उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ के नामांकन में मौजूद थे PM, कांग्रेस का 'कटाक्ष', BJP का पलटवार

नामांकन दाखिल करने के बाद धनखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

भारत के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आगामी 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया.

नामांकन का जो वीडियो सामने आया है, उसे ट्वीट कर कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो को रिट्वीट करते हुए पूछा, " कैंडिडेट कौन है?"

हालांकि, कांग्रेस के इस हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी नेता तजिंदर सिंह पाल बग्गा ने एक पुरानी फोटो, जिसमें सोनिया गांधी भी उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन के वक्त दिख रही हैं, को ट्वीट करते हुए वही सवाल किया है.

नामांकन दाखिल करने के बाद धनखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा. एक किसान परिवार से आने वाले मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को ऐतिहासिक मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.''

नामांकन दाखिल करने के समय जनता दल (यूनाईटेड) के राजीव रंजन सिंह, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अनुप्रिया पटेल और रामदास आठवले भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले धनखड़ ने उनका समर्थन कर रहे विभिन्न दलों के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक भी की. प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में मौजूद थे. उनके अलावा बीजू जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे.

विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
--
 मध्य प्रदेश : झाबुआ में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, दूर-दूर तक पड़े दिखे पुर्जे, कई ट्रेनें प्रभावित
-- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने भी संसद परिसर में डाला वोट

Topics mentioned in this article