी योजनाओं की असफलता और लाभ से वंचित हकदारों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग की. इन्हीं रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.