- बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनडीटीवी पावर प्ले में राजनीति के दिग्गजों ने अपनी रणनीति और विचार खुलकर रखे.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 160 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया.
- जनसुराज के प्रशांत किशोर ने चुनाव के पहले और बाद में किसी से भी गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया.
बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनडीटीवी पावर प्ले में राजनीति के दिग्गजों ने अपनी रणनीति और विचार खुलकर रखे. इस मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जनसुराज के प्रशांत किशोर, बीजेपी के सम्राट चौधरी, मनोज तिवारी, पप्पू यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े नाम शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 160 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया तो जनसुराज के प्रशांत किशोर ने चुनाव के पहले और बाद में किसी से भी गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया. आइए देखते हैं एनडीटीवी पावरप्ले के 10 वीडियो.
एनडीटीवी पावर प्ले में प्रशांत किशोर से पूछा गया कि अगर आप किंगमेकर की स्थिति में रहे तो कहीं जाएंगे या नहीं. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिल्कुल नहीं जाएंगे. उन्होंने साफ किया कि वह चुनाव से पहले और बाद में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
Bihar Elections 2025: PK ने लिखित वादा किया- 'न चुनाव से पहले गठबंधन, न चुनाव बाद'
NDTV PowerPlay के मंच पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, तेजस्वी के सवालों पर बिफर गए. उन्होंने मंच पर साफ कहा कि तेजस्वी यादव विरासत में दो बार डिप्टी सीएम बन गए हैं. वहीं, उन्होंने आरजेडी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि वह राहुल गांधी और कांग्रेस और महागठबंधन के मुद्दों पर चुनाव प्रचार करते हैं. उन्होंने कहा, "बिहार में राहुल गांधी के ही मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा है.
VIDEO: जंगल राज, Nitish Kumar और Tejashwi Yadav पर सवाल, भड़क उठे Pappu Yadav
एनडीटीवी पावर प्ले में अमित शाह ने बिहार के मोकामा में दुलारचंद की हत्या को लेकर कहा कि जो हुआ है वो ठीक नहीं हुआ है. सम्राट चौधरी ने आज इस पर बोला है. पुलिस ने काम किया है और चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या आज हत्या करने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है? पहले राजनीतिक संरक्षण मिलता था. सीएम के साले के घर में बैठकर फिरौती का धंधा होता था.
Mokama में Dularchand Yadav की हत्या को लेकर NDTV Powerplay क्या में क्या बोले Amit Shah?














