1 month ago
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में भाजपा के राज्य स्तरीय अधिवेशन में कहा कि महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को 2024 के चुनाव में उनकी जगह दिखा दी. साथ ही कहा कि मूल राकांपा और शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता. महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को नकार दिया. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से ‘इंडिया' गठबंधन का आत्मविश्वास टूटा है. हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जीतेंगे. 

31 बांग्‍लादेशी गिरफ्तार  

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आतंकवाद विरोधी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि वे फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर भारतीय पहचान के रूप में काम कर रहे थे.  कोयंबटूर की आतंकवाद विरोधी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिरुपुर जिले के कपड़े के कारखानों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी युवक रह रहे हैं और काम कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसपी बद्री नारायणन और एडीएसपी आनंदकुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने पल्लादम के पास अरुलपुरम और सेंथूरन जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. 

अभ‍ि‍यान के दौरान, पुलिस को पता चला कि 28 बांग्लादेशी युवक फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके एक निजी कपड़े की कंपनी में काम कर रहे थे. इसके अलावा, पुलिस ने वीरपंडी और नल्लूर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में क्रमश: दो और एक बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया. 

मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर

उधर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं.

Jan 12, 2025 22:16 (IST)

होटल ध्वस्त करने के मामले में अभिनेता वेंकटेश, राणा, उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती, उनके भतीजे और अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दग्गुबाती परिवार से पट्टे पर लिये गए भूखंड पर एक व्यवसायी द्वारा संचालित होटल को ध्वस्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. स्थानीय अदालत के निर्देश के बाद 11 जनवरी को फिल्मनगर थाने में वेंकटेश, राणा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक साजिश, मकान में जबरन घुसने और अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. 

Jan 12, 2025 21:16 (IST)

भाजपा की तीसरी लिस्‍ट जारी, मोहन सिंह बिष्‍ट भी बने उम्‍मीदवार

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में सिर्फ एक नाम हैं. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट को मुस्‍तफाबाद से टिकट दिया है. बिष्‍ट करावल नगर से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उनकी जगह कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है. 

Jan 12, 2025 20:23 (IST)

छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में दो पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक आईईडी ब्‍लास्‍ट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह दोनों पुलिसकर्मी कुटरू थाने में तैनात थे. घायलों को बीजापुर जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही हालत खतरे से बाहर है. 

Jan 12, 2025 20:21 (IST)

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी कल दाखिल करेंगी नामांकन

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी सोमवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उन्‍होंने बताया कि कालका जी मंदिर में प्रार्थना के बाद गिरी नगर स्थित गुरुद्वारे से नामांकन रैली शुरू होगी. 

Jan 12, 2025 18:49 (IST)

दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्‍तर पर सुधार, ग्रैप-3 की पाबंदियां हटी

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में GRAP 3 प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई है. इससे प्रदूषण का स्‍तर कम हुआ है.  

Jan 12, 2025 18:46 (IST)

दिल्‍ली: द्वारका में टैक्‍सी लूट मामले में तीन गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस ने एक व्‍यक्ति की टैक्‍सी लूटने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर यशोभूमि के नजदीक इस डकैती को अंजाम दिया गया था. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के शिकायतकर्ता रोहित ने पुलिस को बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने उसे रोका और जबरन उसकी टैक्सी ले ली. 

Advertisement
Jan 12, 2025 17:46 (IST)

यूपी : बुलंदशहर में लहसुन का कैंटर लूटने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने लहसुन से भरे ट्रक की लूट का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  जांच में पता चला कि ड्राइवर ने ही अपने कर्ज को चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र में सात जनवरी को लहसुन से भरे एक कैंटर की लूट हुई थी. इसके लिए थाना अरनिया और एसओजी की टीम लगी थी. कैंटर का पूरा माल बरामद हो गया है. 

Jan 12, 2025 17:21 (IST)

महाराष्‍ट्र में भाजपा की जीत से इंडिया गठबंधन का आत्‍मविश्‍वास टूटा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में भाजपा के राज्य स्तरीय अधिवेशन में कहा कि महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को 2024 के चुनाव में उनकी जगह दिखा दी. साथ ही कहा कि मूल राकांपा और शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता. महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को नकार दिया. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से ‘इंडिया’ गठबंधन का आत्मविश्वास टूटा है. हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जीतेंगे. 

Advertisement
Jan 12, 2025 16:40 (IST)

पांच हजार युवा नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. उन्होंने कहा कि लगभग पांच हजार युवा नक्सलवाद के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और उनमें से कई को रोजगार भी मिला है. अहिल्यानगर जिले के शिरडी में भाजपा के राज्य स्तरीय अधिवेशन में उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष में गढ़चिरौली महाराष्ट्र में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला जिला बन जायेगा. 

Jan 12, 2025 16:39 (IST)

गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता ले फैसला : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हर हाल में चुनाव जीतेगी, लेकिन अगर गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश की गई तो उनके कार्यकर्ता उस समय जो फैसला ले सकते हैं, वह लें, इस बात को मन में रखें. सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में विवेकानंद की जयंती पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव पर सरकार को घेरा और कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में गन प्वाइंट पर गड़बड़ी की गई तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा, उस समय जो फैसला ले सकते हैं, लें. भाजपा ने अपने विभागों के लूटने वाले मंत्रियों को वहां ड्यूटी पर लगाया है. 

Advertisement
Jan 12, 2025 16:03 (IST)

मुंबई की किशोरी इरा जाधव ने अंडर-19 महिला 50 ओवर के मैच में 346 रन बनाकर इतिहास रचा

मुंबई की 14 वर्षीय इरा जाधव ने 157 गेंदों पर 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 346 रन बनाकर महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करके इतिहास रच दिया. रविवार को अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर मेघालय के खिलाफ़ खेलते हुए इरा जाधव ने 220.38 की स्ट्राइक रेट से गेंद को हिट किया. जाधव ने किसी भारतीय द्वारा अंडर-19 में सर्वोच्च स्कोर बनाने का स्मृति मंधाना का आयु-समूह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया क्योंकि वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी भी सीमित ओवर के टूर्नामेंट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय (पुरुष या महिला) बन गईं. 

Jan 12, 2025 13:18 (IST)

कोयंबटूर में सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों मृतक कोयंबटूर जिले के किनाठुकदावु के पास सिंगैयान पुथुर गांव के निवासी हैं.

मृतक तीनों दोस्तों की पहचान प्रभु (33), वीरमणि (33) और करुप्पासामी (29) के रूप में हुई है. तीनों बीती रात निजी काम के बाद पोल्लाची-कोयंबटूर मार्ग पर बाइक से घर लौट रहे थे.

वीरमणि बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. वे आधी रात में कदारुथन मेदु नामक स्थान के पास एक मोड़ पर तेज गति से पूर्व से पश्चिम की ओर जा रहे थे, तभी उनका वाहन पर से नियंत्रण खो गया. उनकी बाइक सड़क के बाईं तरफ एक ताड़ के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने तीनों को बचाया और एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है.

Advertisement
Jan 12, 2025 09:37 (IST)

ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट ग्राम दुजाना रोड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी.  त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना की गई.

Jan 12, 2025 07:47 (IST)

लॉस एंजेलिस में आग से 11 लोगों की मौत

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया गया है और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो गया है. ऐसे में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है.

Jan 12, 2025 05:36 (IST)

केरल में नाबालिग से दुष्कर्म के सात और आरोपी गिरफ्तार

केरल में एक दलित लड़की से विभिन्न स्थानों पर कथित रूप से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एक एथलीट है. पुलिस ने बताया कि अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Jan 12, 2025 05:34 (IST)

गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आगामी गणतंत्र दिवस और ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के दो समूहों की मौजूदगी की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा बल ‘पूरी सतर्कता’बरत रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Jan 12, 2025 05:16 (IST)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में नर्मदा चौक पर 'मां नर्मदा' प्रतिमा का अनावरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया.

Jan 12, 2025 05:14 (IST)

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

Featured Video Of The Day
Jaya Bachchan Rajya Sabha Speech: इतना मार मत मारिए कि...संसद में क्यों गुस्साईं जया बच्चन?
Topics mentioned in this article