पीयूष गोयल का US टैरिफ टेरर को लेकर भारतीय इंडस्‍ट्रीज को मंत्र - कॉन्फिडेंट रहें, साहसी बनें

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एनडीटीवी प्रॉफिट कॉन्क्लेव में बोलते हुए भारतीय कंपनियों से साहसी, आत्मविश्वासी और मौजूदा स्थिति को कारोबार बढ़ाने के लिहाज से सुनहरे अवसर के रूप में देखने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा स्थिति कारोबार बढ़ाने के लिहाज से सुनहरा अवसर है.
नई दिल्‍ली:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के विभिन्‍न निर्णयों के बाद छिड़े टैरिफ वॉर और उससे पैदा होने वाली वैश्विक अनिश्चितताओं के भारत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की आशंकाओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खारिज कर‍ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन डीसी में ट्रंप से मुलाकात के कुछ दिनों बाद अब गोयल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच विश्वसनीय साझेदारों का रिश्ता है, जो समय के साथ और बेहतर होगा. साथ ही उन्‍होंने भारतीय इंडस्‍ट्रीज को साहसी और आत्‍मविश्‍वासी बने रहने का मंत्र भी दिया है. 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एनडीटीवी प्रॉफिट कॉन्क्लेव में बोलते हुए भारतीय कंपनियों को साहसी और आत्‍मविश्‍वासी होने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि मौजूदा स्थिति को कारोबार बढ़ाने के लिहाज से सुनहरे अवसर के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने कहा, "जो आज घबरा रहे हैं उन्हें कल पछताना होगा."

पीएम मोदी के ट्रंप से मजबूत रिश्‍ते: गोयल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़े देश के पहले उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में से थे, जिन्हें नए ट्रंप प्रशासन के महज 20 दिनों में ही व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया. उनके राष्‍ट्रपति ट्रंप से भी मजबूत रिश्‍ते हैं और यह संबंध बेहतर हुआ है.

पीएम मोदी और ट्रंप दोनों के राष्‍ट्रवादी दृष्टिकोण की ओर इशारा करते हुए गोयल ने प्रधानमंत्री के "MAGA+MIGA= MEGA" फॉर्मूले को दोहराया, जिसे उन्होंने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बताया था. साथ ही कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति जब मेकिंग अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) के बारे में बात करते हैं और जब पीएम मोदी विकसित भारत के बारे में बात करते हैं, तो एक तरह से वह मेकिंग इंडिया ग्रेट अगेन (MIGA) के बारे में बात करते हैं और इसीलिए उन्होंने इसे समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बताया. MAGA + MIGA एक मेगा साझेदारी के बराबर है." 

अमेरिका को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं: गोयल

उन्‍होंने कहा कि हमारी चिंता नॉन-मार्केट इकोनॉमीज हैं, जहां पर हमारे उत्‍पादों को बेचने में दिक्कत होती है, अमेरिका को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों देशों के बीच का संबंध दो शक्तिशाली लोकतंत्रों के आधार पर दो भरोसेमंद साझेदारों के बीच का है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 20- 25 सालों में हमारे पास बड़े पैमाने पर मौके होंगे और हमारी प्रति व्‍यक्ति आय 20 हजार डॉलर से ज्‍यादा हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हमारी जीडीपी 20-25 सालों में 35 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article