आधी आबादी की राय- मोदी राज में हुआ विकास, महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर जताई चिंता

सरकार के काम की समीक्षा करने वालों में से सबसे ज़्यादा 38 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले 3-4 साल के दौरान सभी का विकास हुआ है, जबकि यह मानने वाले 36 फीसदी हैं कि सिर्फ अमीर लोगों का विकास हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

55 फीसदी लोग मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से नाखुश नहीं हैं.

नई दिल्ली:

केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार, यानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के 9 साल लगभग पूरे हो गए हैं, और विपक्षी दल गाहे-बगाहे सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि विकास के नाम पर पुरानी योजनाओं को ही नए नाम से लागू करती रही है, लेकिन देश की जनता का आधे से ज़्यादा हिस्सा, यानी 55 फीसदी मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से नाखुश नहीं हैं. NDTV द्वारा CSDS के साथ मिलकर किए गए सर्वे में शामिल लोगों में से 47 फीसदी को मोदी सरकार के विकास कार्य अच्छे लगे, और 8 फीसदी को औसत. 40 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के विकास कार्यों को 'बुरा' करार दिया, और 5 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब देने से इंकार दिया.

38 फीसदी भारतीयों की राय-सबका हुआ विकास 
इस सर्वे का एक रोचक पहलू यह रहा कि इन सब समस्याओं पर सरकार के काम की समीक्षा करने वालों में से सबसे ज़्यादा 38 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले 3-4 साल के दौरान सभी का विकास हुआ है, जबकि यह मानने वाले 36 फीसदी हैं कि सिर्फ अमीर लोगों का विकास हुआ. 18 फीसदी लोगों का कहना था कि समूचे देश में किसी का भी विकास नहीं हो पाया है, और आठ फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब ही नहीं दिया.


कई मुद्दों पर जनता नहीं है खुश
इस सर्वे के दौरान अलग-अलग मुद्दों से निपटने को लेकर मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा भी जनता ने की, और बताया कि महंगाई ऐसा मुद्दा है, जिससे देश की लगभग समूची आबादी प्रभावित होती है, और इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से 57 प्रतिशत लोग नाखुश हैं. 33 प्रतिशत लोगों के हिसाब से सरकार का काम 'अच्छा' रहा, और सात फीसदी लोगों को सरकार का काम 'औसत' दर्जे का लगता है. 3 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर कोई भी विचार व्यक्त करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

बेरोज़गारी है सबसे बड़ी समस्या
भ्रष्टाचार को बड़ी समस्या मानने वाले पांच फीसदी लोगों के मुकाबले 29 फीसदी भारतीयों को बेरोज़गारी इस वक्त देश की सबसे बड़ी समस्या लगती है, और 22 फीसदी लोग गरीबी को सबसे बड़ी समस्या मानते हैं. 24 फीसदी हिन्दुस्तानी ऐसे हैं, जिन्हें छोटी-मोटी अन्य समस्याएं देश के विकास में सबसे बड़ा व्यवधान महसूस होती हैं.

Advertisement

कैसे हुआ सर्वे
NDTV और लोकनीति - सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज़ (CSDS) ने यह सर्वे भारत के 19 राज्यों के 71 संसदीय क्षेत्रों में किया, जिसके तहत कुल 7,000 से ज़्यादा लोगों से विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब किए गए. 10 से 19 मई, 2023 के बीच किए गए इस सर्वे में शिरकत करने वालों में समाज के सभी वर्गों के रैन्डमली चुने गए लोग शामिल रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

NDTV-CSDS सर्वे: हर तीसरा शख्स बोला- 4 साल में बेहतर हुई आर्थिक स्थिति, 22% मानते हैं, खराब हुई माली हालत

Advertisement

NDTV-CSDS सर्वे : PM Narendra Modi ही आज भी हैं पहली पसंद, BJP का वोट शेयर भी कायम

NDTV-CSDS सर्वे : ED-CBI पर बंटी हुई राय, 37% लोगों ने माना- कानून के मुताबिक काम कर रही एजेंसियां

NDTV-CSDS सर्वे : मोदी सरकार के काम से 55% हिन्दुस्तानी नाराज़ नहीं, 47% ने कहा- हुआ है विकास

NDTV-CSDS सर्वे : PM के तौर पर मोदी पहली पसंद, राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन PM मोदी से कोसों दूर