NDTV OPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता?

NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के किसी अन्‍य चेहरे को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री बनते हुए देखने के इच्‍छुक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली/जयपुर:

क्‍या अशोक गहलोत एक बार फिर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं या बीजेपी इस बार सत्‍ता हासिल करने में कामयाब रहेगी? राजस्‍थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) होने हैं. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) दावा कर रहे हैं कि वह एक बार फिर सत्‍ता में वापसी करेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी राजस्‍थान में जीत का परचम लहराने की पुरजोर कोशिश कर रही है. राजस्‍थान के मतदाताओं का मूड भांपने के लिए  NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (NDTV Opinion Poll) किया है. इस ओपिनियन पोल में देश के सबसे बड़े राज्‍य का चुनावी माहौल परखने की कोशिश की गई है और सर्वेक्षण के रुझान हैरान करने वाले हैं. 

Add image caption here

Add image caption here

इस बार किसे CM बनाएगी जनता?
राजस्‍थान की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में किसे मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहती है? ये सवाल बेहद मायने रखता है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी का मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार काफी हद तक चुनाव अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ता है. NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के किसी अन्‍य चेहरे को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री बनते हुए देखने के इच्‍छुक हैं. वहीं, सचिन पायलट की बात करें, तो सिर्फ 9 प्रतिशत लोग उन्‍हें मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
राजस्‍थान में 8 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस के गहलोत और पायलट के अलावा किसी अन्‍य कांग्रेसी नेता को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत को 6 फीसदी और अन्य को 5% लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.      

  
बीजेपी से सीएम चेहरा कौन?
राजस्‍थान में बीजेपी सत्‍ता हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि राजस्‍थान में बीजेपी का मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार कौन है? बीजेपी से सीएम चेहरा कौन? इस सवाल के जवाब में NDTV के ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, वसुंधरा राजे को 27% लोग बीजेपी से मुख्‍यमंत्री चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, बाबा बालक नाथ को 13%, गजेंद्र सिंह शेखावत को 6%  और सीपी जोशी को 3 प्रतिशत लोग बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस से सीएम चेहरा कौन?
राजस्‍थान में कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, राजस्‍थान में झगड़ा कांग्रेस के सीएम चेहरा को लेकर ही है. अशोक गहलोत के अलावा सचिन पायलट भी राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री पद का दावेदारी करते रहे हैं. NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, अशोक गहलोत को 39% लोग कांग्रेस के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. वहीं, सचिन पायलट को  20% लोग, गोविंद सिंह डोटासरा को 3% लोग और डॉ. सीपी जोशी को 3% लोग कांग्रेस से सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं.   

Advertisement
Latest and Breaking News on NDTV

43% लोग गहलोत सरकार के काम से पूरी तरह संतुष्ट
NDTV के ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, अशोक गहलोत सरकार के काम से 43% लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वहीं, 28% लोग गहलोत सरकार के काम से कुछ हद तक संतुष्‍ट हैं. कुल मिलाकर 71 प्रतिशत लोग गहलोत सरकार से असंतुष्‍ट नहीं हैं. सिर्फ 10%  लोग कुछ हद तक असंतुष्ट हैं, और सिर्फ 14% पूरी तरह असंतुष्ट हैं. हालांकि, आंकड़ें कुछ भी कहें, लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कह पाना बेहद मुश्किल है.

Advertisement
Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे सूबे की 30 सीटों पर 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया. इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
 

NDTV Opinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ... क्या चाहती है राजस्थान की जनता?

NDTV OPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

NDTV OPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट

NDTV Opinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral