महाराष्ट्र की आवाम की नई आवाज, NDTV का मराठी चैनल हुआ लॉन्च

'NDTV मराठी' लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,"किसी भी चैनल के लिए बैलेंस रखना बेहद जरूरी है. चैनल को एजेंडा नहीं चलाना चाहिए. जितना ज्यादा ओरिजनल कंटेंट देना चाहिए,"

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एनडीटीवी की गौरवशाली परंपरा में एक और कड़ी जुड़ गई है. आज 'NDTV मराठी' चैनल लॉन्च (NDTV Marathi Launch) हो गया है. ये महाराष्ट्र की नई आवाज और यहां की खबरों का नया गढ़ होगा. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी चैनल के लिए बैलेंस रखना बेहद जरूरी है. चैनल को एजेंडा नहीं चलाना चाहिए. जितना ज्यादा ओरिजनल कंटेंट दे सकते हैं, उसे देना चाहिए. खास बात यह है कि महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर 'एनडीटीवी मराठी' लॉन्च हुआ है. 

देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद टेलीविजन न्यूज ग्रुप न्यू डेल्ही टेलीविजन (New Delhi Television) यानी NDTV ने आज अपना मराठी चैनल लॉन्च किया है.' इसकी टैगलाइन नए महाराष्ट्र की नई आवाज' रखी गई है.  NDTV मराठी को मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीप जलाकर लॉन्च किया. चैनल के लॉन्च के मौके पर अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी और NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया भी मंच पर मौजूद रहे. 

महाराष्ट्र की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए देखें 'NDTV मराठी'

आज के समय में डिजिटल कंटेंट को ज्यादातर लोग देख रहे हैं और आने वाले समय में भी डिजिटल कंटेंट को ज्यादातर लोग देखेंगे, इसीलिए NDTV मराठी चैनल टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा. इसे वेब एडिशन 'http://marathi.ndtv.com' भी धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया है. marathi.ndtv.com पर आप हर छोटी-बड़ी खबर को पढ़ और देख सकेंगे. बता दें कि NDTV ग्रुप के डिजिटल ट्रैफिक में पिछली तिमाही में 39% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Advertisement

खबरों की दुनिया में NDTV की मजबूत पकड़

खबरों की दुनिया में NDTV ग्रुप तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है और लोगों तक पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले ही NDTV राजस्थान, NDTV मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया गया था. ग्रुप ने NDTV Profit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी री-लॉन्च किया है. NDTV मराठी के लॉन्च के साथ ही ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या 2 से बढ़कर अब 6 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह