इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि नयी दिल्ली द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद, सुबियांतो के भारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है.
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट ग्राम दुजाना रोड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी. त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना की गई.
लॉस एंजेलिस में आग से 11 लोगों की मौत
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया गया है और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो गया है. ऐसे में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है.
केरल में नाबालिग से दुष्कर्म के सात और आरोपी गिरफ्तार
केरल में एक दलित लड़की से विभिन्न स्थानों पर कथित रूप से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एक एथलीट है. पुलिस ने बताया कि अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आगामी गणतंत्र दिवस और ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के दो समूहों की मौजूदगी की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा बल ‘पूरी सतर्कता’बरत रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में नर्मदा चौक पर 'मां नर्मदा' प्रतिमा का अनावरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी.