NDTV BMC Power Play Live Updates: महाराष्ट्र में इस समय 29 महापालिकाओं के चुनावी रण का बिगुल बज चुका है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई महापालिका चुनाव की हो रही है. एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर सत्ता किसकी होगी? इस पर सबकी नज़रें टिकी हैं. इसी चुनावी माहौल पर रोशनी डालने के लिए NDTV ने आज एक विशेष कार्यक्रम ‘NDTV BMC Power Play' का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में न सिर्फ राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा हो रही है बल्कि मुंबई के विकास, मुंबईकरों की अपेक्षाओं और शहर के सामने मौजूद बुनियादी ढांचे की चुनौतियों पर भी बात की जा रही है. इस खास शो में महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.
NDTV BMC Power Play Live Updates:
महायुति की ढाई साल की सत्ता साझेदारी पर बोले मंत्री आशीष शेलार
महायुति की ढाई साल की सत्ता-साझाकरण योजना के बारे में बात करते हुए मंत्री आशीष शेलार ने कहा, "उस समय मैं अध्यक्ष था. आज मैं चुनाव प्रभारी हूं. देवेंद्र जी तब मुख्यमंत्री थे और आज भी मुख्यमंत्री हैं. ढाई साल की योजना सच नहीं थी. उद्धव ठाकरे का अहंकार बढ़ गया था. उस चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी 125 सीटों से गिरकर 84 पर आ गई थी. लेकिन अपने अहंकार के कारण वे बोलने को तैयार नहीं थे. एकनाथ शिंदे और मिलिंद नार्वेकर ने उनकी ओर से बात की. हम राज्य सरकार में साथ थे. इसके लिए भाजपा और देवेंद्र जी ने उदारता दिखाई। उस समय यह तय हुआ था कि महापौर उनकी पार्टी से होगा. हमने उस वादे को पूरा किया."
ठाणे में शिवसेना तो मुंबई में बीजेपी को ज्यादा सीटें, ऐसा कोई समझौता नहींः आशीष शेलार
महाराष्ट्र निकाय चुनाव पर एनडीटीवी के पावर प्ले में आशीष शेलार ने कहा कि एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में शिवसेना को ज्यादा सीटें और मुंबई में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने जैसा कोई समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को पहले अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने बार-बार अपना रुख बदला है... जिससे अंततः उन्हें ही नुकसान होगा...
नितेश राणे बोले- हमारा मेयर बनते बांग्लादेशी और रोहिंग्या को वापस भेजेंगे
नितेश राणे ने आगे कहा कि मुंबई की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या आबादी बढ़ाने की साजिश रची जा रही है. यही हमारा एजेंडा है. 15 जनवरी को हमारे मेयर के पदभार ग्रहण करते ही और 16 जनवरी से हम उन सभी को वापस भेज देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमें राष्ट्रवादी मुस्लिम से कोई समस्या नहीं है, जो वंदे मातरम् बोलता है और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करता है, लेकिन जो जिहाद करने के लिए यहां आए हैं, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे.
मुंबई का विकास मुंबई के लोगों के लिए होना चाहिए: नितेश राणे
NDTV पावर प्ले में महाराष्ट्र के मत्स्य विकास मंत्री नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा, "मुंबई का विकास मुंबई के लोगों के लिए होना चाहिए. लेकिन मुंबई के कुछ हिस्सों में हालात ऐसे हैं कि ऐसा लगता है जैसे हम कराची या पाकिस्तान में हैं. बालासाहेब की विचारधारा का पालन करने वाले एकनाथ शिंदे ही सच्चे उत्तराधिकारी हैं. जो लोग खुद को सच्चे उत्तराधिकारी मानते हैं, वे हिंदुत्व की बात तक नहीं करना चाहते. वे हिंदुत्व का मजाक उड़ाते हैं. महाकुंभ का मजाक उड़ाने वाले भी वही लोग हैं."
