गपगोलों पर न जाएं, ठोक बजाकर बनाऊंगा मंत्री... संसद से ही मोदी का साफ संदेश

पीएम मोदी (PM Modi On Ministers) ने कहा कि आजकल टेक्नोलॉजी ऐसी हो गई है कि कोई भी मेरे ही सिग्नेचर वाली लिस्ट बाहर निकाल सकता है कि ये-ये लोग मंत्री बन गए. इसीलिए सभी सांसद इस तरह के षड्यंत्र से बच कर रहें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवनिर्वाचित सांसदो को पीएम मोदी की सलाह.
नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से ही सभी के जहन में एक ही बात चल रही है कि मंत्री पद किस-किस की झोली में आएगा. इसे लेकर लगातार अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं. अलग-अलग लोगों के नाम मंत्री की रेस में बताए जा रहे हैं. एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी सांसदों से अपील करते हुए कहा कि किसी के भी बहकावे में न आएं. ऐसे ही कोई आपको फोन करके कह दे कि आप मंत्री बनने जा रहे हैं तो उस पर यकीन न करें. पहले ये चेक करें कि फोन करने वाला अथॉरिटी है भी या नहीं. मंत्री किसको बनाया जाए ये उनकी अनुभवी टीम तय करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि उनको ये समझ नहीं आता कि आखिर ये गपगोले लाते कहां से हैं.

ये भी पढे़ं-NDA की बैठक में चिराग पासवान ने छुए पैर, मोदी ने प्यार से गले लगा लिया

मंत्री पद पर फर्जी खबरों से रहें सावधान 

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल किसी के भी खाते में कुछ ही डालकर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 सालों में  ऐसा मौका नहीं मिला है, इसीलिए शायद उबाल ज्यादा है. उन्होंने अपने सांसदों को इस तरह के लोगों से बचकर रहने की सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि आजकल टेक्नोलॉजी ऐसी हो गई है कि कोई भी उनके सिग्नेचर वाली लिस्ट बाहर निकाल सकता है कि ये-ये लोग मंत्री बन गए. पीएम मोदी ने सांसदों को आगाह करते हुए कहा कि हो सकता है कि कोई मेरे ही नाम से डिपार्टमेंट भी बांट दे, इसलिए इसमें न फंसें. 

मंत्री किसे बनाया जाए-हमारी टीम तय करेगी

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल कई लोग सरकार बनाने में लगे हैं. ये लोग मंत्री पद, पद और व्यवस्था बांट रहे हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस झांसे में न आएं. क्यों मोदी को जानने वाले जानते हैं कि कि ये सारी कोशिशें बेकार हैं. पीएम ने इंडिया एलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस चुनाव में फेक न्यूज में एक्सपर्ट हो गए हैं. वह मंत्री पद बांटने को लेकर गलत खबर फैलाने का काम कर सकते हैं. इसीलिए सभी लोग इस तरह की अफवाहों से दूर रहें. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सासंदों को संदेश देते हुए कहा कि मंत्री पद के चुनाव के लिए उनके पास अनुभवी टीम है. ये उनको भी सही सलाह देगी और ये टीम मिलकर सही फैसला लेगी. 

Advertisement

ये भी पढे़ं-कैसी होगी PM मोदी की नई टीम, कौन-कौन बनेगा मंत्री? जानें अंदर की खबर क्या है

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें