NDTV इलेक्शन कार्निवल : हैदराबाद में चतुष्कोणीय मुकाबला, कांग्रेस-BJP के सामने BRS-AIMIM की चुनौती

पिछले कुछ महीने में तेलंगाना का राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है. विधानसभा चुनाव के वक्त ये समझा जाता था कि बीआरएस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन नतीजे आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी और उसने सरकार बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हैदराबाद:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दो फेज की वोटिंग हो चुकी है. 7 मई यानी मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव है. इसको लेकर सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में एनडीटीवी अपने खास कार्यक्रम 'NDTV इलेक्शन कार्निवल' (NDTV Election Carnival) के साथ कई राज्यों से होते हुए सोमवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचा. चुनाव के मद्देनजर ये 'कार्निवल' जनता का मूड भांपने और माहौल को समझने को लेकर दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक का 6100 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है. हैदराबाद को AIMIM का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है.

हैदराबाद को मिनी इंडिया के तौर पर देखा जाता है. निजाम के इस शहर को तीन अलग भागों के जरिए भी समझा जा सकता है. एक तो ओल्ड हैदराबाद है, एक शहर का नया हिस्सा हाइटेक सिटी और एक हैदराबाद का ट्विन कहा जाने वाला सिकंदराबाद का इलाका.

पिछले कुछ महीने में तेलंगाना का राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है. विधानसभा चुनाव के वक्त ये समझा जाता था कि बीआरएस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन नतीजे आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी और सरकार बनाई. कांग्रेस के अलावा बीजेपी की भी इस बार बेहतर नतीजे की संभावना देखी जा रही है.

चुनावी चर्चा के दौरान AIMIM की प्रवक्ता सईदा फलक ने कहा कि पिछले 40 साल की तरह इस बार भी हैदराबाद में हम ही जीत हासिल करेंगे, कहीं कोई टक्कर में नहीं है. बीजेपी उम्मीदवार की चर्चा और जीत की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी माधवी लता को प्रमोट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है, खूब चुनाव प्रचार हो रहा है, लेकिन 4 जून के नतीजे के दिन जीत हमारी ही होगी. 

Advertisement

इस बार बदलाव चाहती है हैदराबाद की जनता- बीजेपी
'कार्निवल' में शामिल बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि पिछले 40 साल से हैदराबाद में एक ही पार्टी जीतती रही है, लेकिन विकास सिर्फ उसी पार्टी और परिवार का हो रहा है, शहर का कोई विकास नहीं हुआ है, लेकिन इस बार बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता सभी लोगों से मिल रही हैं, उनका समर्थन मांग रही हैं और ऐसे में जीत भी उन्हीं की होगी.

Advertisement

बीआरएस के प्रवक्ता रवुला श्रीधर ने कहा कि हैदराबाद से हमारी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, पिछली बार भी हमारे प्रत्याशी लड़ाए थे, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी को जीत मिली थी, और ये जीत जनता के समर्थन से मिलती है, ऐसे में विपक्षी पार्टी की ये कहना कि किसी का राज चल रहा है ये ठीक नहीं है, हां हमारी पार्टी के संबंध एआईएमआईएम से अच्छे हैं और हमने कभी इस बात से इनकार भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार तेलंगाना में थी और हम केंद्र से विकास के लिए मदद मांगते थे तो वो मदद नहीं करते थे, ऐसे में बीजेपी यहां किस हक से वोट मांग रही है.

Advertisement
कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बार तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी. विधानसभा चुमाव में जीत के बाद हमने जिस तरह से काम किया है वो यहां की जनता देख रही है. कांग्रेस महंगाई, रोजगार, भेदभाव, महिला सम्मान, मणिपुर का मुद्दा और सामाजिक सदभाव जैसे मुद्दों के लिए लड़ रही है. राहुल गांधी की यात्रा देश भर में नफरत खत्म कर मोहब्बत को बढ़ाने के लिए था.
'NDTV इलेक्शन कार्निवल' 34 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगा 

'NDTV इलेक्शन कार्निवल' 34 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 प्रमुख शहरों से होते हुए 6000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा. एनडीटीवी नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है. एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल एक ट्रैवलिंग स्टूडियो है, जो नई दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के 34 शहरों से होकर गुजरेगा.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article