मुंबई नगर निगम तटीय सड़क का निर्माण करेगाः राहुल शेवाले
NDTV पावर प्ले में शिवसेना के शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि तटीय सड़क की योजना 1970 से चली आ रही है. कई वर्षों तक मुंबई नगर निगम और राज्य सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की. अगर समुद्र में खोदी गई मिट्टी का इस्तेमाल भूमि सुधार के लिए किया जाए, तो तटीय सड़क की लागत कम हो जाएगी. हमने तय किया है कि मुंबई नगर निगम तटीय सड़क का निर्माण करेगा. अगर यह लगभग 15-20 हजार करोड़ रुपये की परियोजना है, तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार से वित्तीय सहायता लेनी होगी. विश्व बैंक या निजी बैंकों से भी वित्तीय सहायता प्राप्त करनी होगी,”
शरद पवार की पार्टी के साथ गंठबंधन की बिल्कुल भी इच्छा नहींः प्रफुल पटेल
आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर, महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है. कई स्थानों पर इन गठबंधनों के उम्मीदवार सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच, पार्टियों के भीतर के विवाद भी सामने आ गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने एनडीटीवी सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार की पार्टी के साथ गठबंधन करने की उनकी बिल्कुल भी इच्छा नहीं है.
अवैध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए AI टूल तैयार कर रही सरकार...CM फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनडीटीवी के विशेष कार्यक्रम ‘पावर प्ले’ में खुलासा किया कि राज्य सरकार एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल विकसित कर रही है, जो अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान करेगा. यह टूल आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से बनाया जा रहा है और फिलहाल 60% सटीकता के साथ काम कर रहा है. फडणवीस ने कहा कि अगले चार महीनों में इसकी सटीकता 100% तक पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि मुंबई में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी प्रवासी फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे.
बीएमसी चुनाव में महायुति ही जीतेगी...सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महायुती में सभी दलों के लिए पर्याप्त जगह है और गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. फडणवीस ने स्पष्ट किया कि अगर छोटे-बड़े दल शामिल होना चाहें तो उनके लिए भी जगह बनाई जाएगी. उन्होंने एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर उठे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि वे अपने करीबियों से मिलने जाते हैं, लेकिन इसे नाराजगी के संकेत के रूप में पेश किया जाता है. फडणवीस ने दावा किया कि इस चुनाव में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और किसी अन्य दल की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधुओं से कितना खतरा? सीएम फडणवीस ने दे दिया जवाब
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कहा कि विधानसभा से अच्छा परिणाम हमें यकीनन बीएमसी चुनाव में मिलेगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय वोटर कुछ असमंजस में था. लेकिन अब वो बिल्कुल असमंजस में नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि किसके साथ रहना है. इसलिए मैं कह रहा हूं कि विधानसभा से अच्छे परिणाम नगर पालिका चुनाव में देखने को मिलेंगे.
पब्लिसिटी के लिए गैर मराठियों पर हमला...महाराष्ट्र CM फडणवीस
महाराष्ट्र में पिछले दिनों हिंदी ने बोलने पर कई लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई. इन घटनाओं पर लंबे अरसे से राजनीति होती आ रही है. एनडीटीवी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य में गैर मराठियों पर हमला महज पब्लिसिटी पाने के लिए किए जा रहे हैं.
मुंबई के विकास पर क्या कुछ बोले सीएम फडणवीस, वीडियो में देखिए
कैसे संवर रही है मुंबई की तस्वीर? सीएम फडणवीस ने बता दी विकास की हर बात
एनडीटीवी के साथ बातचीत में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने राज्य और राजधानी मुंबई के विकास की रूपरेखा रखीं. इस दौरान सीएम ने बताया कि देश की राजधानी में किस तरह से विकास के काम किए जा रहे हैं. भविष्य की क्या योजनाएं और क्या बड़े बदलाव मुंबई की तस्वीर को एकदम बदलकर रख देंगे.
भाजपा नैतिकता की बातें न करे... संजय राउत का तीखा हमला
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पार्टी को नैतिकता की बातें करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के खुले दरवाजों से गुंडे और भ्रष्टाचारी अंदर आए हैं, जिन्हें बाहर करना होगा. राउत ने कहा कि अंदर जो ‘शाला’ शुरू हुई है, उसे बंद करना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे का पक्ष ऐसे व्यक्ति को सौंप दिया, जिसका कोई राजनीतिक आधार नहीं था. इसी तरह शरद पवार के रहते उनका पक्ष अजित पवार को दिया गया. राउत ने कहा कि अमित शाह के रहते भाजपा का अस्तित्व है, लेकिन उनके बाद लोग उन्हें लात मारेंगे.
मुंबई में मेयर हमारा ही होगा...शिवसेना यूबीटी खेमे के संजय राउत
एनडीटीवी पावर प्ले में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कई तीखे बयान दिए. उन्होंने कहा कि अमित ठाकरे के बयान का वह समर्थन नहीं करते और आगे ऐसी बयानबाजी नहीं होगी क्योंकि नई गठबंधन सरकार बनी है. राउत ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “आज भी हम मुंबई को मिनटों में बंद कर सकते हैं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या यह धमकी है, तो उन्होंने जवाब दिया, “इसे धमकी ही समझिए, हम कर सकते हैं.” राउत ने आगे कहा कि दुश्मनी की राजनीति देश को तोड़ देगी, इसलिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को समझौता करना होगा और जल्द ही कई चीजें बदलेंगी. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में उनकी जीत तय है और मेयर उनकी पार्टी का ही होगा.
29 महानगरपालिकाओं के चुनाव से 2029 की राजनीति का आगाज़
पूनम महाजन ने कहा कि 209 में जो हुआ और जिस तरह जनता देख रही थी, वह वैसा नहीं रहा, यह जनता को समझ में आ गया. किसने किसके लिए काम किया, यह भी लोगों को स्पष्ट हो गया. 2024 में भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी और महायुति को वोट देकर भरोसा जताया. बाला साहेब के विचारों से जुड़े लोग 2019 में कहां गए, यह सवाल उठता है. अजित पवार के साथ गठबंधन सिर्फ विकास के लिए है. पार्टी बढ़ती है तो हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता है, इसलिए कई बार गठबंधन नहीं हो पाते. हम विकास के लिए सभी को साथ लेने की कोशिश कर रहे हैं. पूनम महाजन के अनुसार, आने वाले 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 2029 की राजनीति की दिशा तय करने वाले होंगे.
ठाकरे भाइयों की अस्तित्व की लड़ाई, बीजेपी की विकास की लड़ाई: पूनम महाजन
एनडीटीवी के ‘बीएमसी पावरप्ले’ कार्यक्रम में बीजेपी नेता पूनम महाजन ने ठाकरे परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “यह ठाकरे भाइयों की अस्तित्व की लड़ाई है, उनके राजनीतिक अस्तित्व और अगली पीढ़ी के अस्तित्व की लड़ाई है जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास की लड़ाई लड़ रही है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास महाराष्ट्र का रोडमैप एकदम साफ है. मुंबई यहीं रहेगी, महाराष्ट्र की राजधानी यहीं रहेगी. लेकिन सवाल यह है कि आप कहां जाएंगे?”
जो लोग महाराष्ट्र की इंडस्ट्रीज़ को गुजरात जाने देते हैं, वे महाराष्ट्र के गद्दार हैं: सुषमा अंधारे
सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र की अस्मिता और उद्योगों के पलायन पर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के युवाओं को ड्रग्स के जाल में फंसने से बचाने के लिए लड़ने वाले नवाब मलिक हमारे लिए मराठी हैं, लेकिन ड्रग माफिया को बचाने वाले महाराष्ट्र के गद्दार हैं. मराठी मानुष वही है जो मराठी अस्मिता का सम्मान करे. जो महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात जाने दे रहे हैं, वे महाराष्ट्र के गद्दार हैं.”
बीएमसी चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने क्या कहा
बीएमसी चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष के ‘मराठी मानूष’ नैरेटिव का जवाब देते हुए कहा कि मुंबई के लोग बड़े दिल वाले हैं और यहां कोई बाहरी नहीं है. एनडीटीवी के ‘पावर प्ले’ कार्यक्रम में उन्होंने ठाकरे भाइयों के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो”, गोयल ने स्पष्ट किया कि बीजेपी का ब्रांड सिर्फ विकास है.